NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
इस्राइल का दोहरा अपराध: उपनिवेशवाद और नस्लवाद
युद्ध रुका है। यह अच्छी ख़बर है। मौतें किसी भी सूरत में, किसी की भी स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। लेकिन इसके बाद क्या?
अपूर्वानंद
22 May 2021
इस्राइल का दोहरा अपराध: उपनिवेशवाद और नस्लवाद
फोटो साभार: money control

गाज़ा पट्टी पर बमबारी रुक गई है। इस्राइल और हमास ने युद्ध विराम की घोषणा की है। दोनों ही अपनी जीत का ऐलान कर रहे हैं। इस्राइल ने धमकी दी है कि अगर फिर कुछ गड़बड़ हुई तो वह वापस हमला शुरू करेगा। हमास ने चेतावनी दी है कि उसकी उंगलियाँ बंदूक के घोड़े पर हैं। बावजूद इस पैंतरेबाजी के युद्ध विराम का स्वागत किया जाना चाहिए। गाज़ा में इमारतों के मलबे से अभी भी शव निकाले जा रहे हैं। मारे गए फिलिस्तीनियों की तादाद 250 से ऊपर हो सकती है। इसमें तकरीबन 70 बच्चे हैं। खबर है कि कोई 12 इस्राइली भी मारे गए हैं।

इस्राइल का दावा था कि वह हमास के लडाकों और उसके कमांडरों को निशाना बना रहा है। वह हमास की युद्ध क्षमता को भी नष्ट करने का दावा कर रहा है। दूसरी तरफ हमास ने यह साबित कर दिया है कि बावजूद सारी नाकेबंदी के उसने इतनी ताकत बनाए रखी है और उसे बढ़ाया भी कि उसके राकेट तेल अवीव तक वार कर सकते हैं।

हम इस्राइल और हमास के नाम एक ही साथ ले रहे हैं। इससे भ्रम हो सकता है कि दोनों बराबर हैं। नहीं भूलना चाहिए कि हमास के राकेट पुरानी पड़ गई युद्ध की टेक्नोलॉजी से बनाए गए हैं जबकि इस्राइल के पास दुनिया के सारे अधुनातन हथियार हैं। इस्राइल के पास युद्ध की सबसे नई टेक्नोलॉजी भी है। वह दुनिया के कई देशों को हथियार बेचता है। भारत का नाम इन खरीदारों में पहली कतार में है। हमास एक छोटी सी चारों तरफ से इस्राइल के द्वारा सीलबंद कर दी गई गाज़ा पट्टी में घिरा हुआ है। उसके बावजूद अगर उसने अपनी मारक क्षमता बढ़ाई है तो मानना चाहिए कि इस्राइल के गाज़ा पर पिछले हमले जिन्हें हम युद्ध कहते हैं, बहुत कामयाब नहीं रहे हैं। क्योंकि 2014 का 51 दिनों तक चला हमला भी हमास को नाकाम करने के इरादे से किया गया था।

बहुत सारे लोग, भारत में विशेषकर, मानते हैं कि इस्राइल तो एक देश है लेकिन हमास एक दहशतगर्द गिरोह है। वे भूल जाते हैं कि हमास एक राजनीतिक संगठन है जिसकी अपनी एक विचारधारा है। आप उसे इस्लामवादी कह सकते हैं। उसे फिलिस्तीनियों ने चुनाव में और सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। उसका प्रभाव गाज़ा में है लेकिन वह पश्चिमी तट की आबादी में भी लोकप्रिय हो रहा है। उसका प्रतिदंद्वी फ़तेह है जिसे नरम माना जाता है लेकिन जिसे खुद फिलिस्तीनी दब्बू और नाकारा मानते हैं। उसका प्रभुत्व अभी पश्चिमी तट पर है। हमास को हम आप नापसंद करते हों लेकिन उसने चुनाव जीता है। जिस तरह इस्राइली सरकार को अपने नागरिकों की रक्षा का हक है, उसी तरह हमास को भी है, यह उसका दावा है।

फिलिस्तीन को इस्राइल ने दुनिया के देशों की मौन सहमति से तीन टुकड़ों में बाँट रखा है। वह पश्चिमी तट में है, गाज़ा में है और येरुशलम में है। येरुशलम पर उसके कब्जे को अंतर्राष्ट्रीय सहमति नहीं है। लेकिन जैसे वह गाज़ा पट्टी पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है और वहाँ भी यहूदियों की आबादी बढ़ाकर वह उसपर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है, वैसे ही पूर्वी येरुशलम में, जहाँ इस्लाम का तीसरा सबसे महत्त्पूर्ण स्थल मस्जिद अल अक्सा है, वह फिलिस्तीनियों को बेदखल करके उस शहर का चरित्र बदल देना चाहता है। कई पीढ़ियों से वहां रह रहे फिलिस्तीनियों को वह जबरन उनके घरों से निकालकर उन घरों को यहूदियों के हवाले कर रहा है।

हिंसा का यह दौर येरुशलम में हिंसक जियानवादी समूहों और इस्राइली सुरक्षा बल के द्वारा फिलिस्तीनियों पर की जा रही ज्यादती से शुरू हुआ। रमजान के पवित्र महीने में फिलिस्तीनियों पर इस हिंसा में मस्जिद अल अक्सा पर हमला खास तौर पर अपमानजनक था। हमास ने चेतावनी दी कि यह हिंसा रोकी जाए वरना वह फिलिस्तीनियों की तरफ से कार्रवाई करेगा। इसके बाद उसने राकेट दागने शुरू किए।

इस्राइल के लिए यह बहाना बना गाज़ा पर ताजा हमलों का। जाहिर है, इसमें ज्यादा नुक्सान गाज़ा का होना था। लेकिन खुद इस्राइल के लोग कह रहे हैं कि उसे कोई लाभ इससे नहीं हुआ। हमास एक मामले में फायदे में है। कई दशकों में पहली बार इस्राइल के इस हमले ने पश्चिमी तट, गाज़ा और येरुशलम में बाँट दिए गए फिलिस्तीनियों को एक कर दिया है।

पिछले मौकों के मुकाबले इस बार इस्राइल के खिलाफ दुनिया का जनमत मुखर हुआ है। एक रोज़ पहले अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन को मिशिगन में भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी में फिलिस्तीन के पक्ष में आवाजें  मजबूत होती जा रही हैं। अमरीका के यहूदी समुदाय की युवा पीढ़ी भी इस्राइल की हिंसा के विरुद्ध मुखर हो रही है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति बाइडन के लिए अधिक समय तक इस्राइली नाइंसाफी का समर्थन करते रहना सम्भव न होगा।

युद्ध रुका है। यह अच्छी खबर है। मौतें किसी भी सूरत में, किसी की भी स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। लेकिन इसके बाद क्या? क्या इस्राइल में ऐसा उदार राजनीतिक तबका कभी प्रभावशाली हो सकेगा जो फिलिस्तीनी जनता के साथ इस्राइल की हिंसक नाइंसाफी को कबूल करके फिलिस्तीन के राज्य के अधिकार को स्वीकार करे? इस्राइल का वजूद खतरे में नहीं है। ज़्यादातर अरब देशों ने उससे रिश्ते बना लिए हैं। उसके पास किसी भी समय किसी भी पड़ोसी से अधिक फौजी ताकत रहेगी। अगर वह फिलिस्तीन को आज़ाद करता है तो खुद उसके लिए एक आशंका कम होती है।

1948 में जब जियानवादियों ने सदियों से बसे अरब फिलस्तीनियों पर हमला करके उनकी ज़मीन पर कब्जा किया, जिसे फिलिस्तीनी नकबा कहते हैं, तब से वह इस नकबा का सिलसिला बढ़ाता ही गया है। वह फिलिस्तीनियों की ज़मीन हड़प रहा है और उन्हें शरणार्थी बना रहा है। यह अपराध है। इस्राइल के भीतर वह स्पष्ट तौर पर नस्लभेदी कानूनों के जरिए वहाँ के अरब मुसलमानों को दोयम दर्जे के लोगों में तब्दील कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद को नामंजूर कर चुकी दुनिया इसे कैसे कबूल कर सकती है?

इस्राइल का अपराध दोहरा है: उपनिवेशवाद का और नस्लवाद का। जिस यहूदी कौम ने यूरोप में यह नस्लभेदी घृणा और हिंसा झेली है,वह खुद नस्लभेद करे, यह उसके लिए शर्म की बात होनी चाहिए। यहूदी कंसंट्रेशन कैंप से जीवित निकले हैं। वे खुद कंसंट्रेशन कैंप बनाकर दूसरों के साथ वही करेंगे जो उनके साथ किया गया था, यह शर्मनाक है। यह शर्म यहूदी समाज में है। हाल में अमरीका में एक विरोध प्रदर्शन में एक यहूदी युवती एक प्लेकार्ड के साथ शामिल हुई। उसपर लिखा था: मेरे दादा औश्वित्ज़ से ज़िंदा इसलिए नहीं बचे थे कि गाज़ा पर बम गिराएं।

यह सन्देश बहुत सरल और स्पष्ट है। अगर यहूदियों को आज़ाद मुल्क में रहने का हक है तो वही फिलिस्तीनियों को भी है। इसमें पहल इस्राइल को लेनी होगी क्योंकि जुर्म उसका है। गाज़ा से अपना कब्जा हटाना, पश्चिमी तट पर नियंत्रण खत्म करना और इस्राइल के भीतर नस्लभेदी कानूनों को रद्द करना। दूसरी तरफ हमास को भी इस्राइल की वैधता को कबूल करना चाहिए। हिंसा की जगह बातचीत का रास्ता ही दोनों के लिए दीर्घकालीन शांति की गारंटी कर सकता है। लेकिन इसमें पहल दुनिया के दूसरे देशों को लेनी होगी। भारत को भी गाँधी के बुनियादी उसूल पर लौटना होगा और फिलिस्तीनी जनता के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए ईमानदारी से काम करना होगा। लेकिन अगर वह खुद बहुसंख्यकवादी हो जाएगा तो किस मुँह से इस्राइल को सलाह देगा?   

(अपूर्वानंद दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक और स्वतंत्र लेखक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Israel
Palestine
Gaza
Racism
Benjamin Netanyahu
Gaza strip

Related Stories

फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने

न नकबा कभी ख़त्म हुआ, न फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध

अल-जज़ीरा की वरिष्ठ पत्रकार शिरीन अबु अकलेह की क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन में इज़रायली सुरक्षाबलों ने हत्या की

छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात

इज़रायली सुरक्षाबलों ने अल-अक़्सा परिसर में प्रार्थना कर रहे लोगों पर किया हमला, 150 से ज़्यादा घायल

लैंड डे पर फ़िलिस्तीनियों ने रिफ़्यूजियों के वापसी के अधिकार के संघर्ष को तेज़ किया

अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाम लगाई

प्रधानमंत्री ने गलत समझा : गांधी पर बनी किसी बायोपिक से ज़्यादा शानदार है उनका जीवन 

ईरान नाभिकीय सौदे में दोबारा प्राण फूंकना मुमकिन तो है पर यह आसान नहीं होगा


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License