ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने दिल्ली की सरहद टिकरी बॉर्डर पर बैठीं किसान औरतों और मर्दों के साथ-साथ नेताओं से बात करके यह जानने की कोशिश की कि आखिर मोदी की घोषणा पर उन्हें क्यो नहीं भरोसा है। एक साल तक सफल आंदोलन को चलाने और मोदी सरकार को झुकाने के बाद, आगे की रणनीति पर किसान नेता जोगिंदर उग्रहां से बात की