मोदी के 5 अप्रैल को लाइट बंद करके दिए या मोमबत्ती जलाने की अपील पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि ''अगर बिजली की मांग मे अचानक कमी आयेगी ( लाईट ऑफ़ करने से) तो बेवजह फ़ीडर tripping का खतरा बन जात है ।
मोदी के 5 अप्रैल को लाइट बंद करके दिए या मोमबत्ती जलाने की अपील पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि ''अगर बिजली की मांग मे अचानक कमी आयेगी ( लाईट ऑफ़ करने से) तो बेवजह फ़ीडर tripping का खतरा बन जात है । अगर ये पूरे महाराष्ट्र के हुआ तो राज्य मे बडे स्तर पर multi ग्रिड failure हो सकता है । जिसका सीधा असर ज़रूरी सेवाओं और अस्पतालों पर पड़ सकता है ''। हालाँकि ऊर्जा मंत्रालय ने आज शाम एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया की लाइट स्विच ऑफ करने का ऑप्शन स्वैच्छिक है। 'बोल के लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं कि एक साथ लाइट ऑफ करने पर क्या -क्या दिक्कतें आ सकती हैं।
VIDEO