हरियाणा दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों की 24 दिनों से चल रहे जुझारू संघर्ष के साथ जुड़ हुए हैं साहित्यकार, कलाकार, गायक। वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने टिकरी बॉर्डर के गुलाब कौर नगर से किसानों के साथ डटे वरिष्ठ रचनाकार डॉ. सुखदेव सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन ने पंजाब के पूरे फ़लक को बदला है। टिकरी बॉर्डर में पांच गांव बसारे गये हैं, जिनके नामों में किसान आंदोलन की वैचारिकी परिलक्षित होती है, जिसके बारे में बताया संपादक पावेल ने