NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
चिटफंड लूट की पूरी कहानी : देश भर में विरोध प्रदर्शन, सांसदों का घेराव
शनिवार को पूरे देश में और राजस्थान के सभी सांसदों के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित निवास स्थान का पीएसीएल सहित सभी चिटफंड पीड़ित "ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन" (AISO) के बैनर तले घेराव किया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
12 Oct 2019
chit fund loot

चिटफंड लूट का नाम तो आप आए दिन सुनते ही रहते होंगे। बार-बार इस तरह की लूट की खबरें आने के बाद भी अब तक इस पर लगाम नहीं लगी है। इस लूट में कइयों की जिंदगी लुट चुकी है। फिर भी स्थिति जस के तस है। 12 अक्टूबर यानी आज पूरे देश में और राजस्थान के सभी सांसदों के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित निवास स्थान का पीएसीएल सहित सभी चिटफंड पीड़ित "ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन" (AISO) के बैनर तले घेराव किया।

 "ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन" (AISO) के कार्यकर्ताओं ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि यह कार्यक्रम सांसदों का घेराव है न कि उनसे अनुनय-विनय और ज्ञापन का। इनके द्वारा लोगों की 3 प्रमुख लोकतांत्रिक मांग रखी गई हैं
1. संसद में यह मुद्दा उठाने का वचन
2. AISO के केंद्रीय कार्यकारिणी से मिलने का निश्चित तारीख सहित समय
3. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं वित्त मंत्री में से किसी भी एक से मिलवाने की वचनबद्धता।


साल 1983 से संचालित पीजीएफ और पीएसीएल ने देश के 5.85 करोड़ निवेशकों के कुल 50 हजार करोड़ रुपये, सहारा ग्रुप के 2.5 करोड़ निवेशकों के तकरीबन 25 हजार करोड़ रुपये, शारदा चिट फंड घोटाले के तकरीबन एक करोड़ लोगों के दस हजार करोड़ रूपये जैसे सैकड़ों बड़े चिट फंड घोटाले सामने आ चुके हैं। एक अध्ययन के मुताबिक पिछले चार सालों में पूरे देश में 350 चिटफंड कंपनियों ने 18 करोड़ लोगों के तकरीबन 15 लाख करोड़ रुपये लूट लिए हैं। जिसमें अनगिनत छोटी चिटफंड कंपनियों के लूट-तंत्र के कोई निश्चित आंकड़ें मौजूद नहीं है।

चिट फंड अधिनियम, 1982 की धारा 2 (बी) के अनुसार चिट फंड स्कीम का मतलब होता है कि कोई शख्स या लोगों का समूह या पड़ोसी आपस में वित्तीय लेन देन के लिए एक समझौता करें। इस समझौते में एक निश्चित रकम या कोई चीज एक तय वक्त पर किस्तों में जमा की जाती है और परिपक्वता अवधि पूरी होने पर ब्याज सहित लौटा दी जाती है।
चिट फंड को कई नामों जैसे चिट, चिट्टी, कुरी से भी जाना जाता है। चिट फंड के माध्यम से लोगों की छोटी छोटी बचतों को इकठ्ठा किया जाता है।  चिट फंड अक्सर माइक्रोफाइनेंस संगठन होते हैं।

चिट फंड कंपनियों के साथ एक सामान्य बात यह पाई जाती है कि सभी मल्टीलेवल इन्वेस्टमेंट मार्केटिंग मॉडल की तरह काम करती है। इसमें निवेश करने वाला व्यक्ति ही इसका एजेंट होता है। यानी निवेशक ही एजेंट की तरह काम करता है। और अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए एजेंट हर संभव कोशिश करते हैं कि उनसे और अधिक लोग जोड़ें।

हर चिट कम्पनी एजेंटों का नेटवर्क तैयार करने के लिए पिरामिड की तरह काम करती है। यानी जमाकर्ता और एजेंट को और ललचाया जाता है ताकि वो नया सदस्य लायें और उसके बदले में कमीशन लें। इस प्रक्रिया में आरंभिक निवेशकों को परिपक्वता राशि या भुगतान नए निवेशकों के पैसे से किया जाता है और यही क्रम चलता रहता है। दिक्कत तब आती है जब पुराने निवेशकों की संख्या नए निवेशकों  से ज्यादा हो जाती है यानी जब नकद प्रवाह में असंतुलन या कमी आ जाती है और कंपनी लोगों को उनकी परिपक्वता अवधि पर पैसे नहीं लौटा पाती है तो चिट फंड कंपनी पैसा लेकर गायब हो जाती है।

चिट फंड कम्पनियां मुख्य रूप से शेयर बाजार, रियल एस्टेट, होटल, मनोरंजन और पर्यटन, माइक्रो फाइनेंस, अखबार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अभिनेताओं और हस्तियों के साथ करार में पैसा लगातीं हैं। इनके विज्ञापन भी अभिनेताओं और नेताओं से सजे-धजे होते हैं। इसलिए भोली जनता इनके आकर्षण में फंस जाती है।  

लोगों के बीच एक आम धारणा यह भी बनी हुई है कि चिट फंड कंपनी किसी कानून के तहत बंधी हुई नहीं है। इसलिए अगर इसमें फंस गए तो इससे लड़ना मुश्किल है। लेकिन ऐसा नहीं है। अधिकतर बड़ी चिट फंड कंपनियां किसी कानून के तहत पंजीकृत होती है। हर साल इनका ऑडिट होता है। यानी इन कंपनियों के खातों की जांच-परख हर साल  होती रहती है। फिर भी इनके खातों में चल रही धांधलियों को नहीं पकड़ा जाता है। इससे यह साफ़ होता है कि इनमें सरकारों की भी मिलीभगत है। सरकार के प्रशासनिक अधिकारीयों भी मिलीभगत है। अगर ऐसा नहीं होता तो इन्हें क्लीन चीट कैसे दे दी जाती।  

"ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन" (AISO) के प्रवक्ता सीबी यादव लिखते हैं कि चिट फंड के नाम पर देश में लूट की एक समनांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो गयी है। यह मामला केवल गरीबों के लूट से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि मानवधिकारों के हनन से भी जुड़ा है। चूँकि निवेशक ही एजेंट होता है।  इसलिए जब कम्पनी पैसा लेकर भाग जाती है तो निवेशकों को लोग मालिक मानकर चोर समझने लगते हैं। समाज इन्हें दुत्कारने लगता है कि इन्होंने पैसा डुबो दिया। इसलिए इन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ती है। पहला तो इनका पैसा डूबा जाता है और दूसरा इन्हें सामजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। इस अपमान से हारकर कई एजेंटों ने आत्महत्या तक की है।

सीबी यादव आगे लिखते हैं कि अगर गहराई से देखा जाए तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि क़ानूनी तौर पर रजिस्टर होने की वजह से ही लोग इनमें पैसा लगाते हैं। ऑडिट में  कंपनियों की धांधलियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। लेकिन लचर निगरानी तंत्र और मिलीभगत की वजह से इन्हें क्लीन चीट मिलता रहता है। सरकार ब्लॉक, जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी तंत्र बना सकती है। एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर सकती है, जिसकी मदद लेकर निवेशक यह पता लगा सके कि कंपनी की स्थिति और साख क्या है ?  इनमें करोडो लोगों का पैसा डूब चूका है , इसलिए केवल मालिकों पर शिकंजा कसने से बात नहीं मानेगी। बात तभी बनेगी जब सभी को उनका डूबा हुआ पैसा वापस मिले। इसके लिए सरकार को आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभानी होगी।

PMC Crises
Bank Merger
Chit fund robbery
All Investor Safety Organization
AISO
Narendra modi
Amit Shah
Chit fund act

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा


बाकी खबरें

  • वसीम अकरम त्यागी
    विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी
    26 May 2022
    अब्दुल सुब्हान वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी ज़िंदगी के बेशक़ीमती आठ साल आतंकवाद के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बिताए हैं। 10 मई 2022 को वे आतंकवाद के आरोपों से बरी होकर अपने गांव पहुंचे हैं।
  • एम. के. भद्रकुमार
    हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा
    26 May 2022
    "इंडो-पैसिफ़िक इकनॉमिक फ़्रेमवर्क" बाइडेन प्रशासन द्वारा व्याकुल होकर उठाया गया कदम दिखाई देता है, जिसकी मंशा एशिया में चीन को संतुलित करने वाले विश्वसनीय साझेदार के तौर पर अमेरिका की आर्थिक स्थिति को…
  • अनिल जैन
    मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?
    26 May 2022
    इन आठ सालों के दौरान मोदी सरकार के एक हाथ में विकास का झंडा, दूसरे हाथ में नफ़रत का एजेंडा और होठों पर हिंदुत्ववादी राष्ट्रवाद का मंत्र रहा है।
  • सोनिया यादव
    क्या वाकई 'यूपी पुलिस दबिश देने नहीं, बल्कि दबंगई दिखाने जाती है'?
    26 May 2022
    एक बार फिर यूपी पुलिस की दबिश सवालों के घेरे में है। बागपत में जिले के छपरौली क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी की मां और दो बहनों द्वारा कथित तौर पर जहर खाने से मौत मामला सामने आया है।
  • सी. सरतचंद
    विश्व खाद्य संकट: कारण, इसके नतीजे और समाधान
    26 May 2022
    युद्ध ने खाद्य संकट को और तीक्ष्ण कर दिया है, लेकिन इसे खत्म करने के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका को सबसे पहले इस बात को समझना होगा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष का कोई भी सैन्य समाधान रूस की हार की इसकी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License