NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
भारत
राजनीति
हरियाणा का डाडम पहाड़ी हादसाः"मुनाफे की हवस में गई मज़दूरों की जान"
एक जनवरी की सुबह भिवानी जिले के तोशाम इलाक़े में डाडम पहाड़ी में खनन के दौरान हुए हादसे में 5 मज़दूरों की जान चली गयी वहीं कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना है। रेस्क्यू आज तीसरे दिन भी जारी है।
मुकुंद झा
03 Jan 2022
haryana
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

एक तरफ जहां एक जनवरी को देश और पूरी दुनिया नए साल के जश्न में जब डूबी थी वहीं दूसरी तरफ उसी समय हरियाणा के भिवानी जिले में सुबह तोशाम इलाके में डाडम पहाड़ी में खनन के दौरान हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गयी। वहीं कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना है। रेस्क्यू आज तीसरे दिन भी जारी है। इस हादसे लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे है कि ख़तरनाक स्थति में खनन की मंजूरी दी कैसे गई? क्या मंजूरी से पहले इस साईट का निरीक्षण हुआ भी था या नहीं? मज़दूर संगठन इस हादसे को लेकर सीधे तौर पर खनन मालिकों की लापरवाही और सरकार के गैरज़िम्मेदाराना रवैये को जिम्मेदार बता रहे है। इस बीच सरकार ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए है। उधर मज़दूर संगठन और विपक्ष इस घटना की न्ययिक जांच की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि इसमें करोड़ो का भ्र्ष्टाचार है।

क्या है पूरा मामला

भिवानी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलो मीटर दूर उपमंडल तोशाम के गांव डाडम में खनन क्षेत्र में शनिवार को पहाड़ी ढहने से ये दर्दनाक हादस हुआ। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर है। अब भी कुछ मजदूरों के इन पत्थरों के नीचे दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद पत्थरों के नीचे चार पोकलेन मशीनें, दो हॉल मशीनें, दो ट्रैक्टर और छह ट्रॉली एवं डंपर दब गए थे। इसमें एनडीआरएफ, एचडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। जबकि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि इस हादसे के कई घंटे बाद तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ था।

बता दें कि अरावली पर्वतमाला क्षेत्र जिसमें ये पहाड़ी भी आती है वहां पिछले दो महीने से खनन के काम को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण का हवाला देकर रोक लगा दी थी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के रोक लगाने के बाद खनन करने वाली एसोसिएशन खनन को दोबारा शुरू करने को लेकर बार-बार मांग उठा रही थी। इस हादसे से दो दिन पहले ही खनन पर रोक को हटाया गया था।

मज़दूर बिगुल ने इस हादसे पर कहा कि खनन पर रोक के चलते पत्थरों की मांग बढ़ गयी थी। खनन माफ़िया और जमाखोरों ने मांग को जानबूझकर भी बढ़ने दिया था। बढ़े हुए मांग के मद्देनजर अधिकाधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए आज सुबह पहाड़ में बड़े पैमाने पर ब्लास्ट किये गये थे। उसकी वजह से ही पहाड़ दरक गया और यह बड़ा हादसा हुआ। खनन माफ़िया, ठेकेदार और सरकारी तन्त्र सीधे तौर पर श्रमिकों की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं। सरकारें जानबूझकर ऐसी घटनाओं की अनदेखी करती है।

"मुनाफे की हवस में गई मज़दूरों की जान"

2 जनवरी को किसान सभा, मज़दूर संगठन सीटू व कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल डाडम पहाड़ी हादसे की जांच-पड़ताल के लिए डाडम पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीटू के राज्य उपप्रधान सतबीर सिंह कर रहे थे। इस प्रतिनिधिमण्डल में किसान सभा के ओमपकाश, सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह, हिसार के सीटू प्रधान सुरेश कुमार, सीटू नेता सुखेदव पालवास, मजदूर नेता सदीक डाडम व राजेन्द्र मील दुर्जनपुर शामिल थें।

सतबीर सिंह ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में इस घटना पर कहा कि "ये कुछ और नहीं बल्कि ठकेदारो की मुनाफे की हवस थी जिसने मज़दूरों की जान ली है। डाडम और खानक क्षेत्र में राज्य सरकार की मिलिभगत से ख़ान माफिया अवैध तरीके से अंधाधुंध खनन में लगा हुआ है, जिसका सुरक्षा उपायों पर कोई ध्यान नहीं है। उसी का परिणाम ये भंयकर खान दुर्घटना है, जिसमें चार मजदूरों की जान चली गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं जबकि कुछ मजदूर अंदर दबे हुए बताए जा रहे हैं।

दोषियों को मिले सजा

सीटू,अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से उपमंडल अधिकारी तोशाम के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को संयुक़्त ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पीड़ितों को न्याय देने के लिए पंजाब हरियाणा के उच्च न्यायालय के मौजूदा जज के नेतृत्व में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि भविष्य में सरकार जनहित खनन नीति लागू करे जो रोजगारोन्मुख हो, अंधाधुंध मुनाफाखोरी पर अकुंश लगाए, सुरक्षा उपाय बेहतर किए जाए और खनन नियमों का कड़ाई से पालन हो। मृतकों के आश्रितोँ को 50-50 लाख रूपये मुआवजा व सरकारी नौकरी के साथ तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये सहायता दी जाए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि खनन माफिया पर अकुंश लगाकर जनहित में नीति बनाई जाए।

अवैध खनन का आरोप

उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं और अगर मानकों का उल्लंघन हुआ है तो दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। हालांकि, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अवैध खनन का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र एवं न्यायिक जांच की मांग की है।

समाचार एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक कांग्रेस की हरियाणा इकाई की अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने रविवार को मामले में न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि इसकी निगरानी उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जाए क्योंकि ‘‘खनन घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए’’ इसकी आवश्यकता है।

पूरे हादसे के लिए भाजपा-जजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि डाडम खनन क्षेत्र में 'हजारों करोड़ का घोटाला' हुआ है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने इलाके में अवैध तरीके से खनन का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है।

वहीं सत्तधारी दल बीजेपी के स्थानीय सांसद धरमबीर सिंह जो मुआयना करने पहुंचे थे उन्होंने भी खनन से संबंधित मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भूस्खलन और उसके कारणों की गहन जांच का आदेश देने का आग्रह करेंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पंचकूला में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही खनन विभाग को यह पता लगाने का निर्देश दिया है कि क्या साइट पर खनन के लिए निर्धारित मानकों का उल्लंघन तो नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'अगर कोई उल्लंघन पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि मुख्यमंत्री के दावे पर सवाल उठाते हुए मज़दूर नेता सतबीर ने कहा सरकार ने अपराधियों को ही जांच का आदेश दिया है। सरकार ने उन्हीं खनन विभाग के अधिकारियो को जांच का जिम्मा दिया है जो खुद इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार है। सरकार अगर वास्तव में न्याय दिलाना चाहती है तो उसे तुरंत खनन विभग के जिम्मेदार अधिकारियो को बर्ख़ास्त कर एक न्यायिक जांच बैठाना चाहिए।

Haryana
Dadam mining zone
Bhiwani
workers safety
Workers Security

Related Stories

बनारस: आग लगने से साड़ी फिनिशिंग का काम करने वाले 4 लोगों की मौत

मुज़फ़्फ़रपुर: हादसा या हत्याकांड!, मज़दूरों ने कहा- 6 महीने से ख़राब था बॉयलर, जबरन कराया जा रहा था काम

नूंह के रोहिंग्या कैंप में लगी भीषण आग का क्या कारण है?

भीलवाड़ा में अवैध खदान का मलबा ढहने से सात मज़दूरों की मौत

बसों में जानवरों की तरह ठुस कर जोखिम भरा लंबा सफ़र करने को मजबूर बिहार के मज़दूर?

दर्दनाक: औद्योगिक हादसों में एक ही दिन में कम से कम 11 मज़दूरों ने गंवाई जान, कई घायल

पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

दिल्ली: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में फिर फैक्ट्री में लगी आग, मज़दूरों ने उठाए गंभीर सवाल

दिल्ली: सेप्टिक टैंक सफ़ाई के दौरान जान गंवाते मज़दूर, 15 दिन के भीतर दूसरा हादसा

क्या गाज़ियाबाद मोमबत्ती फैक्ट्री में हुई मौतों का ज़िम्मेदार प्रशासन है!


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License