NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या वाकई कांग्रेस बदलाव को लेकर गंभीर नहीं है?
बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के भीतर आवाज उठने लगी है। कपिल सिब्बल, कार्ति चिंदबरम, पीएल पुनिया और तारिक अनवर के साथ ही महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं।
अमित सिंह
17 Nov 2020
कांग्रेस

बिहार चुनाव और गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर टकराव दिखाई दे रहा है। कई वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर से आत्मचिंतन किए जाने की वकालत की है। हालांकि इसके विपरीत केंद्रीय नेतृत्व के पसंदीदा नेताओं ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है उससे यही लगता है कि देश की इस सबसे पुरानी पार्टी में कोई बदलाव होने नहीं जा रहा है।

अभी के हालात में यही लग रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व 2014 के बाद से ही एक के बाद एक चुनावों में पराजय के कारणों पर आत्ममंथन करने से न केवल बच रहा है, बल्कि जो नेता इसकी जरूरत जताते हैं, उन्हें हतोत्साहित कर रहा है। देखने में ये भी आ रहा है कि पार्टी के भीतर ऐसा कोई भी मंच नहीं बचा है जहां पर नाराज नेता अपनी बात रख सकें। कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी बात रखने के लिए मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।

सबसे ताजा मामला कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान का है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व पार्टी की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को उसके समक्ष आई समस्याएं पता हैं और वह उसका समाधान भी जानती है लेकिन वह इन समाधान को अपनाने से कतरा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हममें से कुछ लोगों ने आवाज उठाई है कि कांग्रेस को सही राह पर आगे ले जाने के लिए क्या किया जा सकता है। हमारी सुनने के बजाय उन्होंने (नेतृत्व) हमारी बात अनसुनी कर दी। इसके नतीजे हम सबके सामने हैं। सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि देश के लोग, जहां कहीं भी उपचुनाव हुए हैं, वहां लोगों ने कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं माना।’

सिब्बल ने कहा, ‘कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का हिस्सा रहे मेरे एक सहयोगी ने कांग्रेस के भीतर आत्ममंथन की उम्मीद जताई थी। अगर छह सालों में कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया तो अब इसकी उम्मीद कैसे करें? हमें कांग्रेस की कमजोरियां पता हैं। हमें पता है कि सांगठनिक तौर पर क्या समस्या है? हमारे पास इसका समाधान भी है। कांग्रेस पार्टी भी इसका समाधान जानती है लेकिन वो इन समाधान को अपनाने से कतराते हैं। अगर वो ऐसा करते रहेंगे तो ग्राफ यूं ही गिरता रहेगा। कांग्रेस को बहादुर बनकर इन्हें पहचानना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस गुजरात के उपचुनावों में सभी आठों सीटें हार गई। गुजरात में हमारे तीन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सात सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को दो फीसदी से भी कम वोट मिले। यहां तक कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी पार्टी का खराब प्रदर्शन रहा।’

गौरतलब है कि बिहार में राजद की अगुवाई वाले गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है।

बता दें कि कपिल सिब्बल कांग्रेस पार्टी के उन 23 नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बदलाव लाने, जवाबदेही तय करने, नियुक्त प्रक्रिया को मजबूत बनाने और हार का उचित आकलन करने की मांग की थी।

उस पत्र के बारे में पूछने पर सिब्बल ने कहा, ‘उस पत्र को लिखे जाने के बाद से अब तक पार्टी नेतृत्व से कोई संवाद नही हुआ है और पार्टी नेतृत्व की ओर से संवाद के लिए कोई प्रयास भी होते नहीं दिख रहा है।’

सिब्बल का समर्थन करते हुए तमिलनाडु में शिवगंगा से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने एक ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन और विचार-विमर्श और कदम उठाने का समय है।’

इससे पहले बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भी ट्वीट किया था कि, 'हमें सच को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया। कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन ज़रूर करना चाहिए कि उस से कहां चूक हुई? MIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है।'

कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने भी बिहार में प्रदर्शन को लेकर समीक्षा और आत्ममंथन की बात कही है। उन्होंने कहा कि पार्टी नतीजों का रिव्यू करे ताकि आगे बेहतर प्रदर्शन हो।

इतना ही नहीं बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार पर आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने भी कांग्रेस पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में महागठबंधन के लिए घातक साबित हुई।  

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, "जब बिहार में चुनाव अपने चरम पर था, तब राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे। क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड़ रही है, उससे बीजेपी को ही फायदा पहुंचा रही है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनकी तरफ से 70 रैलियां भी नहीं की। जो लोग बिहार को जानते नहीं थे, उनके हाथ में प्रचार की कमान थी। राहुल गांधी तीन दिन के लिए आए, जबकि प्रियंका गांधी तो आईं भी नहीं।

हालांकि बाद में आरजेडी ने शिवानंद तिवारी के बयान से पल्ला झाड़ लिया और उनके बयान को निजी राय बताया।

वहीं, दूसरी ओर खासकर कपिल सिब्बल के इंटरव्यू के बाद कांग्रेस पार्टी के दूसरे कई नेताओं ने ऐतराज जताया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'कपिल सिब्बल जी को हमारे अंदरूनी मसलों की मीडिया में चर्चा करने की ज़रूरत नहीं थी, इससे देश भर में हमारे कार्यकर्ताओं की भावनाएँ आहत हुई हैं।'

वैसे यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस में बदलाव की वकालत करने वाले लोगों की आलोचना की गई है। कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के करीब दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं की ओर से पार्टी के तौर-तरीकों में बदलाव के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी गई थी। उस समय में भी उन नेताओं को इसी तरह का संदेश दिया गया था। इनमें से कुछ के तो पर भी कतर दिए गए थे। उस समय उठाए गए कदमों से यह जताने की कोशिश की गई थी कि कोई नेता परिवार को सुझाव-सलाह देने की भी हिम्मत न जुटाए।

देखने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस जैसे जैसे कमजोर हो रही है गांधी परिवार की पकड़ उस पर मजबूत होती जा रही है। इस समय गांधी परिवार के तीन सदस्य सोनिया, राहुल और प्रियंका पार्टी के तीन मजबूत पदों पर विराजमान है और पार्टी रसातल में है।

इसके अलावा कांग्रेस में ऐसे नेताओं का भी एक ऐसा समूह उभर आया है, जिसका एकमात्र काम शीर्ष नेतृत्व का गुणगान करना है। ऐसे में लगता है कि एक बार फिर कांग्रेस में सबकुछ सामान्य कर दिया जाय और सुधार की आवाजों को दबा दिया जाय।

अंत में अगर हम कांग्रेस की तुलना बीजेपी से करें तो यह पार्टी हमेशा चुनावी मोड और हार जीत की समीक्षा करती नजर आ रही है। बिहार में चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारी करते नजर आने लगे। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिवसीय बंगाल का दौरा भी किया है।

इतना ही नहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमीनी तैयारियों को सुदृढ़ करने के मकसद से 100 दिनों के देशव्यापी दौरे की योजना बना रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने दौरे का अधिकांश समय नड्डा उन राज्यों में बिताएंगे जहां भाजपा सत्ता से बाहर है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ही केंद्रीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती देने की हालत में है। लेकिन अगर पार्टी में ऐसे ही टकराव जारी रहा तो यह वाकई में कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर डालेगा। 

Congress
bihar election
By-elections
Gujarat
Madhya Pradesh
Uttar pradesh
Kapil Sibal
Karti Chidambaram
P. L. Punia
TARIQ ANWAR
Rahul Gandhi
sonia gandhi

Related Stories

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा

राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!

परिक्रमा वासियों की नज़र से नर्मदा

ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!

ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

राज्यसभा चुनाव: टिकट बंटवारे में दिग्गजों की ‘तपस्या’ ज़ाया, क़रीबियों पर विश्वास


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License