NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अफ्रीका
मैं श्वेत नहीं हूँ, और ज़ाहिर तौर पर मैं 'अश्वेत' भी नहीं हूँ
हमारे पास तेज़ी से बहुलतावाद की तरफ़ आढ़ती संस्कृति के लिए उपयुक्त शब्दावली मौजूद है। तो हम लोगों पर वह लेबल क्यों लगाते हैं, जो वे हैं ही नहीं?
हीतेन कांति कलन
12 Mar 2021
मैं श्वेत नहीं हूँ, और ज़ाहिर तौर पर मैं 'अश्वेत' भी नहीं हूँ
Image Courtesy: OrissaPOST

मुझे आज भी सब कुछ स्पष्ट याद है - मैं परिवार के साथ देश की राजधानी से 4.5-5 घंटे दक्षिण में जा रहे थे, और मैं गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठा अगले बाथरूम ब्रेक का इंतेज़ार कर रहा था। हम उस जाने पहचाने रूट पर मुसलसल रुक रहे थे, और मेरा शरीर सफ़र के रिदम में घुल गया था। गैस स्टेशन पर उतर कर मैं बाथरूम की तरफ़ भाग रहा था, मगर हमेशा की तरह तब भी मैं गैस स्टेशन पर लगे मेटल साइन को देख कर रुक गया, इन साइन के तहत मुझे देखना था कि मैं किस तरफ़ जाऊंगा - "श्वेत" या "अश्वेत" ये साइन मुझे और मेरे जैसे लाखों को लोगों समाज में हमारी जगह की याद दिलाते थे, और उसकी याद दिलाते थे जो हम नहीं थे- श्वेत या वाइट।

1970 और 80 के दशक वाले दक्षिण अफ़्रीका में मैं बड़ा हुआ, उस देश के पास हमें यह एहसास दिलाने के कई तरीक़े थे। बीच पर, पब्लिक बाथरूम में, पोस्ट ऑफिस में, सरकारी बिल्डिंग और यहाँ तक कि छोटे रेस्टोरेंट में भी अलग एंट्री और अलग बैठने के साइन लगाए गए थे। रंगभेदी सरकार ने श्वेत श्रेष्ठता के आधार पर खुद को स्थापित किया था। इसलिये उसके लिए अन्य सभी जातियाँ, हीन थीं।

"अश्वेत" शॉर्टहैंड ने मुझे रंगभेद-प्रभावित "भारतीय" वर्ग से नहीं बल्कि इस बात से परिभाषित किया कि मैं किसी और वर्ग का नही हूँ। और अश्वेत लेबल लगा कर, सरकार ने यह स्थापित किया कि श्वेत होना ही समाज को बांटने का मूल ज़रिया हो सकता है। रंगभेद ने यह वर्गीय हेरार्की उन तरीक़ों से लगातार स्थापित की जो सूक्ष्म और कपटी होने के साथ-साथ हिंसक और दर्दनाक थे।

दक्षिण अफ़्रीका के उस युग से अब मैं दशकों और हज़ारों किलोमीटर दूर अमेरिका में रह रहा हूँ, और यहाँ मैं अपने रंगभेदी-युग की जवानी की यह शब्दावली हर जगह देखता हूँ। अख़बारों, रेडियो और टीवी पर - "अश्वेत" शब्द बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, यहाँ तक कि रंगभेद-विरोधी लेखक भी इसका इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर मैं देखता हूँ हर वर्ग और राजनीतिक समझ के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

2020 में अंग्रेजी भाषा के प्रकाशनों की एक इंटरनेट खोज से पता चलता है कि अखबारों, पत्रिकाओं, विद्वानों की पत्रिकाओं, ब्लॉग पोस्ट, पॉडकास्ट और वेब पेजों में 13,891 लेखों में "गैर-श्वेत" या ("गैर-सफेद" या "गैर सफेद") शब्द का इस्तेमाल किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स (332 ऐसे लेख); द फाइनेंशियल टाइम्स (172); द वाशिंगटन पोस्ट (164); द वॉल स्ट्रीट जर्नल, ऑनलाइन (132); और द गार्जियन (80)।

मुझे लगता है कि "गैर-सफेद" कुशल है, विविधता की भीड़ को पकड़ने का एक सुविधाजनक तरीका है। लेकिन निश्चित रूप से मैं इससे परेशान नहीं हूं। यह कैसे है कि 2021 में, जब हमारे पास एक तेजी से बहुलवादी संस्कृति से मेल खाने के लिए एक गतिशील और तरल शब्दावली है, तो हम लोगों को सफेद के नकारात्मक के रूप में लेबल करना जारी रखते हैं? जो "गैर-श्वेत" नहीं है, वह किसी की अदृश्यता को सुदृढ़ करता है, जो "श्वेत" मानक के समान नहीं है? यह 10 अमेरिकियों में से चार को बाहर करता है।

मुझे एक और टर्म, "रंग के लोग" के बारे में अलग तरह से महसूस होता है, क्योंकि यह सरल और समावेशी दोनों है। मुझे पहली बार 1990 के दशक में इस वाक्यांश का सामना करना पड़ा, जब पर्यावरणीय न्याय आंदोलन ने, पर्यावरणीय नस्लवाद के जवाब में, इसे गले लगा लिया। मैं दूसरों के साथ एकजुटता की अपनी भावना को याद करता हूं, जो शायद मेरी तरह नहीं दिखती थीं, लेकिन एक प्रदूषक विषाक्त विषाक्तता के अंत में भी थीं।

पर्यावरणीय न्याय आंदोलन में स्पष्ट रूप से ब्लैक, स्वदेशी, लेटिनो और लैटिना और एशियाई और प्रशांत द्वीपसमूह को "रंग के लोगों" की परिभाषा के हिस्से के रूप में शामिल किया गया था, और पर्यावरण न्याय के सिद्धांतों के लिए प्रस्तावना उपनिवेशवाद और नरसंहार की वास्तविकता को स्वीकार करता है। एक छाता शब्द के रूप में, यह सही नहीं है, लेकिन यह उस आधार पर नहीं है जो हम नहीं हैं।

विरोधाभासी रूप से, जब "रंग के लोग" शॉर्टहैंड को BIPOC (ब्लैक, स्वदेशी और रंग के लोगों) में बदल दिया जाता है, तो यह अपनी अपील खो देता है। हालांकि यह ब्लैक और स्वदेशी लोगों के संघर्ष को बढ़ाता है, यह अनजाने में हर किसी के अनुभव को हाशिए पर रखता है जो ब्लैक या स्वदेशी नहीं है। इस तरह, प्रभाव दूसरों को "गैर-सफेद" के रूप में वर्गीकृत करने के समान है।

हम नस्लीय समूहों का वर्णन करने के लिए आदर्श शब्दावली पर सहमत नहीं होंगे; मैं यह प्रस्ताव नहीं कर रहा हूं कि हम ऐसा करें। एक स्वस्थ समाज के विकास की प्रक्रिया का हिस्सा रचनात्मक रूप से उस चीज में शामिल होना है जिसे हम खुद को और एक दूसरे को कॉल करना चाहते हैं। अंग्रेजी सकारात्मक, स्वच्छ और निर्दोष के साथ "सफ़ेद" होने वाले संदर्भों से अटी पड़ी है। "व्हाइट" एक वैल्यू स्टेटमेंट है, वास्तविक तथ्य, माप- लेकिन फिर “अश्वेत" क्या है? क्या हम अनजाने में पुष्ट और संदेश भेज रहे हैं जो मायने रखते हैं?

भाषा शक्तिशाली है, और शब्द मायने रखते हैं। इसका इस्तेमाल ऊपर उठने और प्रेरित करने के लिए किया जाना चाहिये। हम बहुत बेहतर कर सकते हैं, और मेरी दलील सरल है: हम "अश्वेत" शब्द को अभिलेखागार में फिर से दर्ज करें। जबकि मैं श्वेत नहीं हूँ, मैं निश्चित रूप से अश्वेत भी नहीं हूँ।

हितेन कांति कलन न्यू वर्ल्ड फ़ाउंडेशन में डेमोक्रेसी और क्लाइमेट प्रोग्राम्स के निदेशक हैं, और साउथ अफ़्रीका डेवलपमेंटल फ़ंड और इंडिपेंडेंट मीडिया इंस्टीटूट के बोर्ड चेयर हैं। इस लेख का एक शुरूआती वर्ज़न बॉस्टन ग्लोब में प्रकाशित हुआ था।

Source: Independent Media Institute

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

I Am Not White, But Certainly Not ‘Non-White’, Too

activism
Africa/South Africa
Environment
History
identity politics
Media
North America/United States of America
opinion
social justice

Related Stories

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति

राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!

आर्यन खान मामले में मीडिया ट्रायल का ज़िम्मेदार कौन?

अजमेर : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह के मायने और उन्हें बदनाम करने की साज़िश

विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी

धनकुबेरों के हाथों में अख़बार और टीवी चैनल, वैकल्पिक मीडिया का गला घोंटती सरकार! 

जलवायु परिवर्तन : हम मुनाफ़े के लिए ज़िंदगी कुर्बान कर रहे हैं

उत्तराखंड: क्षमता से अधिक पर्यटक, हिमालयी पारिस्थितकीय के लिए ख़तरा!

मध्यप्रदेशः सागर की एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से कई गांव प्रभावित, बीमारी और ज़मीन बंजर होने की शिकायत


बाकी खबरें

  • श्रुति एमडी
    किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप
    18 May 2022
    खनन की अनुमति 3 फ़ीट तक कि थी मगर 20-30 फ़ीट तक खनन किया जा रहा है।
  • मुबाशिर नाइक, इरशाद हुसैन
    कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट
    18 May 2022
    स्थानीय कारीगरों को उम्मीद है कि यूनेस्को की 2021 की शिल्प एवं लोककला की सूची में श्रीनगर के जुड़ने से पुरानी कला को पुनर्जीवित होने में मदद मिलेगी। 
  • nato
    न्यूज़क्लिक टीम
    फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने
    17 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के विस्तार के रूप में फिनलैंड-स्वीडन के नेटो को शामिल होने और तुर्की के इसका विरोध करने के पीछे के दांव पर न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सोनिया यादव
    मैरिटल रेप : दिल्ली हाई कोर्ट के बंटे हुए फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्या अब ख़त्म होगा न्याय का इंतज़ार!
    17 May 2022
    देश में मैरिटल रेप को अपराध मानने की मांग लंबे समय से है। ऐसे में अब समाज से वैवाहिक बलात्कार जैसी कुरीति को हटाने के लिए सर्वोच्च अदालत ही अब एकमात्र उम्मीद नज़र आती है।
  • ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    विजय विनीत
    ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    17 May 2022
    सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने की। कोर्ट ने कथित शिवलिंग क्षेत्र को सुरक्षित रखने और नमाज़ जारी रखने के आदेश दिये हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License