NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
झारखंड : जारी है एचईसी मज़दूरों की हड़ताल, साथ आए सभी विपक्षी दल
एचईसी के मज़दूरों के टूल डाउन और हड़ताल को एक महीना हो गया है और अभी भी वो जारी है, ऐसा एचईसी के इतिहास में पहली बार हुआ है।
अनिल अंशुमन
03 Jan 2022
jharkhand

पहली बार ऐसा हुआ जब देश की ‘मदर इंडस्ट्री’ एचईसी और उसमें काम करनेवाले श्रमिकों की कॉलनियों में नए साल के आगमन को लेकर हमेशा की तरह बहुत उत्साह नहीं देखा गया। मजदूरों ने बाताया कि एचईसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब यहाँ के मजदूर-कर्मचारियों ने नए वर्ष का स्वागत मज़बूरी में हड़ताल से कर रहें हैं।

नववर्ष के दिन संस्थान के तीनों प्रमुख प्लांट- एचएमबीपी, एचएमटीपीऔर एफ़एचपी के सभी श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थिति दर्ज करने के बाद प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। संस्थान के सुरक्षाकर्मी और कई इंजीनियर व छोटे अफसरों में से भी किसी ने कोई रोक-टोक नहीं की और चुपचाप खड़े रहकर मानो एक तरह से मौन समर्थन दिया।                                           

एचइसी के मजदूरों के टूल डाउन और हड़ताल को एक महीना हो गया है और अभी भी वो जारी है, यह भी एचईसी के इतिहास में पहली बार हुआ है।    

आंदोलनकारो श्रमिकों का कहना है कि एचईसी सिर्फ इस देश के उद्योगों की ही मदर इंडस्ट्री नहीं है, बल्कि हमारी भी मदर है। यहाँ की खस्ता आर्थिक हालत को हम भी जानते समझते हैं इसीलिए हम एकमुश्त बकाया वेतन नहीं मांग रहें हैं। हमनें पहले ही प्रस्ताव दे रखा है कि प्रबंधन हर महीने दो-दो माह का वेतन देकर बकाया चुका दे। जिसे लेकर हम लोगों ने उनके साथ 3 बार त्रिपक्षीय वार्ता भी की है लेकिन प्रबंधन लागातार अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है। आज हमारे घरों की हालत इस क़दर तबाह हो रही है कि पैसों के अभाव में हम बच्चों की फ़ीस तक नहीं जमा कर पा रहें हैं।

दूसरी ओर, एचईसी प्रबंधन भी लगातार कंपनी के पास पैसे नहीं होने कारण मजदूरों को बकाया वेतन देने में अपनी असमर्थता का रोना रो रहा है। वह भी केंद्र से कई बार आर्थिक मदद की गुहार भी लगा चुका है।

31 दिसंबर को भी प्रबंधन ने केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव को विशेष पत्र लिखकर कंपनी की जर्जर आर्थिक हालत को ठीक करने हेतु ‘बैंक गारंटी’ बढ़ाने की मांग की है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि एचईसी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने भी इस पर अपनी सहमती दे दी है। इसकी जानकारी भारी उद्योग मंत्रालय को पूर्व में भी दी गयी है।                                                                          

इस बाबत एचईसी अधिकारियों का कहना है कि- एचईसी के प्रति यदि भारी उद्योग मंत्रालय कोई साकारात्मक सोच रखता है और इसकी बैंक गारंटी बढ़ा देता है (जो 388 करोड़ का है) तो प्रबंधन को कंपनी चलाने में सहूलियत हो जायेगी। जिससे कंपनी को मिले 1200 करोड़ के कार्यादेश को समय पर पूरा हो जाएगा और काफी हद तक आर्थिक हालत को पटरी पर लाने में हम सफल हो जायेंगे। क्योंकि कार्यशील पूंजी के अभाव में ही आगे का उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। आकांक्षा, इसरो, दुर्गपुर स्टील प्लांट एवं माईनिंग क्षेत्र के कई कंपनियों के कार्यादेश की पूर्ति करनी है। समय पर आपूर्ति हो जाएगी तो हमारे पास अच्छा खासा फंड आ जाएगा। खबर है कि मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया है।

एचईसी को आर्थिक जर्जरता से उबारने में मोदी सरकार और भरी उद्योग मंत्रालय की उदासीनता और खामोशी के खिलाफ सभी वामपंथी दल वगैर भाजपा दलों समेत कई सामाजिक संगठनों द्वारा लागातार विरोध जारी है। इसी क्रम में 30 दिसम्बर को एचईसी स्थापना दिवस पर संस्थान के ही मुख्य द्वार हड़ताली मजदूरों के साथ एक बड़ी संयुक्त प्रतिवाद सभा भी की गयी। जिसे झारखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, एक्टू के शुभेंदु सेन,सीपीएम के प्रकाश विप्लव,सीपीआइ के महेंद्र पाठक, मासस के सुशांतो मुखर्जी तथा आंदोलनकारी दयामनी बारला व आदिवासी जनपरिषद नेता प्रेमशाही मुंडा के अलावा झामुमो व राजद के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

सभी वक्ताओं ने एक बार फिर से केंद्र की सरकार को चेताया कि वो झारखंड व देश की औद्योगिक पहचान औद्योगिक संस्थान को देचने की साजिश से बाज़ आये। समय रहते यदि वह इसकी हालत ठीक नहीं करती है तो फिर वे हेमंत सोरेन सरकार से इसे टेक ओवर करने की मांग करेंगे।

30 दिसंबर को ही ‘एचईसी बचाओ’ अभियान के तहत सीपीएम की झारखंड ईकाई ने राज्यव्यापी प्रतिवाद अभियान चलाकर प्रदेश के कई मजदूर क्षेत्रों में धरना कार्यक्रम किया। जिसके माध्यम से मोदी सरकार पर इस ‘मदर इंडस्ट्री’ को बंद कर बेचने की साज़िश का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन सरकार से इसे टेक ओवर करने की मांग की गयी। हटिया के धुर्वा स्थित एचईसी परिसर में ही संस्थान के सभी अफसर व कर्मचारियों के क्वार्टर हैं। जिनमें रहने वालों की दो से तीन पीढ़ियों का निवास रहा है। जाने की प्रबल इच्छा हुई कि इन समय यहाँ के लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं हैं। उसी कॉलोनी में संस्थान के कर्मी रहे मजदूर के बेटे तथा एक्टिविस्ट पत्रकार व सामाजिक कर्मी वीरेन्द्र जी से पूछने पर उन्होंने एक और पहलू को उजागर किया। उन्होंने बताया कि यहाँ रहने वाली अधिकांश आबादी बिहार वालों की है। जिनमें सवर्ण जातियों की बहुलता और यहाँ दबंगता है। लम्बे समय तक यहाँ के जो वोट एकमुश्त कांग्रेस को मिलते थे, अब वह सब भाजपा को मिलता है और यह पूरा इलाका भाजपा का अत्यंत मजबूत आधार कहा जाता है। पिछले कोरोना काल में मोदी जी के कहने पर पूरी कॉलोनी में हर अफसर-मजदूर घरों के लोगों ने जोशो खरोश के साथ ताली-थाली बजाई थी। लेकिन आजएचईसी की दुर्दशा और केंद्र की उपेक्षा से सबों की थाली पर ही लाले पड़े हुए हैं तब भी कोई खुलकर मोदी सरकार के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कॉलोनी के चौक चौराहों और चाय दुकानों की चर्चाओं में कुछ लोग अकेले में मिलने पर दबी जुबान में विरोध तो करते हैं लेकिन सबके सामने चुप ही रहते हैं। कईयों ने तो यह भी कहा कि वे इसलिए नहीं विरोध कर रहें हैं कि अभी मोदी का कोई विकल्प नहीं है और दूसरी व सबसे अहम बात वो यह कि अभी मोदी विरोध का मतलब ‘हिन्दू राष्ट्र निर्माण’ के अभियान पर ही आघात हो जाएगा। देखने वाली बात होगी कि ‘गमे रोटी रोज़गार और मसला हिदू राष्ट्र निर्माण’ का कैसा फलाफल सामने आता है?

ये भी पढ़ें: झारखंड: केंद्रीय उद्योग मंत्री ने एचईसी को बचाने की जवाबदेही से किया इंकार, मज़दूरों ने किया आरपार लड़ाई का ऐलान

Jharkhand
HEC Employees
HEC
HMBP
HMTP
FHP

Related Stories

झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल जेल भेजी गयीं

झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद

खबरों के आगे-पीछे: अंदरुनी कलह तो भाजपा में भी कम नहीं

आदिवासियों के विकास के लिए अलग धर्म संहिता की ज़रूरत- जनगणना के पहले जनजातीय नेता

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

झारखंड: पंचायत चुनावों को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

झारखंड : हेमंत सोरेन शासन में भी पुलिस अत्याचार बदस्तूर जारी, डोमचांच में ढिबरा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या 

झारखंड रोपवे दुर्घटना: वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने 10 और लोगों को सुरक्षित निकाला


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License