NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
विडंबना: भारत में बढ़ते कोरोना मरीज़ और मृत्यु दर पर संतोष जताती सरकार
भारत में पहले कम मामले और बाद में मृत्यु कम होने का बार-बार सरकार की तरफ से उल्लेख होता रहा है, लेकिन सच्चाई इससे अलग है।
सुनील कुमार
18 Aug 2020
कोरोना वायरस
Image courtesy: Scroll

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन

दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़्याल अच्छा है

                        -मिर्ज़ा ग़ालिब

भारत में 21, 51, 101 का अंक शुभ माना जाता है। दान-दक्षिणा हो या लेन-देन में 21, 51, 101 रुपये जो आगे हैसियत के हिसाब से हजारों और लाखों में जुड़ जाते हैं। लेकिन अभी हमारे सामने जो 51 हजार का अंक आया है वह शुभ नहीं अशुभ की श्रेणी में आता है। भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 51 हजार से पार कर चुकी है। इसी तरह कोरोना मरीजों की संख्या में भी हम अन्य देशों को पीछे छोड़ते हुए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार 17 अगस्त को 26,47,663 और मंगलवार 18 अगस्त को 27,02,742  के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भारत में 13, 14 व 15 अगस्त को नये कोरोना मरीजों की संख्या 64142, 65609 और 63,986 रही वहीं दुनिया के नम्बर वन संक्रमित देश अमेरिका में मरीजों की संख्या 55364, 60600, 53523 और दुनिया के नम्बर दो संक्रमित देश ब्राजील में मरीजों की संख्या 59147, 49274 और 38937 रही इस तरह से एक दिन में ज्यादा संक्रमित वाले देश का ‘तमगा’ भी भारत के नाम हो गया है।

india new.JPG

भारत के प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी को महाभारत की तरह 18 की जगह 21 दिन में जीत लेने का भरोसा दिलाया था और लोगों से कहा था कि वह अपने घर के दहलीज पर लक्ष्मण रेखा खींच ले और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, लोग घर के बुर्जुगों का ध्यान रखें। कोरोना से जंग जीतने के दौरान हमने कोरोना को हराने और भगाने में शंख-घड़ियाल भी बजाए और दीए-मोमबत्ती भी जला लिए। यहां तक कि हमारे वायु सेना के सी-130 जे, सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से लेकर सुखोई 30, एमकेआई, मिग 29 और जगुआर फाइटर जैसे विमानों को लगाया गया था। सेना के बैंड ने विभिन्न कोरोना अस्पतालों के सामने बैंड बजाया, नौसेना के जंगी जहाजों ने विशाखापट्टनम, पोरबंदर, कारवाड़, चेन्नई, कोच्चि, मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास नौसेना के जहाजों ने भी सायरन बजाये, लाइट जलाई और आतिशबाजी की। ये सब देखकर ऐसा लगा कि कोरोना के खिलाफ भारत जंग जीत चुका है। सेना इधर कोरोना वरियर्स का अभिनन्दन कर रही थी और उधर चीन भारत के क्षेत्र पर कब्जे जमा रहा था।

भारत में चार चरणों में 68 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया उस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 536 से बढ़कर 1,90,609 हो गई। भारत में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए गौमूत्र पार्टी, कोरोना मईया की पूजा, भाभी जी पापड़, हनुमान चालीसा पढ़ना, रामदेव की कोरोनिल दवाई इत्यादि उपाय सामने आये। यहां तक ज्योतिषियों ने कहा कि सूर्यग्रहण (21 जून, 2020) के बाद कोरोना महामारी का दौर कम हो जाएगा लेकिन मामले 4,26,910 से बढ़कर आज 27,02,742  हो गए। उसके बाद अनलॉक फेस वन, टू और थ्री चलाया गया है।

अनलॉक टू की समाप्ति पर 31 जुलाई 2020 को संख्या 16,97,054 हो गई। इस दौरान कई राजनेता, डॉक्टर, ऐक्टर कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके थे। इसी दौरान 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास का समय तय कर दिया गया। शिलान्यास से पहले रामलला के दो पुजारी और कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी का कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 4 अगस्त तक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 39,820 हो चुकी थी जिसमें 180 से अधिक डॉक्टरों की संख्या रही हैं। इसके बावजूद 5 अगस्त को राम जन्मभूमि का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री अपने सम्बोधन में जिस लक्ष्मण रेखा को पार न करने का बार-बार उल्लेख करते रहे हैं वही प्रधानमंत्री अपने ही बातों का उल्लंघन करते हुए 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचे। बुजुर्गों का ध्यान रखने को कहने वाले प्रधानमंत्री खुद 69 वर्ष के हैं।

इसके अलावा आरएसएस प्रमुख की भी उम्र 69 साल है। यहां तक कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की उम्र 81 साल है। यह सभी लोग राम जन्मभूमि शिलान्यास में शामिल हुए। इसके कुछ दिन बाद महंत नृत्य गोपाल दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें उत्तर प्रदेश के अस्पताल में नहीं हरियाणा के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। नियमों के तहत कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों के सम्पर्क में आए लोगों को 14 दिन का एकांतवास में जाना चाहिए लेकिन इस केस में ऐसा होता नहीं दिखा। इस सवाल को मीडिया में कोई जगह भी नही दी गई।

भारत में पहले कम मामले और बाद में मृत्यु कम होने का बार-बार सरकार की तरफ से उल्लेख होता रहा है, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। हम जब दूसरे देश से तुलना करते हैं तो एक तरह की जलवायु और एक तरह के जीवन स्तर जीने वाले देशों में तुलना की जाती है। अलग-अलग जलवायु और अलग तरह के जीवन स्तर जीने वाले देशों में बीमारी से लड़ने की क्षमता अलग-अलग होती है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में भारत की मीडिया पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या और होने वाली मौतों की रिर्पोट लगातार छापती रही है यहां तक कि कुछ मीडिया चैनल द्वारा हेडलाईन भी बनाई गई कि ‘कोरोना की मौत मरेगा पाकिस्तान’। अप्रैल से पाकिस्तान पर कोरोना की बात होनी ही बंद हो गयी, आखिर क्यों? भारत में 25 मार्च, 2020 को कुल 657 कोराना से संक्रमित (इस संख्या में मृतक और ठीक हुए भी मरीज हैं) थे तो पाकिस्तान में 1063 और भारत में 31 मार्च को 1397 कोरोना संक्रमित थे तो पाकिस्तान में 1717 थे। यही कारण है कि भारत की मीडिया पाकिस्तान को कोरोना की मौत मार रही थी।

भारत में 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,863 हो गई जबकि पाकिस्तान में 16473 कुल कोरोना संक्रमित हुए थे, यही कारण है कि भारत की मीडिया ने पाकिस्तान के आंकड़े देने बंद कर दिये। भारत में 16 अगस्त तक कुल कोरोना संक्रमित 26,47316 तथा पाकिस्तान में 2,88,717, बांग्लादेश में 2,76,549, नेपाल में 26,660, श्रीलंका में 2,893,  म्यांमार (बर्मा) में 375, और भूटान में 138 ही है। यह सभी देश दक्षिण-एशियाई तकरीबन एक ही जलवायु जैसे हैं और यहां का जीवनस्तर, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं में भी काफी समानताएं हैं। इस देश में ज्यादातर लोगों में बचपन से ही रोगाणुओं से लड़ने को लेकर एक प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जो कि अन्य विकसित देशों के लोगों से ज्यादा होती है। भारत में प्रति दस लाख आबादी पर 37, पाकिस्तान में 28, बांग्लादेश में 22, नेपाल में 4, श्रीलंका में 1, म्यांमार में 0.1, और भूटान में 0 है। सरकार जो प्रचारित कर रही है कि भारत में मृत्यु दर कम है यह तथ्यपरक नहीं है।

अगर हम यूरोपियन और अमेरिका को देखें वहां बुजुर्ग जनसंख्या काफी है जबकि भारत में 40 साल तक की उम्र वाली जनसंख्या करीब 65 प्रतिशत है वहां के जलवायु भी अलग तरह की है तो भारत की तुलना अमेरिका और यूरोप से नहीं हो सकती इसकी तुलना दक्षिण एशियाई देशों से ही हो सकती है। अगर जनसंख्या के आधार पर देखें तो इसकी तुलना चीन से की जा सकती है जहां से कोरोना महामारी की शुरूआत हुई अभी वहां मरीजों की संख्या 84849 ही है और मृत्यु 5783 हुई है यानी प्रति दस लाख आबादी पर तीन लोगों की मौत हुई है। अभी यह प्रचार करना कि भारत में मृत्यु दर कम है ऐसी हालत में ‘‘दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़्याल अच्छा है। जब हम कोरोना के बढ़ते प्रभाव को 21 दिन क्या 145 दिन में भी नहीं रोक पाये तो हम मृत्यु दर पर संतोष व्यक्त करने का बहाना ढूंढ लिया।

स्रोत : वर्ल्डमीटरस.इनफो व https://covid.newsclick.in/

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Coronavirus
COVID-19
Corona Update
Corona in India
Health Ministry
modi sarkar

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License