NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
3 साल बाद भी ज़िंदा हैं उसकी यादें
एसएफ़आई कार्यकर्ता अभिमन्यु की मौत के 3 साल बाद उनके साथियों, कॉमरेडों ने सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ मशाल रौशन की और संकल्प लिया कि वह उसी राजनीति और सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे जिसके लिए अभिमन्यु लड़े और जिससे लड़ते हुए उनकी मृत्यु हुई।
अज़हर मोईदीन
10 Jul 2021
ABHIMANYU

पिछले शुक्रवार, 2 जुलाई को स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया(एसएफ़आई) के कार्यकर्ता और महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम के छात्र अभिमन्यु की मौत की बरसी थी। इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया और उसके छात्र संघ कैंपस फ़्रंट ऑफ़ इंडिया द्वारा किये गए हमलों में अभिमन्यु की हत्या की गई थी।

अभिमन्यु इडुक्की जिले के सुदूर गांव वट्टावाड़ा के एक आदिवासी समुदाय से थे। वह तमिल किसानों मनोहरन और भूपति के तीन बच्चों में सबसे छोटे थे, जो एक कमरे के घर में रहते थे। वह 2017 में बीएससी रसायन विज्ञान की डिग्री हासिल करने के लिए महाराजा कॉलेज में दाख़िल हुए थे और एसएफ़आई की इडुक्की जिला समिति के सदस्य थे। वह कैंपस में लोकप्रिय थे और कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के साथ भी सक्रिय रूप से शामिल थे। वह 1 जुलाई, 2018 को परिसर में लौटे थे और अगले दिन नए छात्रों के लिए होने वाली फ्रेशर्स की तैयारी कर रहे थे।


उस देर रात यह सुनकर कि सीएफ़आई सदस्यों ने उस दीवार पर पोस्टर चिपका दिए थे, जिसे एसएफ़आई ने कैंपस में फ्रेशर्स का स्वागत करते हुए संदेश लिखने के लिए बुक किया था, अभिमन्यु और उनके साथी मौके पर गए और पोस्टर हटा दिए; उन्होंने उसी दीवार पर "वर्गीयथा थुलायते" (सांप्रदायिकता की मृत्यु) लिखा। पीएफ़आई/सीएफ़आई सदस्यों के गिरोह की प्रतिक्रिया उन पर और उनके दोस्तों पर हमला करने की थी। अर्जुन और विनीत नाम के दो अन्य एसएफ़आई कार्यकर्ता घायल हो गए, अर्जुन हमले के बाद कई दिनों तक आईसीयू में रहे थे। अभिमन्यु, को गिरोह के एक सदस्य ने वापस पकड़ लिया था और दूसरे ने उनके सीने पर छुरा घोंपा था। इससे पहले कि उनके दोस्त उन्हें अस्पताल ले जाते, उनकी मौत हो चुकी थी। हत्या के क़रीब दो साल बाद मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

अभिमन्यु की शहादत की स्मृति

अभिमन्यु की शहादत को 2 जुलाई की सुबह एर्नाकुलम में उनके कॉलेज के छात्रों ने महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करते हुए एक छोटे से समारोह में याद किया। उनके साथियों ने सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ मशाल जलाकर और उनकी तस्वीर के बगल में मोमबत्तियां रखकर उन्हें याद करने का फ़ैसला किया और नारे लगाए गए: 'एक शहीद मरता नहीं है! तुम हम में, हमारे ख़ून में ज़िंदा हो।' इसी तरह के अन्य कार्यक्रम पूरे राज्य में दिन के दौरान आयोजित किए गए, जिसमें सांप्रदायिकता से लड़ने और हाशिए के समुदायों के छात्रों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया।

पिछले साल के अंत में अभिमन्यु के लिए दो मंज़िला स्मारक का उद्घाटन कलूर, एर्नाकुलम में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा किया गया था; वट्टावड़ा के एक पुस्तकालय में अब लगभग 50,000 पुस्तकों का संग्रह है जो इस बात का प्रमाण है कि उनके साथियों ने उनके सिद्धांतों का पालन किया है।

एसएफआई की एर्नाकुलम जिला समिति के सचिव अमल सोहन ने बताया, “स्मारक भवन में एससी/एसटी समुदायों के 30 छात्रों के लिए ठहरने की सुविधा है और यह कक्षा की सुविधा प्रदान करेगा जो उन्हें देश और विदेश में विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले अल्पकालिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में भाग लेने में सक्षम बनाएगा। प्रतिष्ठित शिक्षाविद और एसएफ़आई के पूर्व सदस्य भी छात्रों को सलाह देंगे।" हालांकि, महामारी के कारण प्रशिक्षण सुविधा के कामकाज में देरी हुई है।

वट्टावड़ा का पुस्तकालय क्षेत्र का पहला सार्वजनिक ऋण पुस्तकालय है और यह अभिमन्यु के लंबे समय के सपनों में से एक था। अंग्रज़ी, मलयालम और तमिल में पुस्तकों का संग्रह भारत और विदेशों के व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दान किया गया था। पुस्तकालय में एक हॉल और एक कार्यालय कक्ष भी है और यह प्रतिदिन खुलता है।

एसएफ़आई ने छात्रों को शैक्षिक उपयोग के लिए डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है। दिन में बाद में एर्नाकुलम में स्मारक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में, इन्हें 300 आदिवासी छात्रों को वितरित करने के लिए क्षेत्रीय आदिवासी विस्तार अधिकारी आर. अनूप को सौंप दिया गया। राज्य भर के छात्रों द्वारा 'हम व्यवस्था कर सकते हैं, उन्हें पढ़ने दो' के नारे के साथ इस अभियान को चलाया जा रहा है।

सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ लड़ाई

माकपा पोलिट ब्यूरो के सदस्य एम.ए. बेबी ने फेसबुक पर अभिमन्यु को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और सभी प्रकार की सांप्रदायिक राजनीति को खारिज करने की आवश्यकता की बात कही। पिछले कुछ वर्षों में, एसएफआई सांप्रदायिक राजनीति का विरोध करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। सीएए/एनआरसी/एनपीआर के विरोध में राज्य में लोगों के बीच एकता सुनिश्चित करने में छात्र और युवा संगठनों ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा के चुनावों में सांप्रदायिक राजनीति की अस्वीकृति स्पष्ट थी, भाजपा के वोट शेयर में गिरावट और कांग्रेस द्वारा मुस्लिम और हिंदू दोनों सांप्रदायिक संगठनों के साथ खुद को जोड़ने के लिए किए गए कदमों का उलटा असर हुआ।

एक साल पहले, एक अन्य एसएफ़आई कार्यकर्ता साइमन ब्रिटो, जिन्हें एक क्रूर हमले से गुजरना पड़ा (लेकिन बच गया) ने एक संस्मरण प्रकाशित किया, जिसमें अभिमन्यु की मृत्यु तक की घटनाओं का भी वर्णन किया गया था। इस साल की शुरुआत में, एक 16 वर्षीय एसएफ़आई कार्यकर्ता, जिसका नाम भी अभिमन्यु था, की कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा हत्या कर दी गई थी। सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ लड़ाई अभी भी  जारी है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

His Spirit Lives on, Three Years Later

Abhimanyu
SFI
Kerala
Ernakulam
Maharaj's College
Pinarayi Vijayan
CPIM Communalism
PFI
BJP
RSS

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License