पिछले हफ्ते पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शुरू हुई किसान-मज़दूर पदयात्रा आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी दिवस पर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन स्थलों पर पहुँचींI
पिछले हफ्ते पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शुरू हुई किसान-मज़दूर पदयात्रा आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी दिवस पर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन स्थलों पर पहुँचींI ये यात्राएं 18 मार्च से AIKS, CITU और AIAWU के नेतृत्व में शुरू हुई थी। हरियाणा के हांसी और जींद , पंजाब खटखड़ कलां गांव जो भगत सिंह का पुश्तैनी गांव है, और उत्तर प्रदेश के मथुरा से शुरू हुईं ये यात्राएँ कई गाँव, कस्बों और शहरों से गुज़रीं तथा तीन कृषि क़ानूनों व लेबर कोड्स के जन-विरोधी स्वरुप के बारे में लोगों को बताया। कैसी रही इनकी यात्रा और किसान आंदोलन में क्या है इनकी भूमिका? देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
VIDEO