NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
महामारी से लड़ने के लिए भारतीयों ने किस तरह सोशल मीडिया को कोविड-19 हेल्पलाइन में बदल दिया
लेकिन, मोदी सरकार इस संकट को रोकने में अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस प्रयास को दबा रही है।
रूही भसीन
03 May 2021
महामारी से लड़ने के लिए भारतीयों ने किस तरह सोशल मीडिया को कोविड-19 हेल्पलाइन में बदल दिया

मौत, बीमारी, और बेबसी ऐसी "आम बात" हो गयी है, जिनके साथ भारत को लोगों को जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि वे पहले से ही अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के ढहने और अपने राजनीतिक तंत्र की नाकामी के गवाह रहे हैं, जो कोविड के उन बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के समय सुस्त पड़ा रहा, जिसमें फ़रवरी आते-आते ऊपर जाता हुआ एक रुझान दिखायी पड़ गया था।

कई परिवार, जिन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है, उनके लिए ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मका इस्तेमाल अब उनके परिजनों के अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की तलाश के लिए किया जा रहा है। ये मंच ज़्यादतर भारतीयों के लिए “कोविड-19 हेल्पलाइन" बन गये हैं।

मगर, विडंबना है कि अपने नागरिकों को उनकी ज़रूरत के समय में मदद करने के बजाय भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइटों पर "इस तरह के विचारों को नियंत्रित करने" की कोशिश में लगी हुई है और कंपनी से कहा जा रहा है कि उन ट्वीटों को हटा दें, जो कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिहाज़ से अहम हैं।

यहां तक कि जिस समय देश में कोविड का संकट चल रहा है,उस समय भी सरकार ने कुंभ मेले जैसी धार्मिक सभाओं को इजाज़त देने और राजनीतिक रैलियों को आयोजित करने के चलते मामलों में होने वाली इस वृद्धि की ज़िम्मेदारी से भी ख़ुद को अलग कर लिया है।

मदद के लिए एक दूसरे के हाथ थामते लोग

ऐसा लगता है कि भारत के एक अरब अड़तीस करोड़ नागरिकों को सरकार ने बहुत हद तक उनके हाल पर छोड़ दिया है, जिन्होंने उन्हें 2019 में सत्ता में बने रहने के लिए वोट देकर मदद की थी। अपने परिजनों की ज़िंदगी बचाने की अकेली लड़ाई लड़ना एक ऐसा मुश्किल काम साबित हुआ है,जिसने उन्हें मदद को लेकर एक-दूसरे की ओर मोड़ दिया है।

फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर किये जा रहे रोज़-रोज़ के पोस्ट ख़ासकर दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ-साथ अस्पतालों में बेड, गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए दावाओं और प्लाज़्मा डोनेशन की उपलब्धता के अनुरोधों से भरे हुए हैं।

मिंट में छपे एक लेख के मुताबिक़,भारत की दूसरी कोविड-19 लहर के संकट के दौरान, "लोग संचार के पारंपरिक तौर-तरीक़ों को दरकिनार कर रहे हैं और वे ट्विटर पर मदद करने वाले क्राउडसोर्स के तौर पर सामने आ रहे हैं।"

चिकित्सा के लिए इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है, एक सच्चाई यह भी है कि भारत की अदालतों ने भी केंद्र सरकार से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जो भी ज़रूरी उपाय हैं, उन्हें करने के लिए कहा है। इस बीच, केंद्र अब स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की कमी के लिए राज्यों पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहा है।

इस सबके बीच सोशल मीडिया ने बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की उपलब्धता से जुड़ी सूचना की कमी की भरपाई करने में अहम भूमिका निभायी है। कुछ ही लोग हैं, जो अपने परिजनों को बचाने के लिए जिस मदद की दरकार होती है, उसे पाने में भाग्यशाली रहे हैं, लेकिन ज़्यादातर भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और उनमें से कई लोगों के पास "स्मार्टफोन तक पहुंच नहीं है या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना नहीं जानते" हैं। वायर में छपे एक लेख के मुताबिक़, “मदद पाने के लिए संघर्ष कर रहे भारतीयों की विशाल आबादी के लिए बार-बार फ़ोन लाइन पर कॉल करना या मरीज़ों को आपातकालीन वार्ड में ले जाना ही एकमात्र विकल्प है, यह स्थिति इस बात को उजागर करता है कि देश के लोगों के बीच कितना डिजिटल फ़ासला है।”

सोशल मीडिया का इस्तेमाल सरकार कैसे कर रही है

भारत सरकार अपने नागरिकों की तरफ़ से मदद को लेकर दरियादिली दिखाने के बजाय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर किये जा रहे उन पोस्ट को हटवाकर अपना मुंह छुपाने की क़वायद कर रही है, जो कोविड-19 मामले से निपटने के लिए "अहम" हैं।

मिंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है, “ट्विटर ने हाल ही में उन तक़रीबन 50 पोस्ट और यूआरएल हटा दिये हैं, जिन्हें निकाले जाने का आदेश भारत सरकार ने दिया था। फ़ेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने भी 50 पोस्ट हटा दिये हैं। जिन पोस्ट को हटाया गया है, उनमें महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में कोविड-19 संकट से निपटने में सरकार की हीलेहवाली और लचर तौर-तरीक़ों की आलोचना थी।”

मिंट में छपे उस लेख के मुताबिक़, “भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि इन पोस्ट को "महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में आ रही बाधाओं को हटाने" और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के चलते हटा दिया जाये।"

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पहल-लूमेन डेटाबेस का हवाला देते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जो 52 ट्वीट हटाये गये, वे पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और फ़िल्म निर्माताओं की तरफ़ से किये गये थे।

भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक-उत्तरप्रदेश, जहां भाजपा सत्ता में है, वहां के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने मांग की है कि “राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाये और सोशल मीडिया पर ‘अफ़वाहें फ़ैलाने वाले’ और दुष्प्रचार करने वालों की संपत्ति ज़ब्त की जाये।" वायर का कहना है कि हाल ही में राज्य में उस शख़्स के ख़िलाफ़ एक आपराधिक मामला दायर किया गया, जो अपने बीमार दादा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए ट्विटर पर अपील की थी। उस शख़्स पर जो आरोप लगाये गये हैं,उनमें शामिल है,  "इरादतन अफ़वाह फ़ैलाना... ताकि लोगों में डर पैदा हो या खलबली पैदा हो।”

बीबीसी की "न्यूज़नाइट" के साथ एक साक्षात्कार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सरकार द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट को हटवाये जाने के इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "जब हमारी सरकार ने कहा कि ये (ट्वीट और पोस्ट) हमारे मौजूदा राष्ट्रीय हित के अनुकूल नहीं है...तो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया इससे सहमत थे।" उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर यह कंटेंट "झूठी ख़बरों पर आधारित" था और इसका अपना "एजेंडा" था। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हटा दिये गये पोस्टों में वायरस के बेक़ाबू प्रसार के कारण हुई तबाही को उजागर करने के अलावा भला और क्या एजेंडा हो सकता है। या या फिर इस बात की सच्चाई को सामने लाने के अलावा और क्या एजेंडा हो सकता है कि कितने भारतीयों को लगता है कि सरकार ज़रूरी उपायों को करने में विफल रही है और संकट को दूर करने में नाकाम रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर, आफ़ताब आलम ने न्यूयॉर्क टाइम्स मे छपे एक लेख में उद्धृत एक ट्वीट का ज़िक़्र करते हुए कहा, "ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के मुक़ाबले ट्वीट को हटवा देना आसान है।"

इंडियन एक्सप्रेस के एक लेख के मुताबिक़, इस बीच 30 अप्रैल को भारत की सबसे ऊंची अदालत, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की तरफ़ से सूचनाओं के गला घोंटे जाने पर संज्ञान लिया और साफ़ कर दिया, "अगर नागरिक सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपनी शिकायत को सामने रखते हैं तो इसे ग़लत सूचना नहीं कहा जा सकता है। अदालत ने यह चेतावनी भी दी है कि सूचना पर रोक लगाने के किसी भी तरह के प्रयास को "अदालत की अवमानना" माना जायेगा।

हुज़ूर आते-आते बहुत देर कर दी

भारत में बढ़ते मामलों के मद्देऩजर दुनिया भर में कई सरकारें आख़िरकार आगे आयीं और देश को मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाये। 28 अप्रैल को कोविड-19 के चलते देश में होने वाली मौत का आंकड़ा 200,000 को पार कर गया। हालांकि, यह आंकड़ा उस भयावह तस्वीर की सच्चाई को सामने नहीं लाता, जो ज़मीनी है। बहुत सारे मीडिया घरानों की रिपोर्ट बताती हैं कि कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत के आंकड़े अपनी वास्तविक संख्या से कम हैं।

भारत में अप्रैल के आख़िरी हफ़्ते से हर दिन नये संक्रमण के मामले 300,000 से ज़्यादा होते रहे हैं और दुनिया में कोविड-19 के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या के रूप में भारत ब्राजील से आगे निकल चुका है। भारत अब उस संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जहां 30 अप्रैल तक कोविड-19 के मामलों दुनिया में सबसे ज़्यादा है (जबकि इसकी आबादी भारत की आबादी की एक चौथाई है)।

इस बीच कम से कम आठ देशों ने अब तक भारत को मदद की पेशकश की है। हिंदू बिज़नेसलाइन के मुताबिक़,  “यूके, फ़्रांस, जर्मनी, आयरलैंड,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत और रूस ने कोविड-19 महामारी के तेज़ी से फ़ैलने के चलते देश को होने वाले अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए भारत को विभिन्न रूपों में मदद का ऐलान किया है।

ग़ैर-लाभकारी संगठनों ने भी सूचना के प्रसार से जुड़ी ज़मीन पर ज़रूरी सहायता मुहैया कराने और उन प्रवासी आबादी को राहत पैकेज दिये जाने को लेकर अपने क़दम आगे बढ़ाये हैं, जिन्हें अक्सर खुद के हवाले छोड़ दिया जाता है।

जिस तरह भारत के लोग अपने दम पर इस दूसरी लहर से पार पाने की तमाम कोशिशें की हैं, इससे क्या यह सवाल पैदा नहीं होता कि हुज़ूर आते-आते बहुत देर कर दी?

रूही भसीन इंडिपेंडेंट मीडिया इंस्टीट्यूट में सहायक संपादक हैं। इससे पहले, राजनीति, क़ानून से  जुड़े मामलों और सामाजिक मुद्दों को कवर करते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस में क्रमश:बतौर संपादक और बतौर वरिष्ठ पत्रकार काम कर चुकी हैं। इनसे इनके ट्विटर एकाउंट @BhasinRuhi पर संपर्क किया जा सकता है।

यह लेख की प्रस्तुति ग्लोबट्रोटर की थी। 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

How Indians Turned Social Media Into COVID-19 Helpline to Battle Pandemic

activism
Asia/India
Community
GOP/Right Wing
health care
Human Rights
Law
Media
News
opinion
politics
Tech
Time-Sensitive

Related Stories

कोविड की तीसरी लहर में ढीलाई बरतने वाली बंगाल सरकार ने डॉक्टरों को उनके हाल पर छोड़ा

महामारी से कितनी प्रभावित हुई दलित-आदिवासी शिक्षा?

नफ़रत-दमन छोड़िये, कोरोना के तांडव से हिंदी सूबों के शहर-गांव बचाइये

दृढ़ विश्वास वाले स्वास्थ्यकर्मी : दुनिया का इलाज करने वाले क्यूबा के डॉक्टरों से बातचीत

कोरोना का असर : नियोक्ता अपने घरों से काम करने वाले कर्मचारियों पर दूर से नज़र रखते हैं


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License