किसान आंदोलन ने इस देश के मजदूरों और किसानों को नई हिम्मत दी है। ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले ने न्यूज़क्लिक के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि आंदोलन के कामयाब होने की बुनियादी शर्त यह थी कि यह अपना दायरा समय के साथ बढ़ाता चला गया। हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए लड़ाई बरकरार रहेगी।