NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
फेक्ट चेक :  प्रधानमंत्री का लाल क़िले से किया गया 5 करोड़ सेनेटरी पैड का दावा सही नहीं है
पीएम मोदी साफ-साफ नहीं बताया कि ये आंकड़ा किस समयावधि का है। उन्होंने कहा “पिछले कुछ समय में”, पड़ताल से बचने के लिये इस तरह का धुंधलका वो जान-बूझकर छोड़ते हैं। दूसरी बात उन्होंने कही कि “एक रुपये में”। तो हम इन दोनों बातों को ही आधार बना लेते हैं और इस दावे की जांच-पड़ताल करते हैं।  
राज कुमार
17 Aug 2020
प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल क़िले की प्राचीर से अनेक दावे और घोषणाएं की हैं। अपने भाषण में उन्होंने ग़रीब बहन-बेटियों के स्वास्थ्य की भी चिंता ज़ाहिर की और अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा-

“ग़रीब बहन-बेटियों के स्वास्थ्य की भी चिंता ये सरकार लगातार कर रही है। हमने जन औषधि केंद्र के ऊपर एक रुपये में सेनेटरी पैड पहुंचाने के लिए एक बहुत बड़ा काम किया है। 6 हज़ार जन औषधि केंद्रों में पिछले कुछ थोड़े से समय में करीब पांच करोड़ से ज्यादा सेनेटरी पैड हमारी इन ग़रीब महिलाओं तक पहुंच चुके हैं। ”

प्रधानमंत्री द्वारा लाल क़िले से जो दावा किया गया है उसकी थोड़ी पड़ताल करते हैं और उसके संदर्भ पर बात करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पांच करोड़ सेनेटरी पैड की बिक्री हुई है। उन्होंने साफ-साफ नहीं बताया कि ये आंकड़ा किस समयावधि का है। उन्होंने कहा “पिछले कुछ समय में”, पड़ताल से बचने के लिये इस तरह का धुंधलका वो जान-बूझकर छोड़ते हैं। दूसरी बात उन्होंने कही कि “एक रुपये में”। तो हम इन दोनों बातों को ही आधार बना लेते हैं और इस दावे की जांच-पड़ताल करते हैं।

जांच-पड़ताल

गौरतलब है कि सुविधा सेनेटरी नैपकिन की शुरुआत 4 जून 2018 को गई थी और इसके क्रियान्वन की जिम्मेदारी बीपीपीआई (ब्यूरो ऑफ फार्मा पीसीयू ऑफ इंडिया) को सौंपी गई थी। उस वक्त प्रति पैड कीमत ढाई रुपये थी। “सुविधा सेनेटरी पैड” की कीमत एक रुपया, 27 अगस्त 2019 को की गई थी। ज्यादा जानकारी के लिए केमिकल एंड फर्टिलाइज़र मंत्री मनमसुख मांडवीय का ये ट्वीट देखिये।

#WomenEmpowerment isn't about just featuring successful women, it is about focusing on health, hygiene & comfort of women across the country. Proud to launch #Suvidha now at just ₹1/pad. This will ensure hygienic periods to crores of my sisters and mothers. #SuvidhaHuaSasta pic.twitter.com/HmqEKO1UyD

— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 27, 2019

तो हम मान लेते हैं कि प्रधानमंत्री 27 अगस्त 2019 के बाद का आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं। क्योंकि एक रुपया प्रति सेनेटरी पैड की कीमत 27 अगस्त 2019 को ही की गई थी। अब एक बार नज़र डालते हैं बीपीपीआई की वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट पर। जिसमें बताया गया है कि 27 अगस्त 2019 के बाद से कुल 60 लाख 25 हज़ार सेनेटरी पैड की बिक्री हुई है। रिपोर्ट आप इस लिंक पर देख सकते हैं। पेज नंबर 35 पर आपको ये जानकारी मिल जाएगी।

एक बार के लिए फिर भी मान लेते हैं कि ये रिपोर्ट 31 मार्च तक की हो सकती है। तो आप पीआईबी की ये प्रेस विज्ञप्ति देखिये। प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो के अनुसार ये विज्ञप्ति केमिकल और फर्टिलाइज़र मंत्रालय ने जारी की है। इस विज्ञप्ति के अनुसार 10 जून 2020 तक कुल 3.43 करोड़ सेनेटरी पैड की बिक्री हुई है।

 image

तो अब सवाल ये उठता है कि बाक़ी के करीब डेढ़ करोड़ नैपकिन क्या प्रधानमंत्री ने खुद अपनी तरफ से जोड़ दिये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि सेनेटरी पैड की कीमत एक रुपया है। जबकि सच्चाई ये है कि प्रति पैड एक रुपया कीमत है। सेनेटरी पैड के एक पैकेट में चार पैड होते हैं और इस पैक की कीमत चार रुपये है। चूंकि सेनेटरी पैड पैक में बिकते हैं, खुले नहीं। तो कीमत एक रुपया बताना सही होते हुए भी भ्रामक जानकारी है। सेनेटरी नेपकिन के इन पैक की कीमत 4 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है। इन सेनेटरी पैड की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये बीपीपीआई की वेबसाइट पर देखिये।

image

घोषणा का संदर्भ और देशकाल

ये समझना भी ज़रूरी है कि जब प्रधानमंत्री लाल क़िले की प्राचीर से महिलाओं के स्वास्थ्य बारे एक भ्रामक आंकड़ा और जानकारी देते हुए अपनी पीठ थपथपाते हैं उस वक्त देश में माहवारी के दौरान महिलाओं की स्थिति क्या है। महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एनडीटीवी का एक विशेष अभियान है। जिसके तहत इस विषय पर खास कवरेज़ की जाती है। इस बारे एनडीटीवी की इस रिपोर्ट पर नज़र डालिये जिसमें बताया गया है कि भारत में सिर्फ 12 प्रतिशत महिलाओं तक ही नेपकिन की पहुंच है।

image

अगर थोड़ा पीछे जाएंगे तो देखेंगे कि जो प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर दावे कर रहा है, उसी की सरकार ने 2017 में सेनेटरी नेपकिन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया था। जिसका देश भर में महिलाओं ने कड़ा विरोध किया था।

मामला हाइकोर्ट तक पहुंच गया था। हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि सरकार नेपकिन से जीएसटी हटाने की स्थिति में है या नहीं? केंद्र सरकार ने जवाब दिया था कि रॉ मैटेरियल आयात करना पड़ता है और कुछ अन्य व्यवहारिक दिक्कतें है जिसकी वजह से जीएसटी हटाना संभव नहीं है।

गौरतलब है कि सिंदूर, बिंदी, पूजा सामग्री, कंडोम आदि को टैक्स मुक्त रखा गया था। उसी समय सेनेटरी नेपकिन को जीएसटी मुक्त करने के लिये “लहू का लगान” नाम से एक अभियान भी चला था। पीटिशन डाली गई थी। हस्ताक्षर अभियान चले थे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, सांसद सुष्मिता देव, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और अन्य अनेक लोगों ने नेपकिन से जीएसटी हटाने के लिए आवाज़ उठाई थी। व्यापक विरोध के फलस्वरुप सरकार को सेनेटरी नेपकिन से जीएसटी हटाना पड़ा था। ग़रीब महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता के प्रधानमंत्री के दावे को इस रोशनी में भी देखना चाहिये।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

fact check
Narendra modi
74th Independence Day
Red Fort
5 crore sanitary pads
BPPI
Bureau of Pharma PCU of India
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • भाषा
    महाराष्ट्र : एएसआई ने औरंगज़ेब के मक़बरे को पांच दिन के लिए बंद किया
    19 May 2022
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाना चाहिए, ताकि लोग वहां न जाएं। इसके बाद, औरंगाबाद के…
  • मो. इमरान खान
    बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’
    19 May 2022
    रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुत्ववादी भीड़ की हरकतों से पता चलता है कि उन्होंने मुसलमानों को निस्सहाय महसूस कराने, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और उन्हें हिंसक होकर बदला लेने के लिए उकसाने की…
  • वी. श्रीधर
    भारत का गेहूं संकट
    19 May 2022
    गेहूं निर्यात पर मोदी सरकार के ढुलमुल रवैये से सरकार के भीतर संवादहीनता का पता चलता है। किसानों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने की ज़िद के कारण गेहूं की सार्वजनिक ख़रीद विफल हो गई है।
  • एम. के. भद्रकुमार
    खाड़ी में पुरानी रणनीतियों की ओर लौट रहा बाइडन प्रशासन
    19 May 2022
    संयुक्त अरब अमीरात में प्रोटोकॉल की ज़रूरत से परे जाकर हैरिस के प्रतिनिधिमंडल में ऑस्टिन और बर्न्स की मौजूदगी पर मास्को की नज़र होगी। ये लोग रूस को "नापसंद" किये जाने और विश्व मंच पर इसे कमज़ोर किये…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी 
    19 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 29 हज़ार 563 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License