NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
कैसे चीन पश्चिम के लिए ओलंपिक दैत्य बना
ओलंपिक का इतिहास, चीन और वैश्विक दक्षिण के संघर्ष को बताता है। यह संघर्ष अमेरिका और दूसरे साम्राज्यवादी देशों द्वारा उन्हें और उनके तंत्र को वैक्लपिक तंत्र की मान्यता देने के बारे में था। 
चार्ल्स जू
11 Feb 2022
china olampic

1990 की शुरुआत में, ओलंपिक आंदोलन में शामिल होने के लगभग एक दशक के भीतर बीजिंग ने साल 2000 के ओलंपिक खेलों को आयोजित करने की दावेदारी शुरू कर दी थी। लेकिन तब तक अमेरिका की चीन के प्रति नीति बदलने लगी थी। वह दिन निकल चुके थे जब अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और रोनाल्ड रीगन ने सोवियत संघ की कठोर राजनीति की पृष्ठभूमि में चीन से मित्रवत व्यवहार करना शुरू कर दिया था। 

पहले शीत युद्ध के खात्मे के अंत तक, अमेरिका की साम्राज्यवादी भाषणबाजी को दिशा देने के लिए साम्यवाद का विरोध एक ज़रिया बन गया। इसके पक्ष में नवउदारवादी "मानवाधिकारों" का सार्वभौमिक सशस्त्रीकरण किया गया। यह एक ऐसी ज़मीन थी, जो साम्राज्यवादी बुनियाद वाले बुर्जुआ लोकतांत्रिक देशों की तरफ झुकी हुई थी। इस ज़मीन पर प्रतिस्पर्धा के लिए चीन की जिम्मेदारी लगभग माओ के काल जितनी ही थी।

जल्द ही अमेरिका की मुख्यधारा की मीडिया ने बीजिंग की ओलंपिक के लिए दावेदारी का संयुक्त विरोध शुरू कर दिया। यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन की नाज़ी जर्मनी से तक तुलना कर दी। इस बारे में हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के इतिहासकार ज़ू गुओकी 2008 में अपनी किताब़ ओलंपिक ड्रीम्स: चाइना एंड स्पोर्ट्स, 1895-2008 में लिखा, "सवाल साल 2000 के बीजिंग पर उठ रहा था, लेकिन जवाब बर्लिन 1936 से दिया जा रहा था।"

कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मानवाधिकार के आधार पर इस दावेदारी को खारिज़ करने की अपील की। लेकिन बीजिंग ओलंपिक आयोजन के लिए हुई हर दौर के मतदान में आगे रहा, लेकिन आखिरी दौर में सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से 45-43 से हार गया। बाद में यह साफ़ हुआ कि सिडनी आयोजन समिति ने दो मतों की बढ़त सीधे-सीधे रिश्वत (आईओसी द्वारा जैसा बताया गया) द्वारा हासिल की ती, बल्कि लंदन स्थित एक मानवाधिकार समूह के नेतृत्व में चीन के खिलाफ़ एक दुष्प्रचार करने का कार्यक्रम भी चलाया गया था। अंग्रेजी मूल के साम्राज्यवादियों के बीच संबंध मजबूत साबित हुआ और सिडनी ओलंपिक, ऑस्ट्रेलिया द्वारा वहां के मूलनिवासियों के नरसंहार को प्रदर्शित करने वाला मंच बना। 

लेकिन अपनी हार और खेलों के पश्चिमी शक्तियों द्वारा राजनीतिकरण से सीख लेते हुए बीजिंग ने एक बार फिर 2008 के लिए आयोजन के लिए अपनी दावेदारी करना शुरू कर दिया। इस बार बीजिंग आसानी से जीत गया, चीन के साथ इस बार साल 2000 की हार के चलते उपजी बड़े पैमाने की सहानुभूति थी। साथ ही एक तीक्ष्ण प्रचार अभियान भी था, जिसका उद्देश्य उन हमलों को विफल करना था, जिनके चलते चीन को साल 2000 की मेजबानी नहीं मिल पाई थी। 

बोली लगाने वाली समिति के अधिकारी वांग वेई ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ को भरोसा दिलाया कि "चीन में इन खेलों के आने से ना केवल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि सभी सामाजिक क्षेत्रों, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और मानवाधिकारों को बढ़ावा मिलेगा।" ओलंपिक शुरू होने के कुछ महीने पहले ही तिब्बत में बड़े स्तर की अशांति को प्रोत्साहन देने के बावजूद, पश्चिमी प्रचार  समूहों द्वारा सीमित बॉयकॉट की अपील का कोई फर्क नहीं पड़ा। 2008 का ओलंपिक, इतिहास में चीन के "उभरकर वापसी करने" वाले पल के तौर पर दर्ज किया गया। साथ ही महाशक्ति बनने के क्रम में इसने चीन के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। 

बताते चलें कि ओलंपिक के कठोर आलोचक जूल्स बॉयकॉफ की किताब पॉवर गेम्स से मैंने इस लेख समेत अन्य लेखों के लिए शोध करने में काफ़ी मदद ली है। लेकिन वहां भी 2008 में चीन के बारे में बनी इस धारणा का जिक्र नहीं है। ना ही यह बताया गया है कि चीनी इतिहास के व्यापक दायरे में इन खेलों की क्या अहमियत है। इसके बजाए बॉयकॉफ इन खेलों को पूरी तरह कुलीन परियोजना के तौर पर देखते हैं और पूरा ध्यान आलोचनात्मक धारणाओं पर केंद्रित करते हैं, बल्कि 2022 के बीजिंग खेलों में उनकी हालिया टिप्पणी में यह आलोचनात्मकता दोगुनी हो गई है। बीजिंग द्वारा 2008 में ओलंपिक समिति को दिलाए गए भरोसे पर उनकी प्रतिक्रिया में सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली बात रही- "मानवाधिकारों के सपनों की बात कहीं आई ही नहीं। यह बताना जरूरी है कि आज ना तो चीन और ना ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ यह घोषणा कर रहा है कि ओलंपिक से लोकतंत्र का विस्तार होगा।"

बॉयकॉफ इस परिघटना को सकारात्मक विकास के तौर पर नहीं देख सके कि इससे चीन का अपने तंत्र में आत्म विश्वास बढ़ा है, जो पश्चिमी साम्राज्यवादियों की शर्तों से मुक्त है। जैसा न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, "सरकारों को पहले इन खेलों को सफल बनाने के लिए अपने आलोचकों को शांत करना पड़ता था, तब चीन ने दुनिया की शर्तें पूरी करने की कोशिश की थी। लेकिन अब दुनिया को चीन की शर्तें माननी होंगी।"

यह ओलंपिक को राजनीतिक लक्ष्य के तौर पर देखने वाले अभियानों में व्यापक विश्लेषण कमी को स्पष्ट करता है। यह विश्लेषण, भिन्न देशों द्वारा की जाने वाली मेजबानी को, साम्राज्यवादी वैश्विक तंत्र के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने से चूक जाते हैं। ओलंपिक और मानवाधिकारों को एक ही वर्ग में रखने से प्रभावी तौर पर, मौजूदा दौर में प्रचलित पश्चिमी समझ को पुख़्ता किया जाता है। व्यवहारिक स्तर पर इसके चलते ओलंपिक की मेजबानी करने वाले, साम्राज्यवादी बुनियाद वाले देशों बनाम् ऐसे देश जो साम्राज्यवादी नहीं रहे, उनके साथ असमान व्यवहार देखा जाता है।

इतना तय है कि ओलंपिक विरोधी अभियान ओलंपिक की मेजबानी करने वाले शहरों में होने वाले सामाजिक विस्थापन का विरोध करने में सही हैं। (मैंने पहले एक ऐसे ही समूह एनओलंपिक्स, एलए के साथ काम किया है, जिसने 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक को अभिजात्यकरण और पुलिसिंग के नस्लीकरण से जोड़ने का शानदार काम किया है।

लेकिन अफ़गानिस्तान पर अवैध अमेरिकी हमले पर नाराज़गी कहां, जब साल्ट लेक सिटी में ओलंपिक आयोजित किया गया था? ब्रिटेन द्वार इराक़ में किए गए युद्ध अपराधों पर नारज़गी कहां थी, जब लंदन में 2012 में ओलंपिक खेल आयोजित किए गए थे? जापान द्वारा अपने साम्राज्यवादी दौर के युद्ध अपराधों को लगातार नकारने पर नाराज़गी कहां है, जबकि 2021 में टोक्यो में ओलंपिक आयोजित किए गए थे? बता दें बॉयकॉफ द्वारा चीन और कजाकिस्तान पर इस तरह के आरोप लगाए गए थे, जबकि यह निश्चित हो गया था कि 2022 के खेलों की मेजबानी के लिए चीन और कजाकिस्तान ही आखिरी दौर में हैं। मतलब यहां सभी मेजबान देशों को "मानवाधिकार के पैमाने पर भयावह" बतलाना, सिर्फ़ साम्राज्यवादी ताकतों के दायरे से बाहर रहने वाले देशों के लिए है।

अपने शैशव दौर में मौजूद, बहुराष्ट्रीय ओलंपिक विरोधी आंदोलन को इन वैचारिक अंधानुकरण करने वाले तत्वों से आगे जाने की जरूरत है। तभी यह आंदोलन 1960 और 1970 के दशक के महान नस्लभेद विरोधी आंदोलन की बराबरी कर पाएगा, जिसने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को हिला दिया था। लेकिन ओलंपिक विरोधी आंदोलन में यह फिलहाल दिखाई नहीं देता, क्योंकि बॉयकॉफ और उनके साथी "वामपंथी" खेल लेखक डेव जिरिन, 2022 के खेलों पर अपनी कवरेज में फिलहाल ज़िनजियांग और पेंग शुआई के मामले में अमेरिकी गृह विभाग की स्थिति की बात को ही आगे बढ़ा रहे हैं।

नई उभरती ताकतें

आप यह पूछ सकते हैं कि चीन अंतरराष्ट्रीय खेल की दुनिया में ओलंपिक में पीछे रहने के अपने सालों (1952 से 1980) में क्या कर रहा था? अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ "पिंग पॉन्ग कूटनीति" का बहुत अच्छा दस्तावेज़ीकरण पहले ही हो चुका है, जिससे हमें एक भद्दे "उत्तरी ऐतिहासिक-भौगोलिक" पक्षपात का पता चलता है। लेकिन अब जब चीन और पश्चिम के बीच 'अलगाव' की अपील की जा रही हैं और "बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव" से दक्षिण-दक्षिण सहयोग की बात हो रही है, तब GANEFO (गेम्स ऑफ़ द न्यू इमर्जिंग फोर्सेज़) के दबे इतिहास को बताना जरूरी हो जाता है। 

GANEFO साम्राज्यवाद विरोधी इंडोनेशिया की सुकर्णों सरकार के तेज-तर्रार कदम से उपजा था। सुकर्णो साम्राज्यवादी विरोधी दूरदर्शी नेता थे, जो गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सह-संस्थापक भी थे। इंडोनेशिया ने 1962 के एशियाई खेलों के मेजबान के तौर पर इज़रायल और च्यांग काई शेक की कुओमिंतांग सत्ता को खेल का न्योता देना से इंकार कर दिया था। जिसके चलते इंडोनेशिया को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से निष्कासित कर दिया गया था।

जवाब में सुकर्णो ने कहा, 

"अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने खुद को साम्राज्यवादी उपकरण साबित किया है। अब खुलकर कहें तो खेलों का राजनीति से कुछ ना कुछ तो लेना देना है। अब इंडोनेशिया खेलों को राजनीति के साथ मिलाने की घोषणा करता है और अब "गेम्स ऑफ द न्यू इमर्जिंग फोर्सेज़- GAENFO" को स्थापित करते हैं।।।। जो पुरानी वैश्विक व्यवस्था के खिलाफ़ उठाया गया कदम होगा।"

1963 में इन खेलों को मदद करने के लिए चीन उत्साह के साथ आगे आया। चीन ने 48 देशों के 2200 एथलीट्स की जकार्ता यात्रा का खर्च उठाया, इनमें से ज़्यादातर देश वैश्विक दक्षिण में स्थित थे। चीन ने इस खेल में सबसे ज़्यादा पदक हासिल किए। दूसरे नंबर पर सोवियत दल और इंडोनेशियाई मेजबान रहे। तीसरी दुनिया के देशों से उभरे खिलाड़ियों ने इन खेलों को खूब सहयोग किया।  

अब कभी कोई दूसरा GANEFO नहीं होगा, क्योंकि अमेरिका समर्थित तख़्तापलट ने सुकर्णो को 1965 में सत्ता से बेदखल कर दिया और सुहर्तो की तानाशाही को स्थापित कर दिया। लेकिन आज इतिहास का यह प्रकरण बेहद अहम हो जाता है। बीजिंग 2022 और कूटनीतिक बॉयकॉट (भले ही वो कितनी असफल रही हों) की सीखें बताती हैं कि अमेरिका और वैश्विक उत्तर में उसके साथी कभी चीन को अपने कुलीन समूह का हिस्सा नहीं मानेंगे।

फिलहाल मेजबान के तौर पर चीन के अधिकारियों द्वारा खेलों के राजनीतिकरण की निंदा करने के दबाव को समझा जा सकता है। लेकिन चीन और दुनिया के लोगों के लिए यह बुद्धिमानी भरा होगा कि वे याद रखें कि कामग़ारों और वंचित देशों द्वारा ओलंपिक का राजनीतिकरण का एक लंबा और उजला इतिहास रहा है। चीन का इस परंपरा में उच्च स्थान है, जिसपर उसे गर्व हो सकता है। 

यह लेख पहली बार कियाओ पर प्रकाशित किया गया था। इसे ग्लोबट्रॉटर के साथ साझेदारी में सह-प्रकाशित किया गया है। चार्ल्स सू कियाओ कलेक्टिव और नो कोल्ड वार कलेक्टिव के सदस्य हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

How China Became Olympic Boogeyman for West

activism
Asia
Asia/China
Asia/Indonesia
Asia/Japan
Asia/Kazakhstan
Economy
Europe/Germany
Europe/Russia
Europe/United Kingdom
History
Human Rights
identity politics
Indigenous Resistance
Media
Middle East/Afghanistan
Middle East/Iraq
Middle East/Israel
North America
North America/United States of America
Oceania/Australia
opinion
politics
social justice
Time-Sensitive
trade
War

Related Stories

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!

आर्यन खान मामले में मीडिया ट्रायल का ज़िम्मेदार कौन?

गतिरोध से जूझ रही अर्थव्यवस्था: आपूर्ति में सुधार और मांग को बनाये रखने की ज़रूरत

अजमेर : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह के मायने और उन्हें बदनाम करने की साज़िश

विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License