NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
राजनीति
'जेएनयू में जो हो रहा है वह भारत को सदियों पीछे ले जाने के 'मनुवादी प्रोजेक्ट' का हिस्सा है!'
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सैकड़ों छात्रों ने फीस वृद्धि और ड्रेस कोड के विरोध में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेएनयू के कई पूर्व छात्रों ने अपनी राय रखी।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
12 Nov 2019
JNU Protest

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सैकड़ों छात्रों ने फीस वृद्धि और ड्रेस कोड के विरोध में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि यह प्रदर्शन छात्रावास के मैनुअल के विरोध के अलावा पार्थसारथी रॉक्स में प्रवेश पर प्रशासन की पाबंदी तथा छात्र संघ के कार्यालय को बंद करने के प्रयास के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का ही हिस्सा है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेएनयू के कई पूर्व छात्रों ने अपनी राय रखी।

जेएनयू के पूर्व छात्र और वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा है कि अपने देस-समाज में सब लोग पहले कहां पढ़ते-लिखते थे! पढ़ने-लिखने की उन्हें न इजाजत थी और न हैसियत! सिर्फ राजे-महराजे, बड़े जमींदार, द्विज और अन्य कुलीन परिवार के लोग ही पढ़ने जाते थे! अपने मौजूदा हिन्दुत्ववादी शासक जिस प्राचीन भारत पर बहुत गर्व करते हैं, उसका बड़ा हिस्सा ऐसा ही था! शिक्षा का अधिकार सीमित था।

मध्य काल में भी वह सिलसिला काफ़ी हद तक जारी रहा! ब्रिटिश काल में सिलसिला टूटता नजर आया और आजादी के बाद शिक्षा का यह क्षेत्र चंद लोगों के एकाधिकार से मुक्त हुआ! अवर्ण, गैर-कुलीन और सबाल्टर्न हिस्सों से पढ़ने वालों की संख्या हर साल बढ़ती गई! आजादी के बाद के शासकीय प्रयासों के अलावा ज्योति बा फुले, पेरियार और डॉ आंबेडकर की शिक्षाओं और आह्वानों का भी जबरदस्त असर पड़ा!!

इससे मनुवादी और हिन्दुत्ववादी मान-मूल्यों को गंभीर चुनौती मिलने लगी! समाज में समता, सुसंगत लोकतंत्र और सौहार्द्र की आवाजें उठने लगीं! शिक्षा ने सदियों से दबे-कुचले लोगों की दुनिया ही बदल दी! वे अपनी दुनिया को और अच्छी बनाने के लिए आगे बढ़ने लगे! यह बात 'कुछ खास लोगों' को भला कैसे अच्छी लगती?
75264910_2592977284317476_189401782806380544_n.jpg
अपने मुल्क में आज ऐसे ही 'खास लोगों' के पास सत्ता है, जो भारत को पुराने जमाने वाला 'हिन्दुस्थान' बनाना चाहते हैं, जहां पढ़ना-लिखना, खासकर उच्च शिक्षा 'कुछ ही लोगों' तक सीमित रहे! जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में इस वक्त जो कुछ हो रहा है, वह भारत को 'हिन्दुस्थान' बनाकर सदियों पीछे ले जाने के 'मनुवादी प्रोजेक्ट' का हिस्सा है! आगे बहुत कुछ होना बाक़ी है!

कुछ ऐसा ही बीबीसी हिंदी सहित देश के कई मीडिया घरानों में पत्रकार रह चुके जे सुशील ने भी फेसबुक पर लिखा है। उन्होंने लिखा चूंकि मन दुखी है इसलिए लिख रहा हूं। ये कोई नहीं लिखेगा इसलिए लिख रहा हूं।

जेएनयू में जब हम लोग आए तो हॉस्टल की समस्या थी। हम जैसे कई लोगों के पास बाहर रहने को पैसे नहीं थे। वहां एक बिल्डिंग थी जहां बस पास बनता था. छात्र यूनियन ने प्रशासन से बात की और उस बिल्डिंग के बड़े वाले कमरे में दस बिस्तर लगा दिए गए एकदम डॉरमेट्री टाइप। एक टॉयलेट था।

उसमें हम दस लोग रहते थे। एक लड़का था जिसके पिताजी उसको ठीक पैसे भेजते थे। बाकी सभी लोग मेस के खाने के अलावा बाहर चाय पीने के लिए भी पैसों का हिसाब रखते थे। मेरी हालत तो जो थी वो थी ही।

मैं सुबह नाश्ते में पेट भर लेता और लंच में भी। शाम की चाय दोस्तों से पीता था। हम लोग सेना में नहीं थे कि दिन भर मेहनत करें और रात में सो जाएं। रात में दस लोग अपने अपने बिस्तर पर बैठ कर पढ़ते थे। कुछ लोग लाइब्रेरी चले जाते थे....

लाइट जला कर पढ़ नहीं सकते थे। कुछ लोग सोना चाहते थे। कुल जमा किसी के पिताजी टीचर थे। किसी के किसान। मेरे पिताजी मजदूर। किसी के पिताजी पुलिस में कांस्टेबल थे।

मोटा मोटा यही था सबका बैकग्राऊंड। ये एक सैंपल है अपना देखा हुआ। कौन छात्र दस लोगों के साथ एक कमरे में रहना चाहता है जहां एक बिस्तर पर जीवन हो। कैसे पढ सकता है लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास दूसरा और कोई विकल्प नहीं है। हम बाहर नहीं रह सकते थे। मुनिरका में किराया कम से कम दो हज़ार था एक कमरे का औऱ दो से अधिक लोग नहीं रह सकते थे....समझिए कि ये दस बच्चों में से कोई ये अफोर्ड नहीं कर सकता था।
75407659_1080313325509023_5589559370607230976_n_0.jpg
मोटा मोटी यही हाल था जेएनयू का। हम में से कई लोग ऐसे थे जिनके घरों में जेएनयू के मेस जितना पौष्टिक खाना नहीं मिलता था।  हमने ऐसे पढ़ाई की है और इसलिए हम जेएनयू से प्यार करते हैं।

जो लोग आज जेएनयू को गरिया रहे हैं वो जान लें कि आप अपने बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। आप अपने बच्चों को एक ऐसे कुचक्र की तरफ धकेल रहे हैं जिससे आप उन्हें कभी नहीं निकाल पाएंगे...थोड़ी टेढ़ी बात है...इसलिए धीरे धीरे पढ़िए और समझिए।

हो क्या रहा है। हो ये रहा है कि सरकार शिक्षा से अपने हाथ खींच रही है और कह रही है कि जो पैसा देगा वो पढ़ेगा। ये एक किस्म का अमरीकी मॉडल है। लेकिन क्या अमरीकी मॉडल भारत में कामयाब होगा। उस पर बाद में बात करेंगे।  

पहले ये जानिए कि भारत में पिछले आठ साल में अमरीकी मॉडल से तीन चार विश्वविद्यालय खुले हैं। अशोका यूनिवर्सिटी, जिंदल यूनिवर्सिटी और ग्रेटर नोएडा में शिव नादर।

ये मत पूछिए कि ये लोग कौन हैं। ये सब उद्योगपति हैं जिनके लिए शिक्षा पैसे कमाने का ज़रिया है। क्या शिक्षा को पैसे कमाने का ज़रिए होना चाहिए ये एक अलग नैतिक बहस है।  

अब इन तीनों यूनिवर्सिटियों में ग्रैजुएशन की फीस देखिए। मोटा मोटा आपको बताता हूं कि यहां चार साल का ग्रैजुएशन है जहां हर साल की फीस चार लाख रुपये हैं। जी हां चार लाख एक साल में यानी कि कुल सोलह लाख रुपये।

इसके बाद गारंटी नहीं है कि आपको कोई नौकरी मिलेगी या नहीं लेकिन लोग कर रहे हैं। करने के बाद क्या हो रहा है। किसी छोटी मोटी नौकरी में हैं या जिनके पास पैसा है वो विदेश जा रहे हैं।

धीरे धीरे यही मॉडल हर यूनिवर्सिटी में लागू हो जाएगा। समझिए दस से बीस साल मैक्सिमम। तब सोचिए कि आपके जो बच्चे आज छोटे हैं वो कैसे ग्रैजुएशन कर पाएंगे।

वो लोन लेंगे और पढ़ाई करेंगे। पढ़ते ही किसी जगह नौकरी करने में लग जाएंगे ताकि लोन चुकाते रहें। ये लोन चुकने में कई साल लगते हैं. यही अमरीकी मॉडल है। और इसे ही भारत में लागू किया जा रहा है।  

फैसला आपका है।  क्या करना है आप देखिए।

मनमोहन सिंह के समय ढेर सारी केंद्रीय यूनिवर्सिटियां खुली थीं...ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले। अब सबको बैकडोर से प्राइवेटाइज़ किया जा रहा है।

आप पर है जो चुनना है चुनिए। क्योंकि ये आपके भविष्य का नहीं। आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है। चलते चलते बता दूं कि अमरीका में प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक की शिक्षा मुफ्त है। अच्छी क्वालिटी की। ग्रैजुएशन में फीस लगती है करीब एक लाख डॉलर प्लस रहना खाना अलग।

पीएचडी में आराम है। फीस नहीं लगती अच्छी यूनिवर्सिटी में और स्कालरशिप मिलती है लेकिन सीटें बहुत कम। यहां कमेंट करने से अच्छा है सोचिए खुद कि हो क्या रहा है शिक्षा के क्षेत्र में भारत में।

इसी तरह जेएनयू के पूर्व छात्र तारा शंकर लिखते हैं कि एक यूनिवर्सिटी का वार्षिक बजट ही कितना होता है! सरकार सिर्फ़ अपने फ़ालतू के प्रचार बंद कर दे पूरे देश की सभी यूनिवर्सिटी का खर्च निकल आये! सरकार द्वारा फण्ड नहीं होने का लॉजिक जितना बेतुका है, उससे कहीं ज़्यादा बेतुके वो लोग हैं जिन्हें सस्ती शिक्षा पर टैक्सपेयर की गाढ़ी कमाई याद आती है।
75407645_2592977330984138_8481358806599598080_n_0.jpg
क्या आपको मालूम है कि यूजीसी जो देश की सभी यूनिवर्सिटी को ग्रांट देती है, उसके ख़र्च के लिये केंद्र सरकार ने कुल कितना वार्षिक बजट दिया इस साल? मात्र 4600 करोड़! वो भी पिछले साल से घटा दिया! क्या आप जानते हैं कि सरकार ने पिछले 5 साल में कितने करोड़ सिर्फ़ विज्ञापन पर ख़र्च किये? 5700 करोड़।

और हर साल कॉरपोरेट के सवा लाख करोड़ के लोन माफ़ अलग से! इसलिए सस्ती शिक्षा की बात करते ही फण्ड का रोना रोने वाले और टैक्स पेयर की गाढ़ी कमाई पर आँसू बहाने वाली सरकार और उसके भक्तों पर तरस आता है।

जेएएनयू के हिंदी विभाग के शोधार्थी अजय कुमार यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि जेएनयू में बेहिसाब फीस वृद्धि के खिलाफ चल रही लड़ाई प्लासी युद्ध (Battle of plassey) के समान है। अगर ये लड़ाई हारे तो जेएनयू पर कम्पनी राज का कब्जा हो जाएगा। तब यहां गरीब छात्रों से मनमानी लगान और फीस वसूली जाएगी।

यहां के हास्टलों में स्वतंत्रता छीनने वाला रौलट एक्ट लगेगा। ड्रेस कोड के नाम पर विक्टोरियन मोरलिटी को बढ़ावा दिया जाएगा। अंग्रेज तो कम से कम गोलमेज सम्मेलन में बात करने के लिए भारतीयों को आमन्त्रित भी करते थे, लेकिन जेएनयू के वीसी पंद्रह दिनों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद छात्रों से मिलने के तैयार नहीं हो रहे। इसलिए छात्रों के पास करो या मरो के अलावा कुछ नहीं बचता।

इसी तरह स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा है, 'साल 1981 से 83 के बीच मैं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में इस वजह से पढ़ सका क्योंकि इस समय 250 रुपए प्रति महीने वजीफा मिलता था। इसमें यूनिवर्सिटी फी, मेस फी, हॉस्टल फी सब शामिल था। अगर इतने पैसे की सरकारी मदद नहीं मिलती तो हम जैसों को पढाई पूरी करने में बहुत सारी परेशानियां आती।'

JNU
JNUSU
MHRD
Student Protests
Fee Hike
Manuvadi Project
dress code

Related Stories

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

‘जेएनयू छात्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, पुलिस फ़ौरन कार्रवाई करे’ बोले DU, AUD के छात्र

जेएनयू हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या खाना चाहिए

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

हिमाचल: प्राइवेट स्कूलों में फ़ीस वृद्धि के विरुद्ध अभिभावकों का ज़ोरदार प्रदर्शन, मिला आश्वासन 

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

रेलवे भर्ती मामला: बर्बर पुलिसया हमलों के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर कसा शिकंजा

रेलवे भर्ती मामला: बिहार से लेकर यूपी तक छात्र युवाओं का गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिखाई बर्बरता

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गोरखपुर विश्वविद्यालय के शोध छात्र, अचानक सिलेबस बदले जाने से नाराज़

झारखंड विधान सभा में लगी ‘छात्र संसद’; प्रदेश के छात्र-युवा अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में करीब दो महीने बाद एक दिन में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज
    07 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,805 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 हज़ार से भी ज़्यादा यानी 20 हज़ार 303 हो गयी है।
  • मुकुंद झा
    जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!
    07 May 2022
    कर्मचारियों को वेतन से वंचित करने के अलावा, जेएनयू प्रशासन 2020 से परिसर में कर्मचारियों की संख्या लगातार कम कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप मौजूदा कर्मचारियों पर काम का भारी दबाव है। कर्मचारियों की…
  • असद रिज़वी
    केंद्र का विदेशी कोयला खरीद अभियान यानी जनता पर पड़ेगा महंगी बिजली का भार
    07 May 2022
    कोल इंडिया का कोयल लगभग रुपया 3000 प्रति टन है.अगर विदेशी कोयला जो सबसे कम दर रुपया 17000 प्रति टन को भी आधार मान लिया जाए, तो एक साल में केवल 10 प्रतिशत  विदेशी कोयला खरीदने से 11000 करोड़ से ज्यादा…
  • बी. सिवरामन
    प्रेस स्वतंत्रता पर अंकुश को लेकर पश्चिम में भारत की छवि बिगड़ी
    07 May 2022
    प्रधानमंत्री के लिए यह सरासर दुर्भाग्य की बात थी कि यद्यपि पश्चिमी मीडिया में उनके दौरे के सकारात्मक कवरेज को सुनिश्चित करने के लिए उनके बैकरूम प्रचारक ओवरटाइम काम कर रहे थे, विश्व प्रेस स्वतंत्रता…
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    सिख इतिहास की जटिलताओं को नज़रअंदाज़ करता प्रधानमंत्री का भाषण 
    07 May 2022
    प्रधानमंत्री द्वारा 400वें प्रकाश पर्व समारोह के मौके पर दिए भाषण में कुछ अंश ऐसे हैं जिनका दूरगामी महत्व है और बतौर शासक  देश के संचालन हेतु उनकी भावी कार्यप्रणाली एवं चिंतन प्रक्रिया के संकेत भी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License