NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
जम्मू-कश्मीर: अधिकारियों ने जामिया मस्जिद में महत्वपूर्ण रमज़ान की नमाज़ को रोक दिया
प्रशासन का कहना है कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जामिया में इबादत गुजारों के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद सामूहिक इबादत को रोकने का ये निर्णय लिया गया है।
अनीस ज़रगर
29 Apr 2022
jama masjid

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) के अधिकारियों ने श्रीनगर शहर की जामिया मस्जिद में रमज़ान के अंतिम दिनों में सालाना होने वाली दो प्रमुख इस्लामी सामूहिक नमाज़ों पर रोक लगा दी है क्योंकि इस तरह की सभाओं पर प्रतिबंध जारी है।

इस मस्जिद का संचालन और देख रेख करने वाली समिति अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने कहा कि सरकार और एक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को नौहट्टा इलाके में जामिया परिसर का दौरा किया। उन्होंने बाद में समिति को सूचित किया कि सामूहिक प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी, एक ऐसा कदम जिसे समिति ने कहा कि वे "दृढ़ता से" इसकी निंदा करते हैं।

औकाफ के सदस्य ने कहा, "अधिकारियों ने रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को जामिया मस्जिद में जुमातुल-विदा की सामूहिक नमाज़ की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है, साथ ही इस ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शब ए क़द्र पर किसी भी नमाज़ या शब की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

औकाफ ने एक दिन पहले गुरुवार की रात के लिए नमाज के लिए समय जारी किया था जब पूर्व में मुसलमान लैलातुल क़द्र या शब ए क़द्र की इबादत करेंगे। यह रात मुस्लिम समाज में इबादत के लिए सबसे महत्वपूर्ण रात है। केंद्र शासित प्रदेश के इबादतगुजार जामिया मस्जिद में रात की नमाज में शामिल होते हैं जो लगभग सुबह तक बेहद उत्साह से जारी रहता है। इबादत के एक हिस्से का नेतृत्व प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक करते रहे हैं, जो अगस्त 2019 से नजरबंद हैं।

रात की नमाज़ के बाद जुमातुल विदा की नमाज़ या रमज़ान में आख़िरी जुमे की नमाज़ के बाद होती है, जिस दौरान माना जाता है कि जामिया शहर में सालाना 1,00,000 से अधिक इबादत गुजार इकट्ठा होते हैं।

1402 में कश्मीर के मुस्लिम राजा सुल्तान सिकंदर द्वारा निर्मित जामिया तब से इस क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक और धार्मिक पुनरुत्थान का केंद्र बना हुआ है। इन मामलों में इसकी प्रमुखता के कारण इसे कश्मीर में सिख शासन (1820-46) की शुरुआत के बाद से कार्रवाई का सामना करना पड़ा और दमनकारी डोगरा शासन (1846-1947) के दौरान जारी रहा।


ये मस्जिद भी पिछले पांच वर्षों में नमाज के लिए ज्यादातर बंद रही है, खासकर 2019 में अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त करने के बाद से। औकाफ के अनुसार, पिछले छह वर्षों में 150 से अधिक मौकों पर अधिकारियों द्वारा शुक्रवार की सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 30 सप्ताह के अंतराल के बाद हाल ही में मार्च में जुमे की नमाज की अनुमति दी।

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वहां इबादत गुजारों की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए जामिया का दौरा करने के बाद सामूहिक नमाज को रोकने का ये निर्णय प्रशासन द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा गया। बयान के अनुसार, मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता ने दौरे के दौरान जामिया में एब्ल्युशन ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।

इससे पहले अप्रैल में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रमजान में पहली सामूहिक नमाज के दौरान जामिया के अंदर कथित रूप से "राष्ट्र-विरोधी और भड़काऊ नारेबाजी" करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने क्षेत्र में सामान्य स्थिति के सरकार के दावों के बीच इन प्रतिबंधों को "दुर्भाग्यपूर्ण" और विडंबनापूर्ण करार दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार अपने शब्दों से नहीं बल्कि अपनी कार्रवाई से साबित कर रही है कि कश्मीर में स्थिति सामान्य से बहुत दूर है।

उन्होंने कहा, "यह या तो कृत्रिम रूप से बनाई गई सामान्य स्थिति है या अधिकारी देश में भुनाने के लिए सामान्य स्थिति बनाने के लिए लोगों को वश में कर रहे हैं। सामान्य स्थिति केवल पर्यटन के साथ नहीं आती है; जामिया में लोगों को शब और जुमा के दौरान नमाज़ अदा करने की अनुमति नहीं देना एक असामान्य स्थिति का सबूत है।"

मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एपीएचसी) ने इस निर्णय को "अपमानजनक" और धार्मिक प्रथा के मौलिक मानव अधिकार के खिलाफ बताया।

एपीएचसी ने कहा, "लोग, पहले की तरह, जुमातुल विदा को 'यौम ए कुद्स' और 'यौम ए कश्मीर' के रूप में मनाएंगे, ताकि कश्मीर संघर्ष और मानव जीवन के शांतिपूर्ण समाधान की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया जा सके।"

इस समूह ने बारामूला में डागर परिवार स्कूल के आदेश का जिक्र करते हुए आगे कहा कि मुसलमानों के खिलाफ इस तरह के आदेश और घाटी के स्कूलों में अधिकारियों द्वारा सर्कुलर जारी किए जा रहे हैं, जिसमें स्टाफ को हिजाब नहीं पहनने के लिए कहा गया है। इसने कहा कि यह ऐसी जगह जहां बहुसंख्यकों का धर्म इस्लाम है जो बुरी तरह "परेशान" है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एमवाई तारिगामी ने इस आदेश को "बेहद निंदनीय" बताया और सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति देने का आग्रह किया।

पीपल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के प्रवक्ता ने कहा, "चूंकि यह लोगों के धार्मिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप के जैसा है इसलिए यह कदम अस्वीकार्य और निंदनीय है।"

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

J&K: Authorities Block Important Ramzan Prayers at Jamia Masjid

Jammu and Kashmir
Kashmir
J&K Administration
Friday prayers
Jamia Masjid
Article 370
PAGD
NC
CPIM
omar abdullah

Related Stories

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

कश्मीर में हिंसा का नया दौर, शासकीय नीति की विफलता

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

कश्मीरी पंडितों के लिए पीएम जॉब पैकेज में कोई सुरक्षित आवास, पदोन्नति नहीं 

यासीन मलिक को उम्रक़ैद : कश्मीरियों का अलगाव और बढ़ेगा

आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रक़ैद


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License