आज बंगाल चुनाव का आखिरी चरण हैं मगर ऐसा लगता है के बीजेपी सरकार का एकमात्र मक़सद चुनाव जीतना है, कोरोना संकट का समाधान नहीं । उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव से भी एक खौफनाक खबर आई है। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले कम से कम 135 शिक्षकों की मौत हो गयी है। स्थानीय अखबार इस आंकड़े को 550 तक बताते हैं। आज अभिसार शर्मा पूछ रहे हैं , सरकार की आखिर प्राथमिकता क्या है ? चुनाव या कोरोना का