NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
भारत की कोविड-19 से लड़ाई : शास्त्र, नैतिकता और पुलिस बल हैं ज़रिया
कोविड-19 पर पीएम मोदी के तीन सार्वजनिक भाषणों में महामारी के ख़िलाफ़ उनकी सरकार की ‘लड़ाई’ की राह दिखाने वाले दर्शनशास्त्र का पता चलता है।
सुबोध वर्मा
02 Apr 2020
Translated by महेश कुमार
भारत की कोविड-19 से लड़ाई

19 मार्च को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि घातक कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एक कठिन लड़ाई लड़ी जा रही है और उन्होंने जनता से इसे संकल्प और संयम के साथ लड़ने की अपील की। 24 मार्च को, अपने दूसरे संबोधन में, मोदी ने घोषणा की कि देश आधी रात को, चार घंटे के भीतर पूरी तरह से बंद हो जाएगा। फिर 25 मार्च को, अपने मन की बात में रेडियो संबोधन के माध्यम से आम लोगों को हुई परेशानी के लिए माफ़ी मांगी, लेकिन ऐसा करना अपरिहार्य था! उन्होंने कुछ संस्कृत श्लोकों के हवाले से यह भी कहा कि यही एकमात्र तरीक़ा है, फिर चाहे नतीजा कुछ भी हो।

आइये इस बीच, नज़र डालते हैं कि वास्तविक दुनिया में हो क्या रहा है। धीमी गति से ही सही, लेकिन भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है। कई लोग कम वृद्धि के पीछे कम जांच को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं-यदि आप जांच ही नहीं करेंगे, तो आपको कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी। अज्ञानता ही परमानंद का स्रोत है। लेकिन हर कोई इस बात से सहमत है कि और सबको पता है कि यह बला बड़ी तेज़ी के साथ आ रही है।

बिना योजना के लॉकडाउन ने सैकड़ों हज़ारों लोगों के जीवन में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, यहां तक कि लाखों लोग घरों में उदास पड़े हैं, उनकी चिंता है कि उनका आगे क्या भविष्य हैं। उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी मज़दूर ने कहा: "कोरोनो वायरस से बाद में, पहले तो भूख ही हमें खत्म कर देगी।"

मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी और हरियाणा में सत्ता में है, वहाँ से हज़ारों प्रवासी मज़दूर पिछले तीन दिनों में दिल्ली के अंतरराज्यीय बस टर्मिनस पर इकट्ठा हुए, जहाँ से उन्हें उनके अपने गाँवों के लिए बस मिलने की उम्मीद थी। अब नोट करें कि पुलिस की बर्बरता का आलम सब जगह अलग अलग था, जैसे दिल्ली में 2 किमी लंबी लाइनों में मवेशियों की तरह लोगों को झुंड में हाँका गया, पुलिस कर्मी हाथ में एम्पलीफ़ायर के माध्यम से चिल्ला रहे थे और मज़दूरों को आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे, फिर बरेली में प्रवासी मज़दूरों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कीटनाशक छिड़काव किया गया ताकि कोरोना न फैले।

और, अन्य समाचारों में ख़बरें ये कि अधिकतर डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल के कर्मचारियों, यहां तक कि कई राज्यों में एम्बुलेंस चालकों के सुरक्षात्मक गियर में भारी कमी है और वे सब लोग इनके न मिलने के खिलाफ विरोध कर रहे है। ये वे लोग हैं जिनकी प्रशंसा मोदी लगातार कर रहे थे और  यहाँ तक कि जनता कर्फ्यू के दिन उनके सम्मान में देशव्यापी तालियाँ, घंटा बजाने का आह्वान किया गया था।

तो, भारत में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के ख़िलाफ़ तथाकथित ‘युद्ध’ की संक्षिप्त और सेनीटाईज्ड कहानी हमें क्या बताती है? ऊपर बताए गए पीएम मोदी के तीन भाषणों में निम्न बातें मौजूद हैं।

राजा का दर्शन

आमतौर पर, सवाल यह होगा कि महामारी से लड़ने में देश की रणनीति क्या है? इस पर मतभेद हो सकते हैं। चीन और दक्षिण कोरिया और कुछ अन्य देशों ने निर्णायक रूप से तेजी से इसे क़ाबू करने के लिए आगे बढ़े। अमेरिका, इटली और यूके ने इसमें देरी की और अब वे इसे काबू करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

दुनिया के मामले में कुछ अहम आम बातें भी जानने को मिली हैं। जैसे इस महामारी को थामने के लिए विज्ञान और वैज्ञानिक आगे बढ़ रहे हैं। इस बीमारी का डाटा बड़ी कुंजी है। चिकित्सा देखभाल उसकी बुनियाद है–जांच से लेकर इलाज़ तक। सूचना और जागरूकता भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। सरकारें ज्ञान के उद्देश्य से लोगों में ज्ञान पैदा कर रही हैं।

लेकिन, भारत में, पीएम मोदी के विचारों को लेकर चलें तो चीजें अलग हैं। यह एक समानांतर ब्रह्मांड है। मोदी जो कह रहे हैं उसकी कुछ परिभाषित विशेषताओं पर एक नजर डालें और आप पूरी रणनीति में इसके विकराल रूप को देखेंगे।

यह लड़ाई लोगों को लड़नी है(सरकार को नहीं) : 19 मार्च को अपने पहले भाषण में ही, मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि महामारी केवल लोगों के संकल्प और संयम से लड़ी जाएगी। उन्हें अपनी आस्था के प्रति दृढ़ संकल्प और – जिसका निहितार्थ ये था कि- उनकी सरकार में लोगों का विश्वास होने की आवश्यकता पर ज़ोर था। और उन्हे सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए संयम से रहने की आवश्यकता है। उनका वास्तविकता में कहना यह था कि इस महामारी/बीमारी का प्रभाव अंततः लोगों के व्यवाहार/कार्यों द्वारा निर्धारित होगा न कि सरकारी के काम की कार्यवाही  द्वारा।

एक बार जब आप यह कह देते हैं, और आपकी रणनीति इस विचार के मुताबिक बन जाती है, तो सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ संकल्प और संयम की निगरानी करने की ही रह जाती है। और लड़ाई कानून और व्यवस्था की समस्या बन जाती है।

यह रणनीति प्राचीन ज्ञान पर आधारित है: इसकी आवश्यकता थी क्योंकि लोग जानना चाहते थे कि क्या लॉकडाउन को वास्तव में नोटबंदी की तरह घोषित करने की ज़रूरत थी, जो झटका रात 8 बजे दिया गया। उन्होंने सोचा कि क्या घर में रहने से संक्रमण की श्रृंखला वास्तव में टूट सकती है। वास्तव में हर तरफ़  व्यापक अनिश्चितता, चिंता और रातों की नींद हराम हो रही थी। न केवल उद्योग के कप्तानों और टाइकूनों की, बल्कि आम श्रमिकों, किसानों, कर्मचारियों, छोटे व्यवसायों, छात्रों इत्यादी की भी नींद हराम हो रही थी।

इसलिए, मोदी प्राचीन कहावतों का संदर्भ चले जाते हैं। घरों में यह आम धारणा हैं कि- "रोग को जड़ से ख़त्म कर दो"; "अच्छा स्वास्थ्य ही बड़ा खज़ाना है"- लेकिन इसे संस्कृत में कहा गया और प्राचीन रूप में गढ़ा गया, ऐसा लोगों के संकल्प को मज़बूत करने के लिए किया गया, उनके परेशान दिमाग़ को शांत करने के लिए - और मोदी को महान, बुद्धिमान संरक्षक के रूप में चित्रित करने के लिए किया गया था, जो देश की बहुत चिंता करते हैं।

लेकिन मुझे पता है कि आप मुझे माफ कर देंगे: ख़ुद को एक सच्चे शुभचिंतक के रूप में पेश करना उनकी एक चालबाज़ी है। यह चाल पहले संबोधन में ही शुरू हो गई थी जब मोदी ने कहा था कि वे लोगों से कुछ मांगने आए हैं और उन्हें लोगों से कभी निराशा हाथ नहीं लगी है। फिर, मन की बात में, उन्होंने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन की वजह से हुई सभी परेशानियों के लिए माफी मांगी, लेकिन "मुझे पता है कि आप मुझे माफ़ कर देंगे!”

ऐसा तब होता है जब उनकी पार्टी द्वारा संचालित सरकारें निर्दयता से प्रवासी श्रमिकों को झुंडो में हांक रही होती है, खेल स्टेडियमों में डिटेन्शन केंद्र स्थापित कर रही होती हैं और आम तौर पर उनकी दुर्दशा के प्रति शत्रुता का व्यवहार कर रही होती हैं, यह एक बहुत बड़ा धोखा है। लेकिन फिर, मोदी अपनी उस रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं जिसकी शुरुवात पहले संबोधन से की गई थी: लोगों को इससे लड़ने दें, हम प्यार और मार दोनों के साथ मौजूद हैं।

ब्रेड क्रम्स के साथ गाज़र का हलवा: तो, इस सब में गाज़र क्या है? दार्शनिक मान्यता के अलावा कहा गया है कि अच्छा स्वास्थ्य खज़ाना और खुशी से भरपूर होता है - गाजर कितनी भी बड़ी हो सकती है-मोदी सरकार ने भी लोगों के कल्याण के लिए राहत के पैकेज की घोषणा की और कुछ रचनात्मक किताबों में लिप्त हुए। घोषित अधिकांश पैसे को पहले से ही खर्च करने की योजना थी लेकिन-उसे नए अंदाज़ में फिर से पेक कर बेच दिया गया।

कुछ ब्रेड क्रम्स के टुकड़ों को भी पेश किया गया, जैसे ग्रामीण नौकरी गारंटी योजना में 20 रुपए की ख़याली बढ़ोतरी। जब कोई काम ही नहीं है, तो मज़दूरी का कोई सवाल नहीं है। सामान्य घोषणाएं भी थीं, जो बाद में आए विचार हैं उनके मुताबिक मकानमालिकों से किराए नहीं लेने की अपील, मालिक से वेतन/मजदूरी में कटौती न करने की अपील, हालांकि इस सब को लागू करने का कोई तंत्र मौजूद नहीं है-बस इसे हवा में उछाला जा रहा है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि पूरा विचार लोगों के साथ हेरफेर पर आधारित है, जिसमें मुख्यधारा और सोशल मीडिया के समर्थन से प्रचार करना, और तूफान के गुज़रने तक चुप बैठने की रणनीति शामिल है।

इस महामारी से लड़ने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली भारत सरकार की रणनीति का एक गड़बड़झाला यह भी है। कि स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षात्मक गियर प्रदान करने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं है, न ही आइसोलेशन वार्ड/बिस्तरों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, वेंटीलेटर की संख्या में कोई सुधार नहीं है, जबकि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य प्रणाली चरमराती नज़र आ रही है। भले ही भारत के भीतर एक ऐसा राज्य-केरल भी है–जिसने जांच की एक वैकल्पिक रणनीति बनाई है और उसे लागू किया है- जबकि मोदी और उनकी सरकार इस सब से सानंद अनजान बने बैठे हैं।

संक्षेप में, मोदी और उनकी विचारधारा ने एक पूरी वैकल्पिक रणनीति को विकसित किया है जो पैसे बचाती है, नाटकीयता दिखाती है और ख़ुद की छवि को बेहतर बनाती है। इस बीच, भारत और इसके लाखों लोग एक बड़े बवंडर के इंतज़ार में हैं।

अंग्रेजी में लिखे गए मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

India Fights Coronavirus …With Scriptures, Morals and Police

Coronavirus. COVID-19 Pandemic
Modi Speeches
Modi Strategy
mann ki baat
Modi government
Healthcare workers
Protective Gear
Migrant workers
India Lockdown
BJP Governments

Related Stories

कोविड मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर मोदी सरकार का रवैया चिंताजनक

दवाई की क़ीमतों में 5 से लेकर 5 हज़ार रुपये से ज़्यादा का इज़ाफ़ा

महामारी भारत में अपर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज को उजागर करती है

स्वास्थ्य बजट: कोरोना के भयानक दौर को क्या भूल गई सरकार?

बजट 2022-23: कैसा होना चाहिए महामारी के दौर में स्वास्थ्य बजट

कोविड पर नियंत्रण के हालिया कदम कितने वैज्ञानिक हैं?

जन्मोत्सव, अन्नोत्सव और टीकोत्सव की आड़ में जनता से खिलवाड़!

टीका रंगभेद के बाद अब टीका नवउपनिवेशवाद?

राज्य लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संविधान से बाध्य है

अस्तव्यस्त कोरोना टीकाकरण : हाशिए पर इंसानी ज़िंदगी


बाकी खबरें

  • सत्यम् तिवारी
    वाद-विवाद; विनोद कुमार शुक्ल : "मुझे अब तक मालूम नहीं हुआ था, कि मैं ठगा जा रहा हूँ"
    16 Mar 2022
    लेखक-प्रकाशक की अनबन, किताबों में प्रूफ़ की ग़लतियाँ, प्रकाशकों की मनमानी; ये बातें हिंदी साहित्य के लिए नई नहीं हैं। मगर पिछले 10 दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं
  • pramod samvant
    राज कुमार
    फ़ैक्ट चेकः प्रमोद सावंत के बयान की पड़ताल,क्या कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कांग्रेस ने किये?
    16 Mar 2022
    भाजपा के नेता महत्वपूर्ण तथ्यों को इधर-उधर कर दे रहे हैं। इंटरनेट पर इस समय इस बारे में काफी ग़लत प्रचार मौजूद है। एक तथ्य को लेकर काफी विवाद है कि उस समय यानी 1990 केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।…
  • election result
    नीलू व्यास
    विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया
    16 Mar 2022
    जब कोई मतदाता सरकार से प्राप्त होने लाभों के लिए खुद को ‘ऋणी’ महसूस करता है और बेरोजगारी, स्वास्थ्य कुप्रबंधन इत्यादि को लेकर जवाबदेही की मांग करने में विफल रहता है, तो इसे कहीं से भी लोकतंत्र के लिए…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    फ़ेसबुक पर 23 अज्ञात विज्ञापनदाताओं ने बीजेपी को प्रोत्साहित करने के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपये
    16 Mar 2022
    किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रश्रय ना देने और उससे जुड़ी पोस्ट को खुद से प्रोत्सान न देने के अपने नियम का फ़ेसबुक ने धड़ल्ले से उल्लंघन किया है। फ़ेसबुक ने कुछ अज्ञात और अप्रत्यक्ष ढंग
  • Delimitation
    अनीस ज़रगर
    जम्मू-कश्मीर: परिसीमन आयोग ने प्रस्तावों को तैयार किया, 21 मार्च तक ऐतराज़ दर्ज करने का समय
    16 Mar 2022
    आयोग लोगों के साथ बैठकें करने के लिए ​28​​ और ​29​​ मार्च को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगा।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License