NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
'किसान आंदोलन को अस्थिर करने की कोशिश': गाज़ीपुर में बिजली काटी, बागपत में जबरन आंदोलन स्थल कराया खाली
गाजीपुर बॉर्डर पर रात में अचानक पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई और धरना-प्रदर्शन वाली जगह की बिजली भी काट दी गई। जबकि 40 दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से बागपत में आंदोलन कर रहे किसानों को बलप्रयोग कर हटा दिया गया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
28 Jan 2021
'सरकार की किसान आंदोलन को अस्थिर करने की कोशिश': गाज़ीपुर में बिजली काटी, बागपत में जबरन आंदोलन स्थल कराया खाली
Image courtesy: Daily Post Punjabi

नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार पर आंदोलन को अस्थिर करने और डराने का आरोप लगाया। कल यानि बुधवार देर रात गाजीपुर पर किसानों के धरनास्थल यूपी गेट पर अचानक बिजली काट दी गई। वहां अचनाक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई जिससे लगा जैसे पुलिस कोई कार्रवाई करने वाली है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने रात को इन के कैंप की बिजली काट दी। टिकैत ने कहा सरकार किसानों में डर का माहौल बना रही है। इसलिए लोग सारी रात जागते रहें। आगे उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

टिकैत ने साफ़ किया कि लाल किले पर 26 जनवरी को जो हुआ उससे हमारा या आंदोलन का कोई लेना देना नहीं है और जिसने भी यह किया है उसके खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही चाहिए।

यही नहीं, उत्तर प्रदेश के बागपत में पिछले 40 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है किसानों को भी पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग कर के आंदोलन ख़त्म करा दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक साइड पर बैठे सैकड़ों किसानों को मौके से खदेड़ते हुए टैंट तक उखाड़ फेंक दिए और लाठियां भी भांजी।

धरने में शामिल किसान थांबा चौधरी और ब्रजपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में बड़ौत थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिछली 19 दिसंबर से किसानों का धरना चल रहा था। देर रात बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी धरना स्थल पर बने तंबुओं में घुस गए और वहां सो रहे किसानों पर लाठियां चलाईं और उन्हें खदेड़ दिया।

किसानों ने इसे पुलिस की ज्यादती करार देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने तंबू भी हटा दिए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने किसानों पर ज्यादती के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसानों से बातचीत के बाद ही धरने को समाप्त कराया गया है और कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया ।

वहीं 26 जनवरी की घटना को कारण बता कर दो किसान नेताओं ने अपने धरने को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि इन दोनों नेताओं को संयुक्त मोर्चा से पहले ही अलग कर दिया गया था। पहले किसान नेता वीएम सिंह की बात करे तो उन्हें किसानों ने 27 नवंबर को ही सिंघु बॉर्डर से भगा दिया था। वो इस आंदोलन के नेतृत्वकारी संगठन संयुक्त किसान मोर्चे का हिस्सा शुरू से ही नहीं थे। सिंघु से हटाए जाने के बाद वो अपने कुछ समर्थकों के साथ सरकार के कहे अनुसार बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में बैठ गए थे। हालांकि कुछ दिनों पहले वो वहां से निकलकर गाज़ीपुर के धरनास्थल पर शामिल हुए थे।

बुधवार शाम को उन्होंने प्रेस वार्ता कर खुद को इस आंदोलन से औपचरिक रूप से अलग कर दिया।

वहीं नए कृषि कानूनों को लेकर करीब दो माह से चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने बुधवार से अपना धरना वापस ले लिया। ये भी संयुक्त मोर्चे से बहार रहकर ही आंदोलन कर रहे थे। इन्होंने बीच में बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी।

दिल्ली में मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटना से आहत होकर भानु गुट ने धरना वापस लिया है।   भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारत का झंडा तिरंगा है तथा वह तिरंगे का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कल के घटनाक्रम से वह काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि 58 दिनों से जारी चिल्ला बॉर्डर का धरना वह खत्म कर रहे हैं।

 कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब किसान आंदोलन कमजोर पड़ रहा है? इस पर बात करते हुए आंदोलनकारी किसान और नेता एक साथ कहते हैं जो आंदोलन छोड़कर गए वो तो इस आंदोलन का हिस्सा थे ही नहीं, वो खुद को किसान नेता की छवि बनाए रखने के लिए इस आंदोलन में मज़बूरी में शामिल हुए थे। जैसे ही उन्हें मौका मिला वो आंदोलन को बदनाम कर के चले गए। इससे हमारे आंदोलन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहेगा।

हरियाणा के तीन जिलों में बृहस्पतिवार तक इंटरनेट सेवा निलंबित

हरियाणा सरकार ने बुधवार को प्रदेश के तीन जिलों-सोनीपत, झज्जर एवं पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 28 जनवरी को शाम पांच बजे तक निलंबित कर दी हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि लोक व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के आलोक में प्रदेश के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को बंद कर दी गयी थीं ।

किसान संयुक्त मोर्चा ने हिंसा की घटना और पुलसिया दमन की निंदा की

संयुक्त मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि पिछले 7 महीनों से चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने की साजिश अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है। कुछ व्यक्तियों और संगठनों (मुख्य तौर पर दीप सिधु और सतनाम सिंह पन्नू की अगुवाई में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी) के सहारे, सरकार ने इस आंदोलन को हिंसक बनाया। हम फिर से स्पष्ट करते हैं कि हम लाल किले और दिल्ली के अन्य हिस्सों में हुई हिंसक कार्रवाइयों से हमारा कोई संबंध नहीं है। हम उन गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि जो कुछ जनता द्वारा देखा गया, वह पूरी तरह से सुनियोजित था। किसानों की परेड मुख्य रूप से शांतिपूर्ण और मार्ग पर सहमत होने पर हुई थी। हम राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान की कड़ी निंदा करते हैं, लेकिन किसानों के आंदोलन को 'हिंसक' के रूप में चित्रित नहीं किया जा सकता क्योंकि हिंसा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई थी, जो हमारे साथ जुड़े नहीं हैं। सभी सीमाओं पर किसान कल तक शांतिपूर्ण तरीके से अपनी-अपनी परेड पूरी कर के अपने मूल स्थान पर पहुंच गए थे।

किसान नेताओं ने पुलिस के रैवये को लेकर भी नाराज़गी जाहिर की और कहा हम प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बरता की कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस और अन्य एजेंसियों का उपयोग करके इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयास अब उजागर हो गए हैं। हम कल गिरफ्तार किए गए सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को तुरंत रिहा करने की मांग करते हैं। हम पुलिस की परेड में ट्रैक्टर और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों की भी निंदा करते हैं।

संयुक्त मोर्चा ने उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतीकों को नुकसान पहुंचाया है। किसान सबसे बड़े राष्ट्रवादी हैं और वे राष्ट्र की अच्छी छवि के रक्षक हैं।

मंगलवार कुछ अफसोसजनक घटनाओं के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, SKM ने एक फरवरी के लिए निर्धारित संसद मार्च को स्थगित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, 30 जनवरी को गांधीजी के शहादत दिवस पर, शांति और अहिंसा पर जोर देने के लिए, पूरे देश में एक दिन का उपवास रखने का भी एलान किया है।

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में अब तक सौ से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि दो महीने से चल रहा यह आंदोलन 26 जनवरी की छुटपुट हिंसा को छोड़ कर अभी तक शांतिपूर्ण रहा है।

farmers protest
kisan andolan
farmers protest update
Ghazipur Border
delhi police
BJP
Modi government
Power Cut Ghazipur Border

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • left
    अनिल अंशुमन
    झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान
    01 Jun 2022
    बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ वामपंथी दलों ने दोनों राज्यों में अपना विरोध सप्ताह अभियान शुरू कर दिया है।
  • Changes
    रवि शंकर दुबे
    ध्यान देने वाली बात: 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ख़र्च
    01 Jun 2022
    वाहनों के बीमा समेत कई चीज़ों में बदलाव से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा ग़रीबों के राशन समेत कई चीज़ों में बड़ा बदलाव किया गया है।
  • Denmark
    पीपल्स डिस्पैच
    डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान
    01 Jun 2022
    वर्तमान में जारी रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में, यूरोपीय संघ के समर्थक वर्गों के द्वारा डेनमार्क का सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने की नीति को समाप्त करने और देश को ईयू की रक्षा संरचनाओं और सैन्य…
  • सत्यम् तिवारी
    अलीगढ़ : कॉलेज में नमाज़ पढ़ने वाले शिक्षक को 1 महीने की छुट्टी पर भेजा, प्रिंसिपल ने कहा, "ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं"
    01 Jun 2022
    अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज के एस आर ख़ालिद का कॉलेज के पार्क में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी ने उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की थी। कॉलेज की जांच कमेटी गुरुवार तक अपनी…
  • भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    मुंह का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम ग़ैर-संचारी रोगों में से एक है। भारत में पुरूषों में सबसे ज़्यादा सामान्य कैंसर मुंह का कैंसर है जो मुख्य रूप से धुआं रहित तंबाकू के इस्तेमाल से होता है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License