NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कृषि
भारत
राजनीति
केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान
एक साल से अधिक तक 3 विवादित कृषि कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन करने के बाद, किसान एक बार फिर सड़को पर उतरे और 'विश्वासघात दिवस' मनाया। 
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
31 Jan 2022
farmers

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी को देश भर में किसानों ने "विश्वासघात दिवस" मनाया और जिला और तहसील स्तर पर बड़े रोष प्रदर्शन आयोजित किए। मोर्चे से जुड़े सभी किसान संगठनों ने इसमें भागीदारी की है। किसान संगठनों ने दावा किया कि यह कार्यक्रम देश के कम से कम 500 जिलों में आयोजित किया गया है। जिसमें बड़ी सभाएं और जुलूस शामिल थे, जहां प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टरों और आयुक्तों को ज्ञापन सौंपा।

याद रहे कि किसानों के साथ हुए धोखे का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 जनवरी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था। इन प्रदर्शनों में केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा।

मोर्चे ने कहा कि सरकार का किसान विरोधी रुख इस बात से जाहिर हो जाता है कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी भारत सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है। आंदोलन के दौरान हुए केस को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए मोर्चे ने देशभर में किसानों से आह्वान किया था  कि वह "विश्वासघात दिवस" के माध्यम से सरकार तक अपना रोष पहुंचाएं।

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि आंदोलन के दिल्ली सीमाओं से आधिकारिक रूप से खत्म होने के 50 दिन बाद भी सरकार ने अपने वादे पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। 

हरियाणा के रोहतक में ऐसे ही एक बड़े जुलूस का नेतृत्व करते हुए, अखिल भारतीय किसान सभा के वित्तीय सचिव कृष्ण प्रसाद ने न्यूज़क्लिक को बताया कि केंद्र ने वादों के बारे में मोर्चा से कोई बैक चैनल संवाद भी शुरू नहीं किया। “हमें उम्मीद थी कि कृषि मंत्रालय के सचिव नरेश अग्रवाल वादों के बारे में कुछ भी कहेंगे लेकिन वह पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। यह किसानों के प्रति इस सरकार के रवैये के बारे में बताता है। मुद्दों के समाधान में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।"

आंदोलन में महिलाओं को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली राज्य में महिला आंदोलन की अनुभवी कार्यकर्ता जगमती सांगवान ने कहा कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को हर बार दर्द होता है जब वे आरोपी मंत्री को राज्य की शक्तियों का उपयोग करके स्वतंत्र रूप से घूमते हुए देखते हैं।

एसकेएम ने कहा है कि अजय मिश्रा उस साजिश का मास्टरमाइंड था जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार को जीप के नीचे कुचल दिया गया था। विशेष जांच दल ने अपनी जांच में पाया कि अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा घटना स्थल पर मौजूद था और वह हत्याकांड में जानबूझकर भागीदार था।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, सांगवान ने कहा, "इस सरकार के बारे में उल्लेखनीय बात यह है कि आपको लोगों को हमारे मुद्दों के बारे में याद दिलाने के लिए हर बार उन्हें संगठित करने की आवश्यकता है। हम पहले उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए बैठकें और आंदोलन करते हैं, फिर उनकी प्रतिबद्धता के लिए मजबूर करने के लिए फिर से धरना देते हैं और अंत में उन्हें अपने वादों पर काम करने के लिए कहते हैं। इसमें कुछ नया नहीं है लेकिन हम लंबी दौड़ की तैयारी भी कर रहे हैं। कृपया याद रखें कि इस सरकार द्वारा सभी के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है। किसानों की तरह आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से 2018 में किए गए वादों को पूरा करने का वादा किया गया था। खट्टर सरकार ने जब अपने वादों पर अमल नहीं किया, तो उन्होंने अपना आंदोलन शुरू कर दिया।
खुले में सर्द मौसम का डटकर मुकाबला करने के लिए अब उनके आंदोलन को एक महीने से अधिक समय हो गया है।”

जब उनसे वादों को पूरा करने में देरी के कारण का पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह केवल अहंकार का मामला नहीं है, बल्कि स्पष्ट रूप से कॉर्पोरेट का दबाव है जो इस सरकार को वादों पर काम नहीं करने से रोक रहा है। वार्ता की मेज पर आंदोलनकारी किसानों से पीएम कभी नहीं मिले। वे एकतरफा कानून लाए और उन्हें एकतरफा वापस ले लिया गया। जब आप बात नहीं करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि आप अहंकारी हैं और आपके इरादे गलत हैं।"

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद जिला प्रशासन द्वारा विशेष नुकसान के आकलन के लिए दबाव बनाने आए किसानों ने बड़ी संख्या में आंदोलन में हिस्सा लिया। पकस्म से आए प्रेम सिंह राणा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं और अगर किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला तो वे बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा, 'यहां कई सीमांत किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, जिससे उन्हें पीएम फसल बीमा योजना के तहत कोई मुआवजा नहीं मिल सकता है। हमें इस सीजन में किसी आय की उम्मीद नहीं है। हम जीवित रह सकते हैं क्योंकि हमारे पास पिछले सीजन के कुछ अनाज हैं लेकिन अन्य खर्चों को पूरा करना अब मुश्किल है। हम अपने बच्चों की स्कूल फीस कैसे देंगे? हम जल्द ही भूखे मरेंगे!"

इसी तरह के बड़े विरोध हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर, अंबाला और जींद में देखे गए। पड़ोसी पंजाब ने भी राज्य भर में  विधानसभा चुनाव के बीच में प्रदर्शनकारियों ने मानसा, मोगा, पटियाला, भटिंडा, जगराओं, लुधियाना में जुलूस निकाला और पुतले जलाए। भारतीय किसान यूनियन डकौंडा के सचिव जगमोहन सिंह ने न्यूज़क्लिक को बताया कि किसान अपने घरों को लौट गए क्योंकि उन्हें न्याय के बारे में केंद्र पर भरोसा था लेकिन यह नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, 'हम इसे विश्वासघात कहते हैं क्योंकि न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार ने किसानों को मामले वापस लेने की जानकारी दी। केंद्र ने पुष्टि की थी कि वह रेलवे सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को वापस ले लेगा। यह कार्रवाई नहीं की। पंजाब में कोई भी किसान राज्य सरकार द्वारा दर्ज मामलों की स्थिति नहीं जानता है। इसके अलावा, संघर्ष एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए था क्योंकि यह जीवन और मृत्यु का मामला है। फिर कार्रवाई नहीं की। अगर यही स्थिति रही तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे!

एसकेएम राजस्थान के अमरा राम ने न्यूज़क्लिक को बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 22 जिलों में विरोध सफलतापूर्वक मनाया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान अपनी पीड़ा व्यक्त करने के संघर्ष में शामिल हुए। न्यूज़क्लिक से फोन पर बात करते हुए, उन्होंने कहा कि असंतोष न केवल वादों पर विश्वासघात के कारण गहरा होता है, बल्कि उस कुप्रबंधन के कारण भी होता है जिसके माध्यम से उन्हें यूरिया और डीएपी उर्वरक जैसी बुनियादी वस्तुओं के लिए दिनों तक कतार में खड़ा होना पड़ता है। उन्होंने कहा, लोग गुस्से में हैं क्योंकि उन्हें वह नहीं मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं। यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं होने के कारण मोदी सरकार ने सालों तक पीठ थपथपाई। अब, हम उन दिनों की ओर लौट रहे हैं, जो हमने दस साल पहले देखे थे, जब हमें भारी कमी का सामना करना पड़ा था। मुझे अब भी याद है कि सीकर में हमारी एक उर्वरक फैक्ट्री थी जो स्थानीय खपत के लिए उर्वरक का उत्पादन करती थी। सरकार ने स्थानीय उत्पादन पर आयात को प्राथमिकता दी और अपने कारखानों को बंद कर दिया। जिसका अब हम फल भोग रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन की खबरें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और केरल से भी आ रही हैं। मोर्चा के सदस्यों द्वारा भारत के राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र द्वारा पत्र में वादा किया गया था: “किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए जाएंगे। मामले को वापस लेने की सहमति उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार की ओर से दी गई है।… भारत सरकार के संबंधित विभागों और एजेंसियों द्वारा दिल्ली सहित सभी केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदर्शनकारियों और समर्थकों के खिलाफ दर्ज सभी आंदोलन संबंधी मामलों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने पर सहमति व्यक्त की गई है।” हकीकत यह है कि केंद्र सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल सरकार ने आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आश्वासन दिया। इन मामलों में किसानों को लगातार कोर्ट से समन मिल रहे हैं। केवल हरियाणा सरकार ने कुछ कागजी कार्रवाई की है और मामले को वापस लेने के कुछ आदेश जारी किए हैं। लेकिन फिर भी यह काम अधूरा है और किसानों को तलब किया जा रहा है.”

सरकार का वादा थाः एमएसपी पर खुद माननीय प्रधानमंत्री और बाद में माननीय कृषि मंत्री ने कमेटी बनाने की घोषणा की है. ...समिति का एक अधिदेश यह होगा कि देश के किसानों को एमएसपी कैसे मिले। हकीकत यह है कि सरकार ने इस मुद्दे पर न तो समिति के गठन की घोषणा की है और न ही समिति के स्वरूप और उसके अधिदेश के बारे में कोई जानकारी दी है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोर्चा के ख़त्म होने के बाद से सरकार न केवल वादों से मुकर रही है, बल्कि केंद्र सरकार अपने किसान विरोधी एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है. ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत से डेयरी किसानों के अस्तित्व को खतरा है। जैविक विविधता अधिनियम 2002 में संशोधन किसानों के धन की जैव चोरी का निमंत्रण है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने यह स्पष्ट किया है कि "मिशन उत्तर प्रदेश" जारी रहेगा, जिसके जरिए इस किसान विरोधी सत्ता को सबक सिखाया जाएगा। इसके तहत अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त और गिरफ्तार ना करने, केंद्र सरकार द्वारा किसानों से विश्वासघात और उत्तर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता से भारतीय जनता पार्टी को सजा देने का आह्वान किया जाएगा। इस मिशन को कार्य रूप देने के लिए 3 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मिशन के नए दौर की शुरुआत होगी। इसके तहत एसकेएम के सभी संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में साहित्य वितरण, प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोशल मीडिया और सार्वजनिक सभा के माध्यम से भाजपा को सजा देने का संदेश पहुँचाया जाएगा।

SKM
AIKS
MSP
Day of Betrayal
Kisan Movements
Farmers' Protests
Modi government
Haryana
punjab
BJP

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

लुधियाना: PRTC के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • श्याम मीरा सिंह
    यूक्रेन में फंसे बच्चों के नाम पर PM कर रहे चुनावी प्रचार, वरुण गांधी बोले- हर आपदा में ‘अवसर’ नहीं खोजना चाहिए
    28 Feb 2022
    एक तरफ़ प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में यूक्रेन में फंसे कुछ सौ बच्चों को रेस्क्यू करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। दूसरी तरफ़ यूक्रेन में अभी हज़ारों बच्चे फंसे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे…
  • karnataka
    शुभम शर्मा
    हिजाब को गलत क्यों मानते हैं हिंदुत्व और पितृसत्ता? 
    28 Feb 2022
    यह विडम्बना ही है कि हिजाब का विरोध हिंदुत्ववादी ताकतों की ओर से होता है, जो खुद हर तरह की सामाजिक रूढ़ियों और संकीर्णता से चिपकी रहती हैं।
  • Chiraigaon
    विजय विनीत
    बनारस की जंग—चिरईगांव का रंज : चुनाव में कहां गुम हो गया किसानों-बाग़बानों की आय दोगुना करने का भाजपाई एजेंडा!
    28 Feb 2022
    उत्तर प्रदेश के बनारस में चिरईगांव के बाग़बानों का जो रंज पांच दशक पहले था, वही आज भी है। सिर्फ चुनाव के समय ही इनका हाल-चाल लेने नेता आते हैं या फिर आम-अमरूद से लकदक बगीचों में फल खाने। आमदनी दोगुना…
  • pop and putin
    एम. के. भद्रकुमार
    पोप, पुतिन और संकटग्रस्त यूक्रेन
    28 Feb 2022
    भू-राजनीति को लेकर फ़्रांसिस की दिलचस्पी, रूसी विदेश नीति के प्रति उनकी सहानुभूति और पश्चिम की उनकी आलोचना को देखते हुए रूसी दूतावास का उनका यह दौरा एक ग़ैरमामूली प्रतीक बन जाता है।
  • MANIPUR
    शशि शेखर
    मुद्दा: महिला सशक्तिकरण मॉडल की पोल खोलता मणिपुर विधानसभा चुनाव
    28 Feb 2022
    मणिपुर की महिलाएं अपने परिवार के सामाजिक-आर्थिक शक्ति की धुरी रही हैं। खेती-किसानी से ले कर अन्य आर्थिक गतिविधियों तक में वे अपने परिवार के पुरुष सदस्य से कहीं आगे नज़र आती हैं, लेकिन राजनीति में…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License