किसानों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में जनता सरकार से mislead नहीं हो पा रही है, इसलिए हमें वो आंदोलन में ‘‘असामाजिक तत्व’’ होने की बात कर रही है । दरसअल शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दावा किया कि किसानों की आड़ में कुछ ‘‘असामाजिक तत्व’’ उनके आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। हालाँकि सत्तारूढ़ पार्टी बार - बार इस तरह के दावे कर रही है। इस मुद्दे को लेकर न्यूज़क्लिक ने आंदोलन में भाग ले रहे छात्रों और किसानों से बात की।