NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
जेवर एयरपोर्टः दूसरे फेज के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं होगा आसान, किसानों की चार गुना मुआवज़े की मांग
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के दूसरे फेज के लिए छह अन्य गांवों से 1,334 हेक्टेयर और भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है।
मुकुंद झा
29 Dec 2021
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के दूसरे फेज के लिए छह अन्य गांवों से 1,334 हेक्टेयर और भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है।

"जब मैं शहर से बाहर था तब प्रशासन ने बिना किसी पूर्व जानकारी के हमारा घर तोड़ दिया। सरकार ने हमें हमारे घर से बेघर कर दिया। आज अपने परिवार और मवेशियों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हूं। जमीन पर सहमति लेने से पहले सरकारी अधिकारियों ने बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन अब कुछ नहीं दे रहे हैं। वो हमारी जमीनों को कौड़ियों के भाव में ले रहे हैं। इसलिए मैंने सरकारी मुआवजा़ नहीं लिया है। क्योंकि जो सरकार दे रही है वो हमारी पुश्तैनी ज़मीन का भाव नहीं बल्कि एक खैरात है।" ये शब्द हैं जेवर के रोही गांव के निवासी होशियार सिंह के जिनके दो बेटे हैं और दोनों सेना में है और वे सियाचिन में तैनात हैं। सिंह अपने उचित मुआवजे की मांग को लेकर कोर्ट भी जा चुके है।


उचित मुआवजा न मिलने को लेकर बेहद नाराज सिंह सरकार के रवैए से आहत थे। वे रविवार को एक पंचायत में हिस्सा लेने के लिए नरेहड़ा पहुंचे थे जहां दूसरे फेज में भी भूमि अधिग्रहण होना है। इस पंचायत के आयोजन में पहले फेज के प्रभावित किसान और दूसरे फेज में प्रभावित होने वाले किसान आए थे।

यहां पहले फेज के प्रभावित किसान ने अपना दर्द बयां करते हुए साफ तौर पर कहा कि वो सरकार की वर्तमान नीति के आधार पर अपनी ज़मीन नहीं देंगे। इसके लिए उन्हें चाहे जो भी करना पड़े वे करेंगे क्योंकि पहले फेज के किसानों की दुर्दशा वे देख रहे हैं।

ज्ञात हो कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे का निर्माण कार्य शुरू चुका है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का पहला फेज भी पूरा हो चुका है। यूपी सरकार ने भूमि अधिग्रहण के दूसरे फेज के लिए हरी झंडी दे दी है। अधिग्रहण की अधिसूचना के बाद से ही प्रभावित किसानों द्वारा कई मुद्दों को उठाया जा रहा है जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास अधिनियम, 2013 के तहत उचित मुआवजे, जबरन बेदखली, मुआवजे की गलत गणना समेत बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार और पूरी तरह से अपर्याप्त पुनर्वास की समस्याएं भी बनी हुई हैं।
 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को नोएडा के जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। जहां वे इसका शिलान्यास कर रहे थे वहीं से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ज़मीनी हकीकत कुछ और थी। जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसान अपने लिए एक आशियाने के लिए भी तरस रहे हैं। एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के बाद सैकड़ों किसान ऐसे हैं जो अपने घर टूट जाने के बाद ठंड में तंबू बनाकर रहने को मजबूर हैं। कुछ किसानों को उनके घर गिराए जाने के बाद दूसरी जगह प्लॉट तक नहीं दी गई है तो कुछ किसानों को अब तक मुआवजा भी नहीं मिला है। आरोप है कि जिनको मुआवजा मिला है उसमें भी उन्हें घूस तक देनी पड़ रही है और वो भी पर्याप्त नहीं है।

गांव दयानतपुर निवासी लखीमचन्द जिनकी जमीन अधिग्रहण के पहले फेज में ली जा चुकी है उन्हें मुआवजा बाजार दर से बहुत कम दिया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि स्थानीय बीजेपी विधायक धीरेन्द्र ने 10 साल पहले इसी ज़मीन का कई गुना अधिक मुआवज़ा लिया था। सरकार हमें आज का नहीं दस साल पुराना भाव ही दे दे। लेकिन वो ऐसा नहीं करेगी वो हमारी ज़मीन कौड़ियों के भाव लेना चाह रही है।

खेड़ा दयानतपुर के रहने वाले अजय प्रताप सिंह जेवर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष है। उन्होंने लगभग 500 किसानों के साथ मिलकर इस एयरपोर्ट के लिए हुए भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस कर रखा है। अजय प्रताप का आरोप है कि सरकार ने किसानों को 4 गुना मुआवज़ा देने की बजाय दोगुना मुआवज़ा ही दिया है। सरकार ने पहले बड़ी चालाकी से गांव को शहरी क्षेत्र दिखाया, फिर तकनीकी खामी बताकर आबादी को ग्रामीण घोषित कर दिया। नियम के मुताबिक़ अगर जमीन शहरी है तो मुआवज़ा बाजार दर का दो गुना मिलता है और ग्रामीण क्षेत्र में मुआवज़ा चार गुना देना पड़ता है। इसलिए चालाकी से सरकार ने ऐसा किया।

अजय प्रताप सिंह और उनके भाई प्रमोद ने अपनी जमीन पहले फेज में दे दी और आज उसके उचित मुआवजे के लिए कोर्ट की चक्कर काट रहे हैं।

अपने 60 बीघा जमीन पर कृषि करने वाले किसान रामपाल नरेहड़ा ने पहले फेज में अपनी जमीन गंवा दी है। उन्होंने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि घर में जो 18 वर्ष से ऊपर हैं केवल उन्हीं को सरकार ज़मीन और मुआवज़ा दे रही है। ऐसे में मेरे चार बेटे है उनमें से एक ही 18 वर्ष का है। सरकार ने उसे तो ज़मीन दे दी लेकिन बाकी तीनों को नहीं दी। अब मैं उन्हें उनका हिस्सा कैसे दूंगा? क्योंकि मेरी संपत्ति में तीनों बराबर के अधिकारी है लेकिन अब सरकार ने सब छीन लिया और एक बेटे को उसका एक हिस्सा दे दिया है बाकी को छोड़ दिया है।

न्यूज़क्लिक ने इस पूरे मसले पर प्रशासन से उसका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया और मेल किया जिसके बाद मंगलवार को एडीएम बलराम सिंह से बात हुई। हमने इस पूरे मसले पर एडीएम से विस्तारपूर्वक बात की।

सबसे पहले हमने उनसे मुआवज़े में गड़बड़ी और मुआवज़ा नहीं मिलने पर सवाल किया तो
उन्होंने साफ कहा कि सभी को क़ानून के मुताबिक़ मुआवजा दिया गया है। प्राधिकरण पर किसान का कोई मुआवजा बाकी नहीं है। हालांकि बहुत से किसानों ने अभी तक मुआवज़ा नहीं लिया है, इनका मुआवजा हमने ट्रिब्यूनल में जमा कर दिया है। कई बार हमने विनती की कि वो अपना मुआवजा ले लें अन्यथा हमें इसे न्यायालय में जमा करना होगा। किसानों ने नहीं लिया तो अंतत हमने इन्हें जमा कर दिया है। अब ये लोग जब चाहें एक प्रार्थना पत्र देकर अपना मुआवजा ले सकते हैं। हमने पूरा विस्थापन का काम कानून के हिसाब से किया है।

शहरी और ग्रामीण जमीन की बाबत जब हमने उनसे सवाल किया कि किसानों का आरोप है कि आपने मुआवज़ा शहर के हिसाब से दो गुना दिया है जबकि आबादी ग्रामीण है और कानून के मुताबिक उन्हें चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए तो बलराम सिंह ने कहा शासन (सरकार) ने इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एक्ट के हिसाब से जेवर को शहरी क्षेत्र घोषित किया है। उस हिसाब से मुआवजा भी शहरी क्षेत्र के हिसाब से दिया गया है।

किसानों के बाजार दर से कम पैसे देने के आरोप पर उन्होंने कहा हमने उन्हें बाजार दर से 500 रुपये अधिक ही दिया है। उन्होंने कहा कि साल 2018 में हमने कानून के हिसाब से बाज़ार मूल्य तय किया था जोकि 900 रूपए वर्ग मीटर था। इस हिसाब से 1800 रूपए ही मुआवजा बनता था , परन्तु किसान इससे खुश नहीं थे इसलिए हमने सरकार को चिट्ठी लिखी और सरकार ने भी इसमें सकारात्मक रुख अपनाते हुए 500 रूपये बढ़ाने के प्रस्ताव को पास किया। अब कुछ लोग गलत तरीकों से अधिक मुआवाजा लेना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि लोग गलत तरीकों से अपनी उम्र 18 वर्ष दिखाकर मुआवज़ा चाहते हैं। हमारे पास ऐसे 100 से अधिक आवेदन है।

एडीएम की बातों से ऐसा लग रहा था कि उन्होंने किसानों को उनके जमीन की कीमत से अधिक मुआवजा दिया है लेकिन जब हम पीड़ित किसानों से मिले तो हक़ीक़त कुछ और ही है। जब हमने पुनर्वास के किसानों को देखा तो स्थिति बद से बदतर थी। कानून और नियम की बात करें तो जब तक किसी के पुनर्वास की उचित व्यवस्था न कर दी जाए तब तक उन्हें उजाड़ा नहीं जा सकता है। लेकिन यहां स्थिति इसके विपरीत दिखी। यहां अभी तक घर और सड़कें तक नहीं बनी हैं।

जब इस संबंध में एडीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। अब फिर सवाल ये है कि बिना उचित व्यवस्था किए आप किसी को कैसे उजाड़ सकते हैं।

इसी तरह कई अन्य किसानों ने भी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार 18 वर्ष से ऊपर भी केवल लड़कों को ही ज़मीन दे रही है, लड़कियों को नहीं दे रही है।


कुरेव गांव निवासी विजेंद्र सिंह ने कहा एक तरफ मोदी कहते हैं बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ वहीं दूसरी तरफ उन्हें अधिकारों से वंचित कर रहे हैं।

विजेंद्र आगे कहते है ये सरकार हमें गुमराह कर रही है। जहां हमको ये जमीन दे रही है वहां न तो मंदिर, मस्ज़िद, श्मशान, कब्रिस्तान हैं और न ही वहां शौचालय की व्यवस्था है। हालांकि प्रशासन ने वहां एक एक मंदिर, मस्जिद, शमशान और शौचालय का वादा किया है लेकिन कई स्थानीय लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि जब हमारे गांव में चार मंदिर हैं तो हम एक क्यों लें? शमशान को लेकर भी इनके सवाल हैं।



विजेंद्र ने कहा कि हम इस सरकार को लाए थे कि ये बेहतर रहेगी लेकिन ये तानाशाह बन गई। इससे पहले मायावती की सरकार ने भट्टा परसौल में जबरन ज़मीन लेने का प्रयास किया था तो वो आजतक सत्ता में वापस नहीं आ पाई है। अगर बीजेपी भी ऐसा ही करती है तो इनकी भी कुर्सी जानी तय है। अभी हम किसानों ने इस सरकार को झुकाकर तीन कृषि कानून वापस कराए हैं ठीक ऐसे ही हम चार गुना मुआवजा लेकर रहेंगे।

ज्ञात हो कि भूमि अधिग्रहण कानून की अनुसूची-3 के हिसाब से भूमि अधिग्रहणकर्ता को भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को 25 अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करना होगा। उन सेवाओं में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सड़कें, सुरक्षित पेयजल, बाल सहायता सेवाएं, पूजा स्थल, कब्रिस्तान और श्मशान भूमि, डाकघर, उचित मूल्य की दुकानें और भंडारण सुविधाएं शामिल हैं। परंतु जब हम पुनर्वास की जगह पर गए तो पाया कि लोगों के पास इन सभी सेवाओं की कमी है। हालांकि हमें बताया गया है कि ऐसी सेवाएं तीन महीने के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी।

Jewar
Jewar Airport
land acquisition
Dayanatpur
Rohi

Related Stories

भारत को राजमार्ग विस्तार की मानवीय और पारिस्थितिक लागतों का हिसाब लगाना चाहिए

जम्मू-कश्मीर: बढ़ रहे हैं जबरन भूमि अधिग्रहण के मामले, नहीं मिल रहा उचित मुआवज़ा

अटल प्रोग्रेस वे से कई किसान होंगे विस्थापित, चम्बल घाटी का भी बदल जाएगा भूगोल : किसान सभा

जम्मू में जनजातीय परिवारों के घर गिराए जाने के विरोध में प्रदर्शन 

जेवर एयरपोर्ट: दूसरे फेज़ के अधिग्रहण में किसान कर रहे बेहतर मुआवज़े की माँग

उत्तराखंड: लंबित यमुना बांध परियोजना पर स्थानीय आंदोलन और आपदाओं ने कड़ी चोट की

ग्राउंड रिपोर्ट: जेवर एयरपोर्ट: उचित मुआवज़े के लिए भटक रहे ज़मीन देने वाले किसान

जेवर एयरपोर्ट; जश्न और हक़ीक़त: कोई विस्थापित ग्रामीणों का भी दुख पूछे

ज़मीन और आजीविका बचाने के लिए ग्रामीणों का विरोध, गुजरात सरकार वलसाड में बंदरगाह बनाने पर आमादा

जीपीसीएल के भूमि हड़पने से भावनगर के किसान बने दिहाड़ी मजदूर 


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License