NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
फेक्ट चेकः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी का फोटो बिहार का बताकर किया चुनाव प्रचार
जांच के दौरान पाया गया कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के ट्वीट में जो फोटो इस्तेमाल किया गया है वो बिहार का नहीं है। इससे पहले डिप्टी सीएम सुशील मोदी ऐसे ही कई भ्रामक दावे और तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं।
राज कुमार
16 Oct 2020
fact check

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडे ने 15 अक्टूबर को एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा “स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार के सभी 40 हज़ार गांवों में शौचालय का निर्माण कर बिहार हो रहा खुले में शौच मुक्त...” साथ ही लिखा है बिहार के विकास हेतु प्रतिबद्ध एनडीए सरकार। इस लिंक पर क्लिक करके आप ट्वीट देख सकते हैं। यानी ये चुनाव प्रचार का हिस्सा है। ट्वीट में एक फोटो भी इस्तेमाल किया गया है। क्या ये फोटो सचमुच बिहार का है? आइये पड़ताल शुरू करते हैं।

बढ़ती रहेगी तरक्की की रफ्तार, बिहार के सम्पूर्ण विकास हेतु प्रतिबद्ध एनडीए सरकार ..

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार के सभी 40 हजार गांवों में शौचालय का निर्माण कर बिहार हो रहा खुले में शौच से मुक्त .. pic.twitter.com/qYUzL3Skdd

— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) October 15, 2020

जांच-पड़ताल

जब इस फोटो के बारे में खोजबीन की गई तो हमें ये इंटरनेट पर कई जगह मिला और हम जल्द ही ओरिज़िनल फोटो तक पहुंच गये जिसे ट्वीट किए गये ग्राफिक में इस्तेमाल किया गया है।

image

अगर आप शौचालय के पास लिखी जानकारी को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उस पर लिखा है “करवाचौथ उपहार...शारदा गौतम w/o वीरभद्र सिंह ग्रा. पं. अमाही।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में करवाचौथ के व्रत के मौके पर एक अभियान चलाया गया था। जिसमें उन पतियों को सार्वजनिक तौर सम्मानित किया जाना था जो अपनी पत्नी को करवाचौथ पर शौचालय भेंट करेंगे। ये फोटो उसी अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के बारे में आप “Swachh Bharat Agra” अकाउंट का 7 अक्टूबर 2017 का ये ट्वीट देख सकते हैं।

Happy करवाचौथ !!! दीजिये अपनी पत्नी को शौचालय का उपहार और बने #Number1Pati #KarvaChauth #Agra #SwachhBharatMission #mycleanindia @timesofindia @htTweets @ndtv @DDNational @mander_ravindra @paramiyer_ pic.twitter.com/J8Q3GqhWux

— Swachh Bharat Agra (@SwachhAgra) October 7, 2017

स्वच्छ भारत आगरा के ही ट्वीटर हैंडल पर हमें ये फोटो भी मिल गया। आप इस लिंक पर क्लिक करके ये ट्वीट और फोटो देख सकते हैं।

विभद्र सिंह ने अपनी पत्नी सारदा गौतम को #karvachauth के उपलक्ष्य में शौचालय का उपहार दिया जनपद #Agra #SwachhBharat @mander_ravindra @paramiyer_ #MyCleanIndia #ODF #SuccessStory जनपद में लगभग 5000+ शौचालय करवाचौथ पर बनाये गए pic.twitter.com/O1mATGiuXL

— Swachh Bharat Agra (@SwachhAgra) October 14, 2017

इसके अलावा हमने ग्राम पंचायत अमाही के ग्राम सचिव विजेंद्र से फोन पर बात की और उनको वाट्सअप के ज़रिये ये फोटो भेजा। उनसे पूछा कि क्या ये फोटो आपके ही गांव का है। तो ग्राम सचिव विजेंद्र ने पुष्टि की कि फोटो उन्हीं के गांव का है और वीरभद्र और उसकी पत्नी का है। वो वीरभद्र को बहुत अच्छे से जानते हैं।

निष्कर्ष

जांच के दौरान पाया गया कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के ट्वीट में जो फोटो इस्तेमाल किया गया है वो बिहार का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के एक गांव अमाही का है। क्योंकि उत्तर प्रदेश को फोटो को बिहार के संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है इसलिये ये ट्वीट भ्रामक है।

इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेक: बीजेपी की तरफ़ से प्रचार समस्तीपुर का, फोटो सिंगापुर का

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के मौसम में इस तरह के भ्रामक या ग़लत सूचनाओं और दावों की इस कदर भरमार है, कि उन्हें चेक करना भी मुश्किल है। हमने इससे पहले भी डिप्टी सीएम सुशील मोदी के हवाले से किए गए ऐसे ही कई भ्रामक दावों और पोस्ट का खुलासा किया था।

इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेक: बिहार में अपराध में गिरावट और आदर्श कानून व्यवस्था के बारे में बीजेपी के दावे की पड़ताल

इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेकः क्या सचमुच बिहार पहला राज्य है जो वेटनरी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है?

EkLhb0mVcAEP1D1.jpg

ऐसे ही लगातार फेक्ट चेक के बाद अब नेताओं ने अपने प्रचार और दावों के साथ कुछ जगह पर प्रतीकात्मक तस्वीर भी लिखना शुरू किया है। लेकिन सरकार और सत्तारूढ़ दलों के लिए ये किसी भी तौर पर सही नहीं है क्योंकि आप कहीं और की तस्वीर लगाकर अपने राज्य के विकास के दावे नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर तो इस समय अपुष्ट और भ्रामक दावों के साथ कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं जो बिहार तो छोड़िए भारत तक की नहीं हैं।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

fact check
Bihar Elections 2020
Election Campaign
mangal pandey
twitter
fake news
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • bharat ek mauj
    न्यूज़क्लिक टीम
    भारत एक मौज: क्यों नहीं हैं भारत के लोग Happy?
    28 Mar 2022
    'भारत एक मौज' के आज के एपिसोड में संजय Happiness Report पर चर्चा करेंगे के आखिर क्यों भारत का नंबर खुश रहने वाले देशों में आखिरी 10 देशों में आता है। उसके साथ ही वह फिल्म 'The Kashmir Files ' पर भी…
  • विजय विनीत
    पूर्वांचल में ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बीच सड़कों पर उतरे मज़दूर
    28 Mar 2022
    मोदी सरकार लगातार मेहनतकश तबके पर हमला कर रही है। ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती इसका ताजा उदाहरण है। इस कटौती से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सर्वाधिक नुकसान होगा। इससे पहले सरकार ने 44 श्रम कानूनों…
  • एपी
    रूस-यूक्रेन अपडेट:जेलेंस्की के तेवर नरम, बातचीत में ‘विलंब किए बिना’ शांति की बात
    28 Mar 2022
    रूस लंबे समय से मांग कर रहा है कि यूक्रेन पश्चिम के नाटो गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद छोड़ दे क्योंकि मॉस्को इसे अपने लिए खतरा मानता है।
  • मुकुंद झा
    देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में दिखा व्यापक असर
    28 Mar 2022
    सुबह से ही मज़दूर नेताओं और यूनियनों ने औद्योगिक क्षेत्र में जाकर मज़दूरों से काम का बहिष्कार करने की अपील की और उसके बाद मज़दूरों ने एकत्रित होकर औद्योगिक क्षेत्रों में रैली भी की। 
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    माले का 11वां राज्य सम्मेलन संपन्न, महिलाओं-नौजवानों और अल्पसंख्यकों को तरजीह
    28 Mar 2022
    "इस सम्मेलन में महिला प्रतिनिधियों ने जिस बेबाक तरीक़े से अपनी बातें रखीं, वह सम्मेलन के लिए अच्छा संकेत है।"
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License