NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
भारत
राजनीति
गोवा चुनाव: विधायकों पर दल-बदल न करने का दबाव बना रही जनता, पार्टियां भी दिला रहीं शपथ
पिछले विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। जबकि भाजपा ने 13 सीटें जीतकर भी सरकार बना ली थी। अंत तक आते-आते कांग्रेस के 12 विधायक भाजपा में ही शामिल हो गये। इस बार भी नेताओं का सभी पार्टियों में आवागमन जारी है।
राज कुमार
03 Feb 2022
Goa election

गोवा में दल बदल एक बड़ा मुद्दा है। विधायक रातों-रात एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चले जाते हैं और वोटर ठगे से देखते रह जाते हैं। प्रत्याशियों को इस बात का भी गुमान रहता है कि वोटर पार्टी को नहीं उम्मीदवार को वोट करेंगे। इस दल-बदल और आया राम गया राम के चलते, चुनाव का पूरा जनादेश बदल जाता है। आपको याद होगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। जबकि भाजपा 13 सीटें जीतकर भी सरकार बना गई थी। अंत तक आते-आते कांग्रेस के 12 विधायक भाजपा में ही शामिल हो गये। इस बार भी सभी पार्टियों में आवागमन जारी है। इस आवागमन को सिर्फ चुनाव से पहले तक ही सीमित करके ना देखें, बल्कि चुनाव के बाद भी इसकी संपूर्ण संभावनाएं हैं। इस बात को गोवा की जनता अच्छे से जानती है। यही वजह है कि इस बार तमाम पार्टियों और प्रत्याशियों पर ये दबाव बन रहा है कि वो जनता को कैसे यकीन दिलाएं कि वो दल-बदल नहीं करेंगे।

गोवा के मतदाताओं में भाजपा के खिलाफ एक लहर साफ देखी जा सकती है। लेकिन लोगों में एक ये आशंका भी है कि कहीं जिस प्रत्याशी को हम वोट देंगे कहीं वो बाद में भाजपा में तो शामिल नहीं हो जाएगा। क्योंकि पिछले चुनाव में लोग ये अनुभव कर चुके हैं। ऐसे में तमाम विपक्षी दल लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो चुनाव जीतने के बाद दल-बदल नहीं करेंगे।

आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों ने जारी किया शपथ पत्र

कल अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए गोवा में थे। इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस की। उनकी उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने एफिडेविट पर हस्ताक्षर किए हैं कि वो दल बदल नहीं करेंगे। उन्होंने शपथ ली कि वो मतदाताओं के प्रति इमानदार रहेंगे और जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे। आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी इन शपथ-पत्रों की प्रतियां अपने डोर टू डोर कंपेन में हर घर में वितरित करेंगे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर हमारा प्रत्याशी दल बदल करता है तो मतदाता उनके खिलाफ कोर्ट में केस कर सकते हैं। 

गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी ने मंदिर में ली शपथ, नहीं करेंगे दल-बदल

31 जनवरी को गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी के प्रत्याशियों ने मापसा के बोधगेश्वर मंदिर में शपथ ली कि वो चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब है कि गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी का कांग्रेस का साथ गठबंधन है। गोवा में कांग्रेस 37 और गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में गोवा फ़ॉर्वर्ड की तीन सीटों आईं थीं और गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी नें भाजपा को समर्थन कर दिया था।

कांग्रेस दल-बदल पर सख़्त

गोवा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी दल-बदल के खिलाफ शपथ ले चुके हैं कि वो गोवा की जनता और पार्टी के प्रति ईमानदार रहेंगे। कांग्रेस के प्रत्याशियों ने महालक्ष्मी मंदिर, हम्ज़ा शाह दरगाह और बांबोलिम क्रोस चर्च में पार्टी और जनता के प्रति वफादारी की शपथ ली। गौरतलब है कि दल बदल का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ही को ही उठाना पड़ा था। इससे कांग्रेस की छवि पर भी बहुत गलत प्रभाव पड़ा था। इस बार कांग्रेस इस पर काफी सख़्त दिखाई पड़ रही है।

साउथ गोवा में एक चुनावी सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आत्मालोचना करते हुए कहा कि पार्टी छोड़ने वालों को टिकट देना कांग्रेस का एक शर्मनाक चैप्टर था। इसे रिपीट नहीं होने दिया जाएगा।

क्या है इसके मायने?

पार्टियों पर इस तरह का दबाव बनने का मतलब है कि ये पार्टियां जनता को विश्वास दिलाना चाहती हैं कि उनके प्रत्याशी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। ये स्पष्ट तौर पर संकेत है कि जनता में भाजपा के खिलाफ लहर है। क्योंकि ऐसा माना जाने लगा है कि चुनाव में जीत चाहे किसी की भी हो सरकार भाजपा की ही बनेगी। पिछली बार गोवा की जनता ये देख चुकी है। भाजपा के खिलाफ स्पष्ट जनादेश के बावजूद भी भाजपा ने विधायकों के साथ डील की और सरकार बना ली। सभी जानते हैं कि विधायकों का ये दल बदल किसी सिद्धांत के लिए नहीं था बल्कि निहित स्वार्थों के आधार पर था। कायदे से भाजपा को बताना चाहिये कि विधायकों के साथ क्या डील थी? पद का प्रलोभन, प्रोपर्टी, पैसा, फाइल खुलना या बंद होना, क्या किया गया था? लेकिन इस चुनाव में सब पार्टियां इस मामले पर सख्त दिखाई दे रही हैं और शपथ-पत्र जारी कर रही हैं। लेकिन क्या भाजपा शपथ-पत्र जारी करेगी कि वो विधायकों की खरीद-फरोख्त नही करेगी।?

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार है।)

ये भी पढ़ें: गोवा चुनावः डेढ़ महीने में एक चौथाई विधायकों का इस्तीफ़ा

goa
Goa elections 2022
Congress
BJP
AAP

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता

पंजाब : कांग्रेस की हार और ‘आप’ की जीत के मायने

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !

जनादेश—2022: वोटों में क्यों नहीं ट्रांसलेट हो पाया जनता का गुस्सा

उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत के बीच कुछ ज़रूरी सवाल

गोवा में फिर से भाजपा सरकार

त्वरित टिप्पणी: जनता के मुद्दों पर राजनीति करना और जीतना होता जा रहा है मुश्किल


बाकी खबरें

  • Irfan
    आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक में भाजपा का इतिहास: मीठा-मीठा मोदी का, खारा-खारा मुग़लों का..
    06 Apr 2022
    भाजपा ने भाजपा को जानिए प्रोग्राम शुरू किया है। लेकिन भाजपा के इतिहास को कैसे जानना है उसकी टेक्निक थोड़ी अलग है गुरु..
  • मेरठ: वेटरनरी छात्रों को इंटर्नशिप के मिलते हैं मात्र 1000 रुपए, बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मेरठ: वेटरनरी छात्रों को इंटर्नशिप के मिलते हैं मात्र 1000 रुपए, बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
    06 Apr 2022
    नाराज छात्रों ने वेटरनरी कॉलेज के गेट पर बैठकर धरना दिया और फिर नारेबाजी करते हुए वेटरनरी कॉलेज से प्रशासनिक भवन तक जुलूस भी निकाला।
  • aakar patel
    भाषा
    एमनेस्टी इंडिया के प्रमुख आकार पटेल का दावा, उन्हें अमेरिका जाने से रोका गया
    06 Apr 2022
    एमनेस्टी इंटरनेशल इंडिया के प्रमुख ने कहा, “ बात इसी महीने की है। अदालत ने मेरा पासपोर्ट जारी कर दिया। मुझे वीजा मिल गया । मैं हवाई अड्डे गया। मुझे आव्रजन पर रोक लिया गया। मुझे बताया गया था कि मैं…
  • बोअवेंचुरा डे साउसा सैंटोस
    यूरोप धीरे धीरे एक और विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहा है
    06 Apr 2022
    अगर हम ग़ैर-यूरोपीय चश्मे से देखें, तो आज यूरोप और अमेरिका घमंड में पूरी तरह अकेले खड़े नज़र आते हैं, शायद वे एक लड़ाई जीतने में भी सक्षम हों, लेकिन वे जंग के इतिहास में एक निश्चित हार की तरफ़ बढ़ रहे…
  • संदीपन तालुकदार
    कोविड-19 के माइल्ड इंफेक्शन से भी डायबिटीज़ का ख़तरा 40% तक बढ़ जाता है
    06 Apr 2022
    एक शोध में पता चला है कि ओबीस(मोटे) लोगों में इंफेक्शन के बाद डायबिटीज़ होने का ख़तरा ज़्यादा होता है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License