फिनिश पेपर वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर हड़ताल में लगभग 9000 श्रमिकों ने हिस्सा लिया (फोटो: पैप न्यूज)
फिनलैंड में पेपर श्रमिकों द्वारा चलायी जा रही दो सप्ताह की लंबी हड़ताल 10 फरवरी यानी सोमवार को उस वक्त समाप्त हो गई जब यूनियनों ने फिनिश फॉरेस्ट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक समझौता किया। इस समझौते के अनुसार इस क्षेत्र के श्रमिकों के वेतन में 25 महीने की अवधि में 3.3% की वृद्धि होगी। इस हड़ताल का आह्वान फिनिश पेपर वर्कर्स यूनियन द्वारा दिया गया था।
पैप न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार भले ही श्रमिक वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर खुश हैं, लेकिन जून के आखिर में मिडसमर स्टॉपेज को कम करने के माध्यम से कारखानों के वार्षिक उत्पादन समय को 24 घंटे तक बढ़ाने का भी समझौता हुआ है।
फिनिश पेपर वर्कर्स यूनियन की चेयरपर्सन पेट्री वन्हला ने दोनों पक्षों के लिए नए समझौते को "थोड़ा क्रीम वाले" एक केक के रूप में बताया।
इस बीच, प्रो यूनियन से जुड़े इस सेक्टर के उच्च पदों पर तैनात कर्माचारियों ने वॉक आउट को जारी रखने का फैसला किया क्योंकि अधिकारी अपने अनुबंधों को लेकर किसी प्रकार का समझौता करने में विफल रहे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जनवरी से शुरू हुई इस हड़ताल में इस सेक्टर के लगभग 9000 श्रमिकों ने हिस्सा लिया है। इस हड़ताल ने फिनलैंड के प्रमुख निर्यातों में से एक लुगदी और पेपर के उत्पादन को रोक दिया है।
साभार : पीपल्स डिस्पैच