NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
जेएनयू हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या खाना चाहिए
घटना के विरोध में दिल्ली भर के छात्र सड़क पर उतरे। छात्र, पुलिस मुख्यालय पर विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए परन्तु पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को अस्थायी हिरासत में ले लिया और चाणक्यपुरी, संसद मार्ग और तुगलक रोड पुलिस थानों में ले जाया गया।
मुकुंद झा
11 Apr 2022
jnu

रविवार रात को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भोजन को लेकर हुई हिंसा के बाद आज दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरे और अपना विरोध दर्ज करवाया। जबकि देश के कई अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भी जेएनयू के समर्थन में आवाज़ बुलंद की। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई है। उसके सदस्यों ने परिसर में छात्रों पर मांसहार भोजन रोकने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया। इस हिंसा के कम से कम 16 छात्रों को चोटें आईं। इसी घटना के विरोध में दिल्ली भर के छात्र पुलिस मुख्यालय पर विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए परन्तु पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को अस्थायी हिरासत में ले लिया और चाणक्यपुरी, संसद मार्ग और तुगलक रोड पुलिस थानों में ले जाया गया।

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने एसएफआई, आइसा, डीएसएफ और जेएनयूएसयू की शिकायत पर एबीवीपी के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323,341, 509,506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

सोमवार को प्रदर्शन में शामिल होने आई अम्बेडकर विश्वविद्यालय की एक छात्रा यशिता सिंघी ने न्यूज़क्लिक को बताया कि इस घटना ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अन्य परिसरों के भविष्य को लेकर चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा, "मैं अंबेडकर विश्वविद्यालय में पढ़ रही हूं और इस घटना ने मुझे अंदर तक डरा दिया कि किसी दिन एक लंपट हमारी टेबल पर आकर तय करेगा कि हमें क्या खाना चाहिए? यह हमारे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाओं से हमारे स्वतंत्रता के अधिकार को खतरा है।”

दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र असीद करीम हुसैन ने न्यूज़क्लिक को बताया कि इस हमले को चिंता के साथ देखा जाना चाहिए क्योंकि देश के अधिकांश निवासी मांसाहारी हैं। “मैं एक ऐसे राज्य से ताल्लुक रखता हूं, जहां मांसाहारी भोजन की एक समृद्ध विविधता है। हमने जीवन भर मांस खाया है। मुझे लगता है कि यह सवर्ण ब्राह्मणवादी व्यवस्था को लागू करने की कोशिश है। जहां वे एक भोजन और एक संस्कृति को लागू करने का इरादा रखते हैं। हमारा संविधान हमारी इच्छा के अनुसार उपभोग करने की अनुमति देता है। हर विरोधी आवाज को चुप कराने के लिए बेशर्म हिंसा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है।"

इससे पहले दोपहर में, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्द्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज की है। अपना घाव दिखाते हुए, हरेंद्र शेषमा ने कहा कि उन्हें डंडों, पत्थरों और वाइपर से पीटा गया, जबकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी हिंसा के दौरान मूकदर्शक बने रहे।

उन्होंने उस दिन के घटनक्रम को बताते हुए कहा, 'रामनवमी के बहाने कावेरी हॉस्टल में सप्लाई देने आए चिकन सप्लायर को एबीवीपी के सदस्यों ने भगा दिया। जब हमने उनसे (एबीवीपी के सदस्यों) कहा कि पहले वो शाकाहारी खाना खा ले और फिर मांसाहारी खाना परोसा जा सकता है, तो उन्होंने इस बात से भी इनकार कर दिया गया। बाद में उन्होंने छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। मुझ पर भी डंडों से हमला किया गया। उनके दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेस सचिव पर भी हमला किया। जबकि वार्डन ने भी यह स्पष्ट किया कि मांस परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

शेषमा ने आगे कहा कि 10 अप्रैल 2022 की दोपहर के समय ही कावेरी छात्रावास के मेस समिति के सदस्यों के साथ एबीवीपी के कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार करने की जानकारी के वीडियो के आ गया था। जिसमें वे (एवीबीपी) मेस के कामकाज को बाधित करते हुए और मांसाहारी भोजन न पकाने की धमकी देते हुए दिख रहे है।

हिंसा के कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें से एक में एक छात्रा अख्तरिस्ता अंसारी के सिर से खून निकलता दिख रहा है। अधिकारियों ने इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

शेषमा एसएफआई जेएनयू की इकाई अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, “10 अप्रैल की रात को, जब रात का खाना परोसा जाना था; केवल शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एबीवीपी के गुंडे कावेरी छात्रावास के मेस में जमा हो गए थे। जब छात्रों ने अपने भोजन के अधिकार के इस सरासर उल्लंघन का विरोध किया, तो एबीवीपी ने छात्रों को धमकाया और लकड़ी की लाठियों, ट्यूबलाइट और कई अन्य तेज वस्तुओं का उपयोग करके उन पर हिंसक हमला किया। उन्होंने न केवल छात्र कार्यकर्ताओं पर हमला किया, उन्होंने छात्रावास के गेट को बंद कर दिया, बाद में उन्होंने हर उस छात्र की पिटाई की जो उनके सामने आया और खुद को बचाने का प्रयास किया। वे 'भारत में रहना होगा तो जय श्री राम कहना होगा' जैसे सांप्रदायिक नारों का इस्तेमाल कर वहां मौजूद सभी छात्रों को खुलेआम आतंकित कर रहे थे। उन्होंने एम्बुलेंस को घेर लिया और घायल छात्रों को चिकित्सा सहायता के लिए ले जाने नहीं दे रहे थे। यह सब तब हुआ जब दिल्ली पुलिस और साइक्लोप्स सिक्योरिटी दोनों वहां मौजूद थे। लेकिन, गुंडागर्दी में महारत हासिल करने वाली एबीवीपी ने इन दोनों की परवाह नहीं की और छात्राओं को बलात्कार की धमकी दी गई, उनका यौन शोषण किया गया, उन्हें पीटा गया, जबकि इस दौरान दिल्ली पुलिस असहाय बनी हुई थी और चुपचाप सब कुछ देख रही थी। छात्रों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस से बार-बार अनुरोध किया लेकिन सब व्यर्थ रहा।

अख्तरिस्ता अंसारी (Akhtarista Ansari) जिनके माथे पर कई टांके लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हॉस्टल के अंदर एक पत्थर से मारा गया था। उन्होंने आगे कहा, "कई छात्र घायल हो गए और उन्हें एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया। हमें सूचना मिली थी कि कावेरी हॉस्टल से चिकन सप्लायर को खदेड़ दिया गया है। इसके बाद छात्र रात आठ बजे हॉस्टल के बाहर जमा हो गए, जहां एबीवीपी के सदस्य पहले से मौजूद थे। उन्होंने छात्रों पर पथराव, लाठी और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया।

घटना पर टिप्पणी करते हुए जेएनयू प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'जेएनयू कैंपस में 10 अप्रैल 2022 को छात्र समूहों के बीच हाथापाई हुई थी। यह सब रामनवमी का अवसर पर हुआ था और कावेरी छात्रावास में छात्रों द्वारा हवन का आयोजन किया गया था और जबकि छात्रों के एक समूह ने इसका विरोध किया था। छात्रों के वार्डन और डीन ने छात्रों को शांत करने का प्रयास किया और हवन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसके बावजूद, छात्रों का कुछ समूह इससे खुश नहीं था और रात के खाने के तुरंत बाद वहाँ पर हंगामा खड़ा हो गया और छात्रों के दोनों समूहों के बीच तीखी बहस होने लगी। जब छात्रों के बीच हंगामा हो रहा था तो वार्डन ने मौके पर सफाई दी और नोटिस जारी किया कि मांसाहारी भोजन परोसने पर कोई रोक नहीं है।

हालांकि, प्रकरण पर एसएफआई के सदस्यों द्वारा जोरदार विरोध किया गया था, जिन्होंने कहा था कि जेएनयू प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर झूठ के माध्यम से परिसर के अंदर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रचार के हथियार है। सर्कुलर में एबीवीपी की जानलेवा भीड़ द्वारा उनके भोजन की च्वाइस में कटौती का विरोध कर रहे छात्रों पर हिंसक हमलों की गंभीरता को कम करने का प्रयास है। ध्यान भटकाने के लिए उस घटना का ज़िक्र किया जा रहा है जो कभी हुई ही नहीं थी। प्रशासन द्वारा कावेरी छात्रावास के अंदर आयोजित हवन या पूजा में बाधा डालने के आरोप बिल्कुल झूठे हैं। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि जेएनयू प्रशासन अपने ही विश्वविद्यालय के छात्रों पर किए गए जानलेवा हमलों को रोकने के बजाय धार्मिक अनुष्ठानों में व्यवधान की झूठी खबरों को रोकने के लिए सख्ती से काम कर रहा है।”

हिंसा की निंदा वामपंथी दलों ने एक संयुक्त बयान जारी कर की। जिसमें कहा गया कि भोजन की आदतें और छात्रों पर हमला करना आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा देश भर में मुसलमानों और असंतुष्टों को धमकाने का एक पैटर्न है। कर्नाटक हो, जहां मुस्लिम फल विक्रेताओं को निशाना बनाया जा रहा हो या दिल्ली में जहां एसडीएमसी मेयर ने अवैध रूप से नवरात्रि के दौरान सभी मांस और मछली की दुकानों को बंद करने के लिए कहा हो, आरएसएस और भाजपा अपने ब्राह्मणवादी नज़रिए को दूसरों थोपना चाहते हैं। इस देश के सभी नागरिकों को संविधान द्वारा गारंटीकृत भोजन की आदतों और विविधता का सम्मान होना चाहिए।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने भी रामनवमी के दिन रात के खाने में कथित तौर पर मांस परोसने को लेकर रविवार को कावेरी छात्रावास के ‘मेस’ में हुई झड़प की निंदा की और कुलपति से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

जेएनयूटीए ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि वह पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेगा तथा तथ्यात्मक विवरण जुटाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘ जेएनयूटीए किसी भी समूह के भोजन की पसंद को दूसरों पर थोपने के किसी भी प्रयास की निंदा करता है। मतभेद की खुन्नस निकालने लिए हिंसा के इस्तेमाल का विश्वविद्यालय समुदाय में कोई स्थान नहीं है।’’

इसमें कहा गया कि छात्रों और विश्वविद्यालय के लिए काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की जानी चाहिए।

जेएनयूटीए ने कहा, ‘‘ जेएनयू की कुलपति और उनके दल, साथ ही सुरक्षा बलों को इस हिंसा को तुरंत समाप्त कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए और बहुलवाद तथा मत भिन्नता के सम्मान के सिद्धांत को बरकरार रखने की पुन: पुष्टि की जानी चाहिए जिसका यह विश्वविद्यालय प्रतीक है।’’

JNU
JNUSU
SFI
JNU Violence
Ram Navami
Nonveg Food
ABVP

Related Stories

लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

‘जेएनयू छात्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, पुलिस फ़ौरन कार्रवाई करे’ बोले DU, AUD के छात्र

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

दिल्ली में गूंजा छात्रों का नारा— हिजाब हो या न हो, शिक्षा हमारा अधिकार है!

SFI ने किया चक्का जाम, अब होगी "सड़क पर कक्षा": एसएफआई

कोलकाता: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी पर वाम का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल: वामपंथी पार्टियों ने मनाया नवंबर क्रांति दिवस

दिल्ली: महंगाई के ख़िलाफ़ मज़दूरों, महिलाओं, छात्र-नौजवानों व कलाकारों ने एक साथ खोला मोर्चा


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License