NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मुफ़्त बिजली, पानी, पढ़ाई, दवाई के आगे 'नतमस्तक राष्ट्रवाद!'
ये बात शायद ही किसी के गले उतरने वाली होगी कि केवल मुफ़्त बिजली और पानी ही ऐसी सुविधाएं हैं, जिनके सामने भारतीय राष्ट्रवाद की चैंपियन पार्टी का मनोबल टूट जाता है।
राकेश सिंह
17 Jan 2020
Mohalla Clinic

दिल्ली में 8 फरवरी को राज्य विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हौसले बुरी तरह पस्त हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं के चेहरों पर मायूसी की रेखाएं उनकी नाउमीदी को साफ बयान करती हैं। आखिर ऐसा क्या है कि आम आदमी पार्टी के 5 साल के शासन के खिलाफ आम जनता में कोई गुस्सा या नाराजगी अभी तक उभारने में भाजपा या कांग्रेस पूरी तरह विफल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग भी निजी तौर पर साफ स्वीकार करते हैं कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की फिर से वापसी होने जा रही है।

आम आदमी पार्टी की सरकार पर भाजपा केवल एक आरोप बार-बार लगाती रही है कि वह गरीब लोगों में मुफ्तखोरी की आदत को बढ़ावा दे रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्रति महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त की है और हर महीने 20,000 लीटर तक के पानी को मुफ्त गरीबों को देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा कुछ महीने पहले ही दी है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाईफाई देने का आम आदमी का पार्टी का वादा अभी पूरा नहीं हुआ है।

ये बात शायद ही किसी के गले उतरने वाली होगी कि केवल मुफ्त बिजली और पानी ही ऐसी सुविधाएं हैं, जिनके सामने भारतीय राष्ट्रवाद की चैंपियन पार्टी का मनोबल टूट जाता है। इसका साफ अर्थ तो यही है कि दिल्ली जैसे शहर में जहां रोजगार और आमदनी के जरिये बहुत हैं, वहां पर भी लोगों की आर्थिक हैसियत इतनी नहीं है कि वे मुफ्त बिजली और पानी के डेढ़ से दो हजार रुपये महीने की सुविधा को ठुकरा सकें। दिल्ली के नागरिक केवल डेढ़-दो हजार रुपये की मुफ्तखोरी के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवादी विचारों से असहमत होने के लिए तैयार हो जाते हैं। यदि ऐसा है तो भारतीय राष्ट्रवाद बहुत कमजोर नींव पर टिका हुआ है। ऐसी जनता से किसी बड़े त्याग की उम्मीद करना किसी भी राजनीतिक दल के लिए उचित नहीं है।

इस तरह के आरोपों से हटकर अगर विचार करें तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ ऐसे काम किए हैं, जो घनघोर राष्ट्रवाद की आड़ में नव-उदारवादी आर्थिक नीतियों को लागू कर रही भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार जानबूझ कर अनदेखा कर रही है।

दिल्ली में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए जिस तरह से लोगों को ब्लैकमेल और परेशान किया जाता है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। आम मध्यमवर्गीय व्यक्ति को भी अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में दाखिल कराने के लिए कम से कम हजार पापड़ बेलने पड़ते हैं। दिल्ली की राज्य सरकार ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जो प्रयास पिछले 5 साल में किए हैं, उसका विरोध करने के लायक मोटी खाल तैयार करना आसान नही है। केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के बराबर बनाने का जो प्रयास किया वह आज के दौर में धारा के विपरीत चलने जैसा ही है। पूरी दुनिया में शिक्षा के निजीकरण की धारा बह रही है और यह साफ कहा जा रहा है कि शिक्षा हासिल करने के लिए आपको भुगतान करना जरूरी है। इसे एकेडमिक कैपिटलिज्म का नाम दिया जा रहा है। इसे हर तर्क और तरीके से जायज ठहराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा आधार गुणवत्ता को बनाया जाता है।

ऐसे दौर में केजरीवाल सरकार ने सरकारी प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के प्रयास किए हैं। दिल्ली सरकार का शिक्षा बजट शेष राज्य सरकारों के औसत शिक्षा व्यय से काफी अधिक है। पूरे भारत में राज्य सरकारों का औसत शिक्षा व्यय 16% के आसपास है, जबकि केजरीवाल सरकार ने 2019-20 में बजट का 28% शिक्षा को दिया है। सरकारी स्कूलों में भवनों, फर्नीचर, पेयजल और शौचालय की सुविधाओं और प्रयोगशालाओं को बेहतर किया गया है।

1_6.png

स्रोत : http://prsindia.org/hi

इसी तरह दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य पर किया गया 13.8 प्रतिशत का व्यय अन्य राज्य सरकारों के औसत 5.2 प्रतिशत के बजटीय व्यय बहुत अधिक है। केजरीवाल सरकार का दूसरा महत्वपूर्ण काम स्वास्थ्य के क्षेत्र में है। जब दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की योजना बनाई तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया। लेकिन जल्द ही लोगों की समझ में आ गया कि मोहल्ला क्लीनिक कितने उपयोगी हैं। इन मोहल्ला क्लीनिकों के कारण बड़े अस्पतालों पर न केवल दैनिक रोगियों का भार कम हुआ बल्कि आम रोगी भी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों का चक्कर लगाने से काफी हद तक बच गए। अब केवल उन्हीं गंभीर रोगियों को बड़े अस्पतालों में भेजा जाने लगा, जिनको वास्तव में वहां जाने की जरूरत थी।

2_4.png

स्रोत : http://prsindia.org/hi

दिल्ली में सरकार पर सबसे बड़ा आरोप मुफ्त बिजली देने का लगता है। लेकिन ऊर्जा पर दिल्ली सरकार का कुल व्यय 3.3 प्रतिशत है, जबकि अन्य राज्य सरकारों का औसत ऊर्जा व्यय 5.2 प्रतिशत है। इस तरह साफ है कि केजरीवाल सरकार ने केवल मामूली से उपायों के जरिए आम और गरीब जनता को राहत पहुंचाई है। उसके आगे भारतीय जनता पार्टी का हुंकार भरे नारों वाला राष्ट्रवाद फीका पड़ने लगा है।

3_1.png

स्रोत : http://prsindia.org/hi

अगर केवल स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक परिवहन जैसे मूलभूत सुविधाओं वाले क्षेत्रों में दिल्ली सरकार के बजट की तुलना देश के अन्य राज्यों से की जाए तो अंतर साफ नजर आता है। आम आदमी पार्टी सरकार ने 2019-20 के अपने बजट आवंटन में सार्वजनिक परिवहन में 38%, शिक्षा में 35% और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में 25% प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की है। जलापूर्ति, स्वच्छता, आवास और शहरी विकास पर बजट को 10% बढ़ाया गया है।

ऐसा नहीं है कि दूसरे राज्यों में इस तरह की समाज कल्याण की नीतियों को अपनाने की कोशिश नहीं की गई। बिहार सरकार ने जुलाई 2006 में पूर्व विदेश सचिव मुचकुंद दुबे की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था। इस आयोग को सबको समान शिक्षा के लिए एक शिक्षा नीति बनाने का काम सौंपा गया था। प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर अनिल सद् गोपाल को समिति का सदस्य बनाया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट जून 2007 में सरकार को सौंप दी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे लागू नहीं किया। सबको समान शिक्षा देने के लिए जिस राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत थी वो नीतीश कुमार में नहीं थी।

ये बड़ी विडंबना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मुफ्त गैस सिलेंडर, मुफ्त शौचालय और किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की किसान सम्मान निधि देने के काम को कभी भी मुफ्तखोरी का नाम नहीं दिया है। इनको तो वे गरीबों के लिए किए गए जनकल्याणकारी कार्यों के रूप में पेश करते हैं।

प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास जैसे लोग कभी आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हुआ करते थे। वे सभी धीरे-धीरे पार्टी से किनारे हो चुके हैं। अब पार्टी में केवल केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के अलावा कोई बड़ा चेहरा भी नहीं बचा है। जिस तरह से केजरीवाल की छवि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार तय करने के मामले में धूमिल हुई है, उसके बावजूद अगर आप दिल्ली की सत्ता में बड़े बहुमत से लौटती है तो यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Delhi Assembly Election 2020
Arvind Kejriwal
AAP
BJP
modi sarkar
manoj tiwari
AAP Govt
MANISH SISODIA

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग


बाकी खबरें

  • sever
    रवि शंकर दुबे
    यूपी: सफ़ाईकर्मियों की मौत का ज़िम्मेदार कौन? पिछले तीन साल में 54 मौतें
    06 Apr 2022
    आधुनिकता के इस दौर में, सख़्त क़ानून के बावजूद आज भी सीवर सफ़ाई के लिए एक मज़दूर ही सीवर में उतरता है। कई बार इसका ख़ामियाज़ा उसे अपनी मौत से चुकाना पड़ता है।
  • सोनिया यादव
    इतनी औरतों की जान लेने वाला दहेज, नर्सिंग की किताब में फायदेमंद कैसे हो सकता है?
    06 Apr 2022
    हमारे देश में दहेज लेना या देना कानूनन अपराध है, बावजूद इसके दहेज के लिए हिंसा के मामले हमारे देश में कम नहीं हैं। लालच में अंधे लोग कई बार शोषण-उत्पीड़न से आगे बढ़कर लड़की की जान तक ले लेते हैं।
  • पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    06 Apr 2022
    डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद ऑटो चालकों ने दो दिनों की हड़ताल शुरु कर दी है। वे बिहार सरकार से फिलहाल प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।
  • medicine
    ऋचा चिंतन
    दवा के दामों में वृद्धि लोगों को बुरी तरह आहत करेगी – दवा मूल्य निर्धारण एवं उत्पादन नीति को पुनर्निर्देशित करने की आवश्यता है
    06 Apr 2022
    आवश्यक दवाओं के अधिकतम मूल्य में 10.8% की वृद्धि आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालेगी। कार्यकर्ताओं ने इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और सार्वजनिक क्षेत्र के दवा उद्योग को सुदृढ़ बनाने और एक तर्कसंगत मूल्य…
  • wildfire
    स्टुअर्ट ब्राउन
    आईपीसीसी: 2030 तक दुनिया को उत्सर्जन को कम करना होगा
    06 Apr 2022
    संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम जलवायु रिपोर्ट कहती है कि यदि​ ​हम​​ विनाशकारी ग्लोबल वार्मिंग को टालना चाहते हैं, तो हमें स्थायी रूप से कम कार्बन का उत्सर्जन करने वाले ऊर्जा-विकल्पों की तरफ तेजी से बढ़ना…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License