NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
हरियाणा : होंडा में मज़दूरों की छंटनी लगातार जारी, विरोध करने पर पुलिस तैनात
इस बार मानेसर स्थित होंडा कंपनी के प्लांट से 3 महीने के अंदर करीब ढाई हजार से ज्यादा अस्थायी मज़दूरों को निकाल दिया गया है। सोमवार को  ठेका मजदूरों की 'रिलीविंग' के लिए चिपकाए गए नोटिस के बाद जब मंगलवार सुबह मज़दूर काम के लिए कारखाने पहुंचे तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी।
मुकुंद झा
06 Nov 2019
honda worker protest

हरियाणा में जहाँ हाल में विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं, वहां चुनाव के दौरान भी कई बड़ी कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी हुई थी, इसका असर चुनावों में कुछ हद तक दिखा भी। 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी अपने बूते सामान्य बहुमत के आकड़े से भी काफी दूर रह गई। हालांकि बाद में वो किसी तरह से गठबंधन सरकार बनाने में सफल हो गई। एक सच्चाई यह भी थी कि बेरोज़गारी और छंटनी का मुद्दा जिस प्रमुखता से इस चुनाव में होना चाहिए था, वो नहीं बन सका।  अब चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन कंपनियों में छंटनी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।  मज़दूर इसको लेकर सड़कों पर हैं।

73266949_1171659623034172_7025970728457469952_n.jpg
इस बार मानेसर स्थित होंडा कंपनी के प्लांट से 3 महीने के अंदर करीब ढाई हजार से ज्यादा अस्थायी मज़दूरों को निकाल दिया गया है। सोमवार को  ठेका मजदूरों की 'रिलीविंग' के लिए चिपकाए गए नोटिस के बाद जब मंगलवार सुबह मज़दूर काम के लिए कारखाने पहुंचे तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी। जिसके बाद मज़दूर गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए, अभी कारखाना परिसर के अंदर उत्पादन बंद है।

मज़दूरों ने मंगलवार को दिन भर भूख हड़ताल की। शाम को यूनियन नेताओं ने उन्हें खाना खिलाया। आज, बुधवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और कंपनी की कर्मचारी यूनियन ने डीसी से मिलकर इस पूरे मामले को लेकर ज्ञापन दिया और इस मुद्दे को जल्द हल करने की अपील की। साथ ही ये चेतावनी भी दी गई कि अगर जल्द ही मज़दूरों को काम पर वापस नहीं लिया गया तो ये अंदोलन और उग्र हो सकता है।

ठेका मज़दूरों को पुलिस बल द्वारा कारखाने के अंदर जाने से रोक लिया गया जिसके विरोध में अन्य श्रमिक उत्पादन ठप कर कारखाना परिसर के अंदर बैठे हुए हैं।

मज़दूरों के अनुसार कंपनी पिछले कुछ समय से तरह-तरह के बहाने बनाकर, कभी मंदी का नाम लेकर तो कभी मानेसर प्लांट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अन्य प्लांटों की तुलना में उत्पादन लागत ज्यादा होने का बहाना बनाकर, ठेका श्रमिकों की लगातार छंटनी कर रही है। मज़दूरों ने बताया कि पहले भी कंपनी लगभग 500 मज़दूर व अन्य कर्मचारियों को हटा चुकी है।

निकाले गए मज़दूरों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के ही उन्हें बाहर कर दिया गया है। इसके विरोध में मज़दूर परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गए तो कुछ बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। उनके मुताबिक, आर्थिक मंदी का कारण बताकर इन्हें बाहर निकाला गया है। जबकि इसी  कंपनी के तीन अन्य  प्लांट  में काम जारी है।  ये कर्मचारी-मज़दूर 10 साल से ज्यादा समय से होंडा के इस प्लांट में काम कर रहे थे।  
 

क्या है पूरा मामला ?

होंडा मानेसर में दसियों साल से काम करने वाले हजारों कर्मचारी-मज़दूरों को कम्पनी ने एक झटके में निकल दिया है। कंपनी के द्वारा नोटिस चिपका दिया गया है कि नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी माह तक जिन श्रमिकों का 'रिलीविंग' होना था उनका नवंबर माह में कर दिया जा रहा है, वे अगले तीन माह तक घर बैठेंगे और इसके लिए मजदूरों का "सहयोग आपेक्षित है"।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में तमाम मदर कंपनियां ठेका श्रमिकों से सालों साल काम कराती है और 7 या 11 महीने पर मज़दूरों की 'रिलीविंग' करती है। 'रिलीविंग' यानी ठेका पर काम करने वाले मज़दूरों का ठेका बदल दिया जाता है, ताकि सालों से काम कर रहे मज़दूरों को कागजों पर मात्र चंद महीनों से काम करता हुआ दिखलाया जा सके।

होंडा कंपनी सुकमा संस एंड एसोसिएट्स, कैसी इंटरप्राइजेज और कमल इंटरप्राइजेज नामक ठेका एजेंसियों के तले मजदूरों की भर्ती करती है। रिलिविंग के वक्त मज़दूरों की ठेका एजेंसी को बदल दिया जाता है यानी पिछले सत्र में जो मज़दूर कमल इंटरप्राइजेज का श्रमिक था अगले सत्र में कैसी या सुकमा संस एंड एसोसिएट्स का श्रमिक हो जाता है। इस तरह सालों साल तक मुख्य उत्पादन पट्टी पर स्थायी प्रकृति का काम कर रहे मज़दूर महज कुछ माह से काम करने वाले ठेका श्रमिक के तौर पर दिखाये जाते हैं।

कर्मचारी यूनियन ने बताया कि इस प्लांट से पिछले कई महीने से सालों से काम कर रहे मज़दूरों को इसी तरीके से रिलीविंग कर घर बैठा दिया जा रहा है, मज़दूरों को झूठा आश्वासन दिया जाता है कि जब काम दुबारा गति पकड़ेगा तो उन्हें दुबारा वापस काम पर बुलाया जाएगा। इस तरह छंटनी करने से पहले कारखाने के अंदर उनके काम की जगह को कई बार बदला जाता है ताकि निकाले गए मज़दूर संगठित होकर संघर्ष न छेड़ दें।  नोटिस चिपकाया जाने के अलावा ठेका श्रमिकों को उनके सुपरवाइजरों का धमकी भरा फोन किया जा रहा हैं कि 3 महीने की पगार पकड़ो और रास्ता नापो। इस नोटिस को देखने के बाद मज़दूर कारखाना परिसर में इकट्ठे होकर यूनियन व प्रबंधन के पास इस मसले को लेकर गए, किंतु अभी तक आगे की कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है।  

आर्थिक मंदी के चलते पहले  देश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी की है। कुछ समय पहले  मारुति कंपनी से कर्मचारियों को निकाला था और अब होंडा ने भी वही रुख अपनाया जिन कर्मचारी-मज़दूरों को कंपनी से निकाला है अब उनके सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए भी कुछ नहीं है।  

सीटू ने एक बयान जारी कर कहा कि मंदी के नाम पर होंडा प्लांट से  10-12 साल से कार्यरत कर्मचारियों को , गैर कानूनी ढंग से निकाला गया है और सीटू उसकी घोर निंदा करती है। इस बात को लेकर 1800 से ज्यादा वर्कर कंपनी के प्रशासनिक भवन के सामने जाकर अपने रोजगार को बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कंपनी ने बड़ी तादाद में पुलिस बल को बुला लिया।

सीटू नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरों पर हैं, वहीं हरियाणा सरकार अपने शपथ समारोह में तल्लीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की आर्थिक नीतियों ने देश को बरबादी के कगार पर लाकर खड़ा किया है और रोजगार देना तो दूर, लोगों को बेरोजगार बनाया जा रहा है। होंडा की एक कंपनी से आज चार कंपनियां हो गई हैं, मगर मजदूरों का भविष्य अधर में लटक गया है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के कुल मजदूरों का करीब 85 से 90 फ़ीसदी हिस्सा ठेकेदारी प्रथा  के तहत काम कर रहे है। ठेका श्रमिक मुख्य उत्पादन पट्टी पर स्थायी प्रकृति का काम कारखाना प्रबंधन की देखरेख में करते हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति करने व मज़दूरी देने की जिम्मेदारी ठेका एजेंसियों के पास होती है। कंपनी मजदूरों के प्रति तमाम जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है और जब चाहे तब बड़ी आसानी से यह कहकर कि संबंधित ठेका एजेंसी से ठेका खत्म हो गया है मज़दूरों को निकाल बाहर फेंकती है।  इस मामले में भी यही हुआ हैं। आज सबसे ज्यादा हमला ठेका मजदूरों के ऊपर हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

honda worker
retrenchment of workers in Honda
Haryana
workers protest

Related Stories

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

दिल्ली: सीटू के नेतृत्व वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन ने आप सरकार पर बातचीत के लिए दबाव बनाया

अर्बन कंपनी से जुड़ी महिला कर्मचारियों ने किया अपना धरना ख़त्म, कर्मचारियों ने कहा- संघर्ष रहेगा जारी!

एक बड़े आंदोलन की तैयारी में उत्तर प्रदेश की आशा बहनें, लखनऊ में हुआ हजारों का जुटान

MSP की कानूनी गारंटी ही यूपी के किसानों के लिए ठोस उपलब्धि हो सकती है

दिल्ली: ऐक्टू ने किया निर्माण मज़दूरों के सवालों पर प्रदर्शन

मज़दूर हड़ताल : "कृषि कानूनों की तरह ही लेबर कोड की भी होगी वापसी"

हरियाणा के किसानों ने किया हिसार, दिल्ली की सीमाओं पर व्यापक प्रदर्शन का ऐलान

हांसी में डटे किसान, चेताया सरकार परीक्षा न ले

लखीमपुर खीरी कांड के बाद हरियाणा में प्रदर्शनकारी महिला किसानों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत


बाकी खबरें

  • भाषा
    बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़े, गैर-सरकारी संगठनों ने सतर्कता बढ़ाने की मांग की
    28 May 2022
    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में भारत में 59,262 बच्चे लापता हुए थे, जबकि पिछले वर्षों में खोए 48,972 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका था, जिससे देश…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: मैंने कोई (ऐसा) काम नहीं किया जिससे...
    28 May 2022
    नोटबंदी, जीएसटी, कोविड, लॉकडाउन से लेकर अब तक महंगाई, बेरोज़गारी, सांप्रदायिकता की मार झेल रहे देश के प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुक जाए...तो इसे ऐसा पढ़ा…
  • सौरभ कुमार
    छत्तीसगढ़ के ज़िला अस्पताल में बेड, स्टाफ और पीने के पानी तक की किल्लत
    28 May 2022
    कांकेर अस्पताल का ओपीडी भारी तादाद में आने वाले मरीजों को संभालने में असमर्थ है, उनमें से अनेक तो बरामदे-गलियारों में ही लेट कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • सतीश भारतीय
    कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  
    28 May 2022
    मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग का "तेंदूपत्ता" एक मौसमी रोजगार है। जिसमें मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत करके दो वक्त पेट तो भर सकते हैं लेकिन मुनाफ़ा नहीं कमा सकते। क्योंकि सरकार की जिन तेंदुपत्ता रोजगार संबंधी…
  • अजय कुमार, रवि कौशल
    'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग
    28 May 2022
    नई शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन करने की रणनीति पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 27 मई को बैठक की।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License