न्यूज़क्लिक के डेली राउंड अप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे, शाहीन बाग़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई JNUSU के आह्वान पर छात्रों का मार्च और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी 56 वें म्युनिक कांफ्रेंस के विरोध में प्रदर्शन और अन्य ख़बरों पर।