न्यूज़क्लिक के डेली राउंडअप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात जेएनयू की बढ़ी फ़ीस पर हाई कोर्ट के आदेश की, देश के युवाओं में बढ़ती बेरोज़गारी और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी म्यांमार में रोहिंग्या नरसंहार पर ICJ के आदेश सहित अन्य ख़बरों पर।