ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार ने पश्चिमबंगाल के मेदिनिपुर इलाके के विभिन्न हिस्सों और अलग-अलग तबकों से जाकर जाना चुनावी समर का हाल। पूछा कि कैसे मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस क्या दावे-वादे कर रही है। यहां वाम दलों के नेतृत्व वाले संयुक्त दल का भी मिला हालचाल। भाजपा की धनशक्ति का नमूना हर गली-मोहल्ले में पार्टी के बैनर-पोस्टर कह रहे थे।