NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
बिहार में वोटर लॉकडाउन मोड में, भाजपा इलेक्शन मोड में
बड़ी संख्या में बिहार के मज़दूर अभी भी देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और खाने-पीने को लेकर परेशान हैं। अभी इन्हें लाना और क्वारंटीन करना एक बड़ी चुनौती है। बिहार के क्वारंटीन सेंटरों की हालत भी सबके सामने है। मगर इस विकट परिस्थिति में राज्य की सत्ताधारी दल भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है।
पुष्यमित्र
22 May 2020
Bihar

पिछले 15 दिनों में बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 से बढ़कर 16सौ के पार चली गयी है। इस अवधि में पांच लाख से अधिक मज़दूर दूसरे राज्यों से आ चुके हैं, आने वाले दिनों में तकरीबन 15 लाख अन्य मज़दूरों के बिहार आने की संभावना है। इन तमाम मज़दूरों की जांच और उन्हें क्वारंटीन करने की बड़ी जिम्मेदारी बिहार सरकार के कंधों पर है। अलग-अलग इलाकों से आ रही खबरों के मुताबिक राज्य में अब तक शुरू हुए क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था काफी लचर है, तकरीबन हर जगह से इन केंद्रों में मज़दूरों के विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। बड़ी संख्या में बिहार के मज़दूर अभी भी देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और खाने-पीने को लेकर परेशान हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी चौथे लॉकडाउन की अवधि भी अभी पूरी नहीं हुई है, मगर इस विकट परिस्थिति में राज्य की सत्ताधारी दल भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है।

बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राज्य के मतदाताओं को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बतायें। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही राज्य में हमारा दूसरे दलों के साथ गठबंधन है, लेकिन हमें राज्य की सभी सीटों पर अपनी तैयारी रखनी चाहिए। इससे पहले राज्य में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि इस बार का चुनाव अलग ही होगा, मुमकिन है कि इस बार मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने की जरूरत ही न पड़े। चुनाव आयोग इस बार नये तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुटा है।

इस साल अक्टूबर में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को बिहार भाजपा कोर कमिटी की एक बैठक आयोजित हुई। वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये आयोजित इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्री प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव व मंगल पांडेय आदि शामिल हुए। जेपी नड्डा ने कहा कि आप लोग बिहार के वोटरों को बतायें कि कोरोना संक्रमण से निपटने में केंद्र और राज्य की सरकार किस तत्परता से काम कर रही है, साथ ही धारा 370 को हटाने और सीएए के मसले पर हुए काम के बारे में भी लोगों को बतायें। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए का प्रमुख दल होने के नाते भाजपा राज्य के सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी करेगी। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी राज्य के सभी भाजपा जिला अध्यक्षों से वीडियों कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की।

बिहार सरकार का कार्यकाल अक्टूबर महीने में पूरा होने वाला है, मगर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू समेत राज्य के दूसरे दल अभी कोरोना के सवालों में उलझे हैं, वहीं भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इस खबर पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब राज्य के प्रमुख विपक्षी दल राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह से हमने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां तो पांचों साल चुनाव की तैयारियां करती रहती हैं, इसमें आश्चर्य की क्या बात है। मगर जब हमने पूछा कि क्या राजद ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है तो उन्होंने कहा, नहीं हमलोग तो अभी मज़दूरों को घर लाने के सवाल में ही उलझे हैं, हम अभी चुनाव के बारे में नहीं सोच रहे।

बिहार कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट के हेड आनंद माधव ने अपनी पार्टी की तत्कालीन गतिविधियों के बारे में हमें जानकारी दी कि अभी हम चुनावों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे। यह उसका समय भी नहीं है, क्योंकि अभी राज्य के कुल प्रवासी मज़दूरों में से 90 फीसदी बाहर फंसे हैं, उन्हें सकुशल वापस राज्य लाना और उनके लिए आने वाले दिनों में रोजगार की व्यवस्था के लिए प्रयास करना हमारी प्राथमिकता है। हम इसी काम में लगे हैं और सरकार को इस संबंध में पॉजिटिव सुझाव भी दे रहे हैं, वे मानें न मानें।

दिलचस्प बात है कि सत्ताधारी दल जदयू भी अभी चुनाव को लेकर सक्रिय नहीं हुआ है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद फोन पर हुई बातचीत में कहते हैं कि वैसे तो हर पार्टी अपनी राजनीतिक गतिविधियों के लिए स्वतंत्र है और उसका हक भी है। मगर जहां तक जदयू का सवाल है, अभी हमारा पूरा फोकस कोरोना पर है। हम अभी चुनाव के बारे में नहीं सोच रहे। अगर चुनाव आयोग खुद चुनाव की घोषणा कर देता है, तब पार्टी आगे विचार करेगी कि क्या करना है। यह पूछे जाने पर कि भाजपा कह रही है कि वह सभी 243 सीटों पर तैयारी करेगी। ऐसे में गठबंधन पर इसका क्या असर पड़ेगा, वे कहते हैं, यह सामान्य बात है। हमलोग भी ऐसा ही करते हैं, जिस सीट पर हमारी उम्मीदवारी नहीं होती है, वहां हम सहयोगी दल की मदद के लिए तैयारी करते हैं।

भाजपा की चुनावी तैयारियां चौथे लॉकडाउन के शुरू होते ही बिहार में शुरू हो गयी थी। पिछले कुछ दिनों से भाजपा द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी। मंगलवार को राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि आगामी चुनाव पूरी तरह बदले स्वरूप में हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है इस बार चुनाव कुछ ऐसा हो कि वोटरों को बूथ पर भी जाना न पड़े। चुनाव आयोग इस बार अलग-अलग विकल्पों पर विचार कर रहा है।

sushil kumar modi.jpg

दिलचस्प है कि मंगलवार को चुनाव संबंधी बयान जारी करने से ऐन एक दिन पहले सुशील कुमारी मोदी ने बयान जारी किया था कि हम लोगों की सेवा में जुटे हैं, विपक्ष राजनीति में। मगर अगले ही दिन वे खुद इलेक्शन मोड में चले गये। अब सुशील मोदी के इस नये बयान के बाद राज्य में कई तरह की चर्चाएं हैं।

कांग्रेस नेता आनंद माधव कहते हैं कि ऑनलाइन इलेक्शन की बात करने से पहले हमें सोचना चाहिए कि क्या हमारा मतदाता इसके लिए तैयार है। क्या राज्य के सभी वोटरों के पास फोन की सुविधा है। अभी इस कोरोना संक्रमण के दौर में ही राज्य सरकार ने कई योजनाएं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लागू कीं। चाहे वह कैश ट्रांसफर की योजना हो या राशन कार्ड के अप्लाई की। मगर हमने देखा कि बड़ी संख्या में लोग इस माध्यम से अवगत नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये।

उनके इस बयान पर टिप्पणी लेने के लिए राज्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रीनिवास से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है, इसलिए वे इस सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं दे सकते। 

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Bihar
Lockdown
Coronavirus
bihar election
BJP
Party Politics
Sushil Kumar Modi
Migrant workers
JP Nadda

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत

कोरोना अपडेट: दुनियाभर के कई देशों में अब भी क़हर बरपा रहा कोरोना 


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License