NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
झारखंड: हेमंत सरकार ने आदिवासी समूहों की मानी मांग, केंद्र के ‘ड्रोन सर्वे’ कार्यक्रम पर लगाईं रोक
‘ड्रोन सर्वे’ और ‘ज़मीन की डिजिटल मैपिंग’ कार्यक्रम के खिलाफ आवाज़ उठा रहे सभी आदिवासी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
अनिल अंशुमन
15 Mar 2022
Jharkhand

राजधानी रांची से महज 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित खूंटी जिला, प्रदेश में आदिवासी सवालों को लेकर सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। विगत कुछ महीनों से प्रशासन द्वारा आदिवासी गावों में चोरी छुपे व जबरन कराये जा रहे ‘ड्रोन सर्वे और ज़मीन की डिजिटल मैपिंग सर्वे’ के हो रहे विरोध से एक बार फिर अशांत सा हो चला है। विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पर रोक लगाए जाने की घोषणा के बाद स्थिति संभलने के आसार बनने लगे हैं।

सनद रहे कि अतीत में यही जिला बिरसा मुंडा के ‘उलगुलान’ का केंद्र रहा है। पिछले रघुवर दास शासन काल में सरकार द्वारा सीएनटी एक्ट में संसोधन किये जाने के विरोध में आदिवासी समुदाय के जुझारू प्रतिवादों के कारण चर्चा में आया था। उसके बाद ‘पत्थलगड़ी अभियान’ विवाद प्रकरण में भी यह जिला चर्चाओं में रहा। 

उक्त प्रकरण में रघुवर दास सरकार ने भीषण राज्य दमन चलाकर अनेकों आदिवासी गावों के सैकड़ों लोगों पर थोक के भाव में ‘राजद्रोह’ जैसे संगीन मुक़दमे लाद दिया था। पिछले कुछ महीनों में ‘ड्रोन सर्वे’ विरोध मामले को लाकर एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति बनने लगी है। गाँव-गाँव आदिवासी सामाजिक संगठनों की सभाओं से ड्रोन सर्वे के बहिष्कार को लेकर हो रही घोषणाओं को प्रशासन अपने साथ टकराव मान रहा है।    

विधान सभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान 11 मार्च को भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने तारांकित प्रश्न के रूप में ‘ड्रोन सर्वे विरोध प्रकरण’ को सदन में उठाते हुए कहा कि- खूंटी जिला जो सीएनटी एक्ट व पांचवी अनुसूची लागू क्षेत्र है, वहाँ ग्राम सभा की अनुमति के बिना प्रशासन द्वारा जबरन कराये जा रहे ‘ड्रोन सर्वे तथा ज़मीन के डिजिटल मैपिंग सर्वे’ को लेकर स्थानीय आदिवासी समुदाय में काफी असंतोष और आशंकाएं हैं। जिसे लेकर मौजूदा बजट सत्र के दौरान क्षेत्र के आदिवासियों ने विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन भी किया है। जिले के सभी आदिवासी संगठनों तथा इस समुदाय के लोगों को पूरी आशंका है कि सीएनटी एक्ट के रहने के बावजूद यहाँ की काफी आदिवासी ज़मीनों को प्रशासनिक सांठ गाँठ कर अवैध तरीके से हड़पा जा चुका है, ड्रोन सर्वे की आड़ में कहीं फिर से उनकी ज़मीनों को छीनने की साजिश तो नहीं की जा रही है? 

जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘ड्रोन सर्वे’ कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में  ‘स्वामित्व/प्रोपर्टी कार्ड योजना’ के तहत चलाया जा रहा है। जिसके पायलट प्रोजेक्ट के तहत खूंटी जिला के भी गावों में ड्रोन सर्वे कराया गया है। जो कई गावों में पूरा हो चुका है और कई गांवों में अभी बाकी है। इस सर्वे के खिलाफ क्षेत्र के स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों में काफी विरोध और संशय है। जिसकी जानकारी हमें भी मिली है। इसलिए लोगों के विरोध और संशय को देखते हुए झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार की उक्त स्वामित्व योजना पर झारखंड में फिलहाल रोक दी है। बाद में स्थिति की समीक्षा कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। 

‘ड्रोन सर्वे’ और ‘ज़मीन की डिजिटल मैपिंग’ कार्यक्रम के खिलाफ आवाज़ उठा रहे सभी आदिवासी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

वहीँ, ‘ड्रोन सर्वे’ विरोध के मुद्दे को लेकर पिछले कई महीनों से खूंटी जिला के गाँव-गाँव में लोगों को जागरूक बनाने में दिन रात एक कर सक्रीय रहने वाली आदिवासी आन्दोलनकारी दयामनी बारला जी ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। साथ ही, अपने संगठन आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच, मुंडारी खुंटकट्टी परिषद्, आदिवासी एकता मंच, संयुक्त पड़हा समिति एवं सभी ग्राम सभाओं की ओर से माले विधायक विनोद सिंह को भी विशेष धन्यवाद दिया है। सोशल मिडिया मंच से दिए बयान में यह भी कहा है कि-राज्य के बेहद संवेदनशील सवाल को गंभीरता से लेकर ‘ड्रोन सर्वे और ज़मीन की डिजिटल मैपिंग सर्वे पर रोक लगाने के आदेश के लिए खूंटी की जनता और पूरे राज्य के आदिवासी समुदाय की ओर से विशेष तौर पर धन्यवाद है। साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि राज्य के सभी लोग झारखंड को बचाने और उसकी बेहतरी के लिए आगे भी जागरूक भूमिका निभाएंगे। 

ड्रोन सर्वे विरोध मामले में फैक्ट फाइंडिंग की ज़मीनी रिपोर्ट व मांगपत्र राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपकर खूंटी क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगों की मांगों का समर्थन का रहे ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम की झारखण्ड इकाई ने भी ‘जन दबाव’ से हेमंत सोरेन सरकार के फैसले की सराहना की है। 

इस मुद्दे को लेकर आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा समेत कई अन्य सामाजिक जन संगठनों ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है।

आदिवासी आंदोलनकारी दयामनी बारला जी द्वारा राज्य के जागरूक लोगों द्वारा झारखंड के आदिवासी समुदायों की बेहतरी के लिए राज्य के जागरूक लोगों से अपील करना काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि दो वर्ष पूर्व ही जब राज्य की तत्कालीन भाजपा-रघुवर दास की सरकार ने तो जल जंगल ज़मीन व प्राकृतिक संसाधनों की बेलगाम लूट के खिलाफआवाज़ उठाने वाले आदिवासी समुदाय के खिलाफ मानो अघोषित युद्ध सा छेड़ रखा था। इस बार आदिवासी ज़मीनों के मुद्दे को लेकर हेमंत सोरेन सरकार का रवैया भी बहुत कुछ नया नहीं दिखा है। इसीलिए इस सरकार के खिलाफ भी अब सड़कों पर आवाजें उठाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।

गौर करने लायक एक अहम् पहलू यह भी है कि राज्य गठन के समय से लेकर अभी तक में ये पहला मौक़ा है जब राज्य की विधान सभा के साथ साथ यहाँ की सरकार ने भी आदिवासी समुदाय के लोगों के सवालों पर विशेष संज्ञान लिया है।  मुख्यमंत्री ने भी मामले की गंभीरता को थोड़ा समझने का प्रयास किया है। अन्यथा इसके पहले का आलम यही था कि जिस किसी ने भी राज्य के जल जंगल ज़मीन व खनिज तथा आदिवासी अधिकारों का मामला उठाया तो सरकार-प्रशासन ने एक स्वर से उसे ‘विकास विरोधी, माओवादी’ करार दे दिया है। 

ये भी पढ़ें: झारखंड: खूंटी के आदिवासी गांवों में ‘ड्रोन सर्वे’ को लेकर विरोध, प्रशासन के रवैये से तनाव

Jharkhand
Drone survey
Protest over drone survey
adiwasi
AIPF
Hemant Soren

Related Stories

झारखंड: भाजपा काल में हुए भवन निर्माण घोटालों की ‘न्यायिक जांच’ कराएगी हेमंत सोरेन सरकार

झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध

झारखंड : हेमंत सरकार को गिराने की कोशिशों के ख़िलाफ़ वाम दलों ने BJP को दी चेतावनी

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल जेल भेजी गयीं

झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद

खबरों के आगे-पीछे: अंदरुनी कलह तो भाजपा में भी कम नहीं

आदिवासियों के विकास के लिए अलग धर्म संहिता की ज़रूरत- जनगणना के पहले जनजातीय नेता

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

झारखंड: पंचायत चुनावों को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला


बाकी खबरें

  • निखिल करिअप्पा
    कर्नाटक : कच्चे माल की बढ़ती क़ीमतों से प्लास्टिक उत्पादक इकाईयों को करना पड़ रहा है दिक़्क़तों का सामना
    02 May 2022
    गलाकाट प्रतियोगिता और कच्चे माल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी ने लघु औद्योगिक इकाईयों को बहुत ज़्यादा दबाव में डाल दिया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिजली संकट को लेकर आंदोलनों का दौर शुरू
    02 May 2022
    पूरा देश इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहा है। कोयले की प्रचुर मात्रा होने के बावजूद भी पावर प्लांट में कोयले की कमी बनी हुई है। इसे लेकर देश के कई इलाके में विरोध शुरू हो गए हैं।  
  • सतीश भारतीय
    मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में सैलून वाले आज भी नहीं काटते दलितों के बाल!
    02 May 2022
    भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 भारत के हर नागरिक को समानता का दर्जा देता है। मगर हक़ीक़त यह है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी दलित आवाम असमानताओं में जीने को विवश है। आज भी ऊंची जाति ने दलित समाज को सिर के…
  • पीपल्स डिस्पैच
    "एएलबीए मूल रूप से साम्राज्यवाद विरोधी है": सच्चा लोरेंटी
    02 May 2022
    एएलबीए मूवमेंट्स की तीसरी कंटिनेंटल असेंबली के दौरान संबद्ध मंचों ने एकता स्थापित करने और साम्राज्यवाद व पूंजीवाद के ख़िलाफ़ एक साथ लड़ने की अहमियत के बारे में चर्चा की।
  • राजु कुमार
    6 से 9 जून तक भोपाल में होगी 17वीं अखिल भारतीय जन विज्ञान कांग्रेस
    02 May 2022
    “भारत का विचार : वैज्ञानिक स्वभाव, आत्मनिर्भरता और विकास“ के साथ-साथ देश की वर्तमान चुनौतियों पर मंथन एवं संवाद के लिए 600 से अधिक जन विज्ञान कार्यकर्ता एवं वैज्ञानिक शिरकत करेंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License