NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ग्रेटा ‘टूलकिट’: दिशा रवि की गिरफ़्तारी और बिना सूचना के हिरासत में लिये जाने पर वरिष्ठ वकीलों ने उठाये सवाल
अन्य लोगों के अलावा,वरिष्ठ अधिवक्ता- रिबेका जॉन ने कहा कि मजिस्ट्रेट के आदेश में "न्यायिक कर्तव्यों की अनदेखी” के हैरतअंगेज़ संकेत हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
16 Feb 2021
ग्रेटा ‘टूलकिट’: दिशा रवि की गिरफ़्तारी और बिना सूचना के हिरासत में लिये जाने पर वरिष्ठ वकीलों ने उठाये सवाल
फ़ोटो साभार : आउटलुक इंडिया

दिल्ली की एक अदालत द्वारा किसानों के विरोध से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर "टूलकिट" बनाने और उसे साझा करने में कथित रूप से शामिल होने को लेकर 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के फ़ैसले पर क़ानूनी विशेषज्ञों ने सवाल उठाये हैं। अन्य लोगों के अलावा,वरिष्ठ अधिवक्ता- रिबेका जॉन ने कहा कि मजिस्ट्रेट के आदेश में "न्यायिक कर्तव्यों की अनदेखी” के हैरतअंगेज़ संकेत हैं।

सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से सम्बन्धित उस "टूलकिट" के साथ कथित तौर पर शामिल होने के कारण 21 वर्षीय कार्यकर्ता-दिश रवि को दिल्ली पुलिस की एक साइबर सेल टीम ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ़्तार कर लिया था,जिसे बाद में स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता-ग्रेटा थनबर्ग ने साझा किया था। पुलिस ने रवि को रविवार को दिल्ली की अदालत में पेश किया था और उन्हें सात दिन के लिए हिरासत में देने की मांग की थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट-देव सरोहा ने पुलिस को पांच दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी।

सुनवाई के दौरान रवि कोर्टरूम के भीतर टूट गयीं और उन्होंने न्यायाधीश को बताया कि उन्होंने टूलकिट की केवल दो पंक्तियों को संपादित किया था और वह किसानों के विरोध का समर्थन करना चाहती थीं।

लाइवलॉ की सूचना के मुताबिक़,अधिवक्ता-रिबेका जॉन ने बताया कि दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि रवि का प्रतिनिधित्व कोई वकील करे। जानी मानी क्रिमिनल वकील, जॉन ने फ़ेसबुक पर लिखा,“मजिस्ट्रेटों को रिमांड को लेकर अपने कर्तव्यों को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संविधान के अनुच्छेद 22 के शासनादेश का बारीकी से पालन किया जाये। अगर सुनवाई के दौरान आरोपी का प्रतिनिधित्व करने वाला वकील मौजूद नहीं था,तो मजिस्ट्रेट को आरोपी के वकील के आने या वैकल्पिक रूप से इंतज़ार करना चाहिए था, उन्हें कानूनी मदद दी जानी चाहिए थी।”

जॉन ने सवाल उठाया है कि क्या ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से इस बारे में पूछा कि बेंगलूरु की अदालतों से ट्रांजिट रिमांड के बिना रवि को दिल्ली की अदालत में क्यों पेश किया जा रहा था। जॉन ने आगे बताया कि रविवार को उस ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए तो यही सबसे अच्छा होता कि वह "एक दिन की रिहासत पर लेते, ताकि अगले दिन नियमित अदालत में इस मामले की सुनवाई होती।" प्रभावी क़ानूनी प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने की मांग करते हुए  जॉन ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट को किसी आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में नहीं भेजना चाहिए।

इस बीच,वरिष्ठ अधिवक्ता-सौरभ कृपाल ने पूछा कि लोगों को गिरफ़्तार करने में जल्दबाज़ी क्यों दिखायी जाती है। उन्होंने ट्वीट किया,“अगर कोई दोषी है,तो मुकदमा चलाइये और सज़ा दीजिए। मुकदमा चलाने से पहले की जाने वाली गिरफ़्तारी (सज़ा के विकल्प के रूप में) असल में पुलिस का जांच-पड़ताल की ज़िम्मेदारी का अनुपालन नहीं करना है। यह हमें बतौर नागरिक सन्न कर देता है।”

कैंपेन फ़ॉर ज्यूडिशियल अकाउंटेबिलिटी एंड रिफ़ॉर्म के बतौर संयोजक,एक बयान को साझा करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वकील-प्रशांत भूषण ने इस गिरफ़्तारी को "अवैध और दुर्भावनापूर्ण" बताया है। इस समूह में न्यायमूर्ति पी.बी. सावंत, बतौर संरक्षक वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय क़ानून मंत्री शांति भूषण के अलावे कई और लोग भी हैं।

Our Statement on Delhi Police's illegal&malafide arrest of environmental activist #DishaRavi for playing a small role in preparing a digital campaign toolkit for the farmer's protest. The Magistrate in mechanically remanding her to police custody also abdicated his responsibility pic.twitter.com/RMZSISlqLV

— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 15, 2021

इस कैंपेन के बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तरफ़ से रवि की इस 'अवैध' गिरफ़्तारी से आपराधिक प्रक्रिया संहिता और संविधान में निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन हुआ है।

यह बताने के अलावा कि पुलिस ने बेंगलुरु की एक अदालत से रवि की ट्रांजिट रिमांड हासिल नहीं की थी, इस बयान में दावा किया गया कि रवि  को क़ानूनी सलाह भी नहीं दी गयी या इसके लिए किसी और वकील को हासिल करने की गुंजाइश भी नहीं दी गयी, ये सभी अनुच्छेद 22 के अलग-अलग धाराओं का उल्लंघन हैं। इस बयान में कहा गया है," दिल्ली पुलिस की तरफ़ से की गयी इस तरह की ग़ैरक़ानूनी कार्रवाई को कानून की आड़ में अपहरण की तरह माना जायेगा।"  

इस समूह ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के "कर्तव्य के पालन की इस अनदेखी" पर निराशा जतायी है। उनके बयान में कहा गया है,"मजिस्ट्रेटों को अनुच्छेद 22 के तहत महत्वपूर्ण संवैधानिक भूमिका इस तरह निभाना होता है, ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी हिरासत को लेकर पुलिस क़ानून और प्रक्रिया का सख़्ती से पालन करे। हालांकि, सम्बन्धित मजिस्ट्रेट ने अपने कार्य को यांत्रिक तऱीके से अंजाम दिया है, जिसके चलते मानवाअधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है।" इस कैंपेन ने रवि की तत्काल रिहाई और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

"टूलकिट" किसी भी मुद्दे को समझाने के लिए तैयार किया गया एक दस्तावेज़ होता है। यह इस बात की भी जानकारी देता है कि किसी को समस्या के समाधान के लिए क्या करना चाहिए। इसमें दरख़्वास्त के बारे में जानकारी, विरोध और जन आंदोलनों को लेकर जानकारी शामिल हो सकती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री-अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रवि की इस गिरफ़्तारी को "लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला" क़रार दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया,“21 साल की दिशा रवि की गिरफ़्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है। अपने किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।”

विभिन्न रिपोर्टों के मुताबिक़, पुलिस ने रवि पर टूलकिट को तैयार करने वालों में से एक होने और ‘प्रमुख षड्यंत्रकारी’ होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी हिरासत की मांग करते हुए दावा किया कि वह भारत सरकार के ख़िलाफ़ एक बड़ी साजिश रचने की कोशिश कर रही थीं और पुलिस ने ख़ालिस्तान आंदोलन से सम्बन्धित उनकी कथित भूमिका का पता लगाने की बात की थी।

बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक रवि, जलवायु सुरक्षा को लेकर चल रहे एक आंदोलन- फ़्राइडेज़ फ़ॉर फ़्यूचर इंडिया’ नामक समूह के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील, कॉलिन गोंज़ाल्विस ने भी एनडीटीवी पर एक वाजिब सवाल करते हुए पूछा," आपके पास उस टूलकिट का जो भी संस्करण है, उससे हमें बतायें कि उस टूलकिट की कौन सी पंक्ति एक दंडनीय अपराध वाली है?"

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

Greta ‘Toolkit’: Senior Lawyers Question Activist Disha Ravi’s Arrest, Remand Without Counsel

Disha Ravi
delhi police
farmers protest
Greta Thunberg Toolkit

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

बग्गा मामला: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पंजाब पुलिस की याचिका पर जवाब मांगा

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

लखीमपुर खीरी हत्याकांड: आशीष मिश्रा के साथियों की ज़मानत ख़ारिज, मंत्री टेनी के आचरण पर कोर्ट की तीखी टिप्पणी

शाहीन बाग़ : देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ!

शाहीन बाग़ ग्राउंड रिपोर्ट : जनता के पुरज़ोर विरोध के आगे झुकी एमसीडी, नहीं कर पाई 'बुलडोज़र हमला'

जहांगीरपुरी : दिल्ली पुलिस की निष्पक्षता पर ही सवाल उठा दिए अदालत ने!

युद्ध, खाद्यान्न और औपनिवेशीकरण

अदालत ने कहा जहांगीरपुरी हिंसा रोकने में दिल्ली पुलिस ‘पूरी तरह विफल’


बाकी खबरें

  • अजय कुमार
    महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    विश्व आर्थिक मंच पर पेश की गई ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के दौर में फूड फ़ार्मा ऑयल और टेक्नोलॉजी कंपनियों ने जमकर कमाई की।
  • परमजीत सिंह जज
    ‘आप’ के मंत्री को बर्ख़ास्त करने से पंजाब में मचा हड़कंप
    26 May 2022
    पंजाब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंजाब की गिरती अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना है, और भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियों को पकड़ना अभी बाक़ी है, लेकिन पार्टी के ताज़ा क़दम ने सनसनी मचा दी है।
  • virus
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या मंकी पॉक्स का इलाज संभव है?
    25 May 2022
    अफ्रीका के बाद यूरोपीय देशों में इन दिनों मंकी पॉक्स का फैलना जारी है, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में मामले मिलने के बाद कई देशों की सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं भारत की सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है…
  • भाषा
    आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रक़ैद
    25 May 2022
    विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईं। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    "हसदेव अरण्य स्थानीय मुद्दा नहीं, बल्कि आदिवासियों के अस्तित्व का सवाल"
    25 May 2022
    हसदेव अरण्य के आदिवासी अपने जंगल, जीवन, आजीविका और पहचान को बचाने के लिए एक दशक से कर रहे हैं सघंर्ष, दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License