NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
झारखंड : ‘पत्थलगड़ी' विवाद फिर बना सियासी मुद्दा 
झारखंड राज्य में सत्ता समीकरण बदल चुका है और भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ा है। गत 19 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलिकेरा गाँव में हुए नरसंहार कांड को पत्थलगड़ी से जोड़कर अबकी बार भाजपा ने ही इस मुद्दे को फिर से सरगर्म बना दिया है।
अनिल अंशुमन
15 Feb 2020
Jharkhand

रघुवर दास शासन काल में ‘ पत्थलगड़ी विवाद ’ झारखंड के सर्वाधिक चर्चित मुद्दों में शुमार रहा था। इस मुद्दे पर संवाद की बजाय दमनकारी रवैया अपनाए जाने के कारण भाजपा और तत्कालीन रघुवर दास सरकार को व्यापक आदिवासी समुदाय के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब जबकि राज्य में सत्ता समीकरण बदल चुका है और भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ा है। गत 19 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलिकेरा गाँव में हुए नरसंहार कांड को पत्थलगड़ी से जोड़कर अबकी बार भाजपा ने ही इस मुद्दे को फिर से सरगर्म बना दिया है।

पार्टी की प्रदेश इकाई से लेकर केंद्रीय आलाकमान तक सभी एक स्वर से हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए आदिवासी विरोधी करार दे रहें हैं। हमेशा की भांति गोदी मीडिया भी इसी सुर में सुर मिलाकर अपना काम कर रही है।  जिसने 22 जनवरी इस कांड की खबर प्रकाशित करते हुए यह निष्कर्ष भी दे दिया कि यह नृशंस कांड पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा अंजाम दिया गया है।    
 
11 फरवरी को प्रदेश की राज्यपाल महोदया का बुरुगुलिकेरा दौरा कार्यक्रम को ताज़ा कड़ी के बतौर ही माना जा रहा है । क्योंकि झारखंड गठन के 19 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश के किसी राज्यपाल ने आदिवासी समाज के दर्द को जानने के लिए घटनास्थल का दौरा किया हो । इसे उनकी औपचारिक संवेदनशीलता भी समझी जा सकती है अथवा जिस पार्टी ने उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया है उसके निर्देश से प्रदेश की गैर भाजपा सरकार पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की एक कवायद भी माना जा सकता है। क्योंकि पिछली भाजपा शासन में जब आदिवासी समाज के लोगों ने सैकड़ों बार राजभवन पर धरना- प्रदर्शन और लिखित ज्ञापन देकर आदिवासी राज्यपाल महोदया से गुहार लगाई थी तो उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ था।  

सियासत के जानकारों की नज़र में राज्यपाल जी का अचानक से सक्रिय होकर बुरुगुलिकेरा गाँव पहुँचकर नरसंहार कांड के पीड़ित परिवारों से मिलना , अनायास नहीं है। जबकि उक्त कांड की खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की पूरी जांच के लिए एसआईटी की विशेष टीम गठित कर दोषियों को कड़ी सज़ा देने की घोषणा कर दी थी । एसआईटी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है लेकिन 11 फरवरी को महज कुछ घंटों के गाँव दौरा में ही राज्यपाल महोदया ने भी घोषित कर दिया कि पत्थलगड़ी समर्थकों ने विरोध करनेवालों को भेड़-बकरियों की तरह काटा है।

इसके पूर्व बुरुगुलिकेरा नरसंहार कांड की खबर आते ही भाजपा केंद्रीय आलाकमान ने आनन फानन अपने आदिवासी सांसदों कि जांच टीम गठित कर घटनास्थल पर दौड़ा दिया थ। जो इलाके में उत्पन्न तनाव और निषेधाज्ञा लागू होने के कारण घटनास्थल पर नहीं जा सकी। तब भी घटनास्थल पर गए बिना उस टीम ने पूरी जांच रिपोर्ट बनाकर न सिर्फ मीडिया के माध्यम से फटाफट जारी कर दिया बल्कि उसे सीधे देश के गृहमंत्री को भी सौंप दिया।  इसी को आधार बनाकर प्रधान मंत्री ने संसद में अपना गहरा दुख जताया तो कई भाजपा सांसदों ने सदन में तख्तियाँ लेकर झारखंड सरकार को आदिवासियों की हत्यारी करार देकर निंदा की थी।

झारखंड प्रदेश के सियासी जगत में प्रतिक्रिया हुई कि कल तक जो लोग सत्ता में बैठकर पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़े निर्दोष ग्रामीणों और आदिवासी बुद्धिजीवियों को देशद्रोही बता रहे थे,अब वे विपक्ष बैठकर प्रदेश की गैर भाजपा सरकार को ही पत्थलगड़ी समर्थक घोषित कर रहें हैं।कुलमिलाकर बुरुगुलिकेरा कांड से पत्थलगड़ी - विवाद एकबार फिर से सत्ता सियासत के पटल पर आ गया है। झारखंड की राज्यपाल महोदया ये बयान देतीं हैं कि पत्थलगड़ी समर्थक किसके निर्देश पर ऐसा कर रहें हैं , जांच का विषय है,तो उन्हें राज्यपाल बनानेवाली पार्टी व उसके नेतागण हेमंत सरकार पर पत्थलगड़ी देशद्रोहियों का मनोबल बढ़ाने का आरोप मढ़कर आदिवासियों का हत्यारा करार दे रहें हैं । जिसे हवा देने में गोदी मीडिया भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
 
इस प्रकरण की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में भी काफी दीख रही है । जिसमें आदिवासी बुद्धिजीवियों और युवाओं की अच्छी ख़ासी संख्या सक्रिय दीख रही हैं। आदिवासी मुद्दों पर सतत सक्रिय रहनेवाले वरिष्ठ आदिवासी बुद्धिजीवी वाल्टर कंडुलना ने अपने पोस्ट में सवाल उठाया है कि कहीं पत्थलगड़ी आंदोलन ‘एसी भारत कुटुंब परिवार प्रायोजित आंदोलन तो नहीं ?
patthalgadi 1.jpg
आदिवासी युवाओं के पोस्ट में कहा जा रहा है कि वर्तमान के आंदोलन से आदिवासी समाज का हित नहीं हो सकता। हम शांत आदिवासियों में फूट डालने के लिए ही इस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है।  नरसंहार कांड ‘नागपुर के विषखोपड़ों’ का योजनाबद्ध काम है जिसके फंडर उद्योगपति हैं।  मुस्लिम और दलितों के बाद अब आदिवासियों के लिए गुजरात मॉडल आदिवासी खड़े किए जा रहें हैं इत्यादि।

10 फरवारी को ही राजधानी के कई सामाजिक जन संगठनों के प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रस्तुत बुरुगुलीकेरा नरसंहार कांड की विस्तृत जांच रिपोर्ट ने ‘ पत्थलगड़ी विवाद ’ के कई अदृश्य आयाम सामने ला दिया है । जिसमें भाजपा के साथ साथ मीडिया पर इस कांड की आड़ में आदिवासियों के खिलाफ सुनियोजित पक्षपात करने आरोप लगाया गया है कि - इस कांड को पत्थलगड़ी के समर्थकों की हिंसक कार्रवाई प्रचारित किया जाना निरधार और झूठ है ।

रिपोर्ट में बुरुगुलिकेरा कांड को झारखंड में गुजरात से आयातीत सतिपति पंथ के बढ़ते प्रभाव की देन बताते हुए कहा गया है कि झारखंड के आदिवासियों की पत्थलगड़ी परंपरा से इसका कोई लेना देना नहीं है । जांच रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभी का पत्थलगड़ी आंदोलन सीधे तौर पर सतिपति पंथ से प्रेरित -  प्रभावित है । जिसका मूल कारण यहाँ के आदिवासी समाज का निरंतर शोषण का होना तथा उनके जंगल-ज़मीन और प्रकृतिक संसाधनों पर किया जा रहा हमला है। उनकी पारंपरिक स्वशासन प्रणाली को कमजोर कर अब तक की सभी सरकारों द्वारा उन्हें विकास की मुख्य धारा से काटकर लगातार वंचित और उपेक्षित बनाए रखना भी शामिल है।

 गौर तलब है कि रघुवर शासन काल में ही पिछले एक वर्ष से गुजरात के सतिपति पंथ के लोगों द्वारा गाँव गाँव पत्थलगड़ी कर सरकार की योजनाओं का बहिष्कार करने का आह्वान कर सबसे वोटर आईडी राशन आधार कार्ड इत्यादी वापस कराने का वृहत अभियान चलाया गया था । प्रभावित आदिवासियों को यह समझाया गया कि वे भारत के असली मालिक हैं और वास्तविक भारत सरकार हैं। जिन्हें वर्तमान सरकारों के किसी भी विकास से कोई मतलब नहीं है । इस प्रक्रिया से बुरुगुलीकेरा गाँव के अधिकांश मुंडा आदिवासियों को सतिपति पंथ का कट्टर समर्थक बना दिया गया। इस अभियान का विरोध करनेवालों को आदिवासी समाज का दुश्मन करार दिया गया । बुरुगुलीकेरा कांड विरोधियों को सबक सिखाने की ही परिणति घटना है.
 
सामाजिक संगठनों की जांच रिपोर्ट के वायरल होते ही इस चर्चा ने भी काफी तूल पकड़ लिया है कि जब गुजरात में भी भाजपा का शासन है और झारखंड में उसी के शासन काल में सतिपति पांथ ने गुजरात से आकर यहाँ के आदिवासियों में अपना प्रभाव फैलाया तो दोनों ही प्रदेशों की सरकारें क्यों नहीं खामोश रहीं ? झारखंड के आदिवासी समाज में भी सतिपति पंथ की कारगुजारियों को लेकर अब बहसें तेज हो रहीं हैं।  

Jharkhand
Jharkhand government
Hemant Soren
pathalgadi
Pathalgadi movement
BJP
JMM
Raghubar Das
aadivasi
Muslims
Dalits
Congress

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 


बाकी खबरें

  • Modi
    अनिल जैन
    PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?
    01 Jun 2022
    प्रधानमंत्री ने तमाम विपक्षी दलों को अपने, अपनी पार्टी और देश के दुश्मन के तौर पर प्रचारित किया और उन्हें खत्म करने का खुला ऐलान किया है। वे हर जगह डबल इंजन की सरकार का ऐसा प्रचार करते हैं, जैसे…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में आज तीन महीने बाद कोरोना के 700 से ज्यादा 711 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    चीन अपने स्पेस स्टेशन में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहा है
    01 Jun 2022
    अप्रैल 2021 में पहला मिशन भेजे जाने के बाद, यह तीसरा मिशन होगा।
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी : मेरठ के 186 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बिना नोटिस के छंटनी, दी व्यापक विरोध की चेतावनी
    01 Jun 2022
    प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिना नोटिस के उन्हें निकाले जाने पर सरकार की निंदा की है।
  • EU
    पीपल्स डिस्पैच
    रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ
    01 Jun 2022
    ये प्रतिबंध जल्द ही उस दो-तिहाई रूसी कच्चे तेल के आयात को प्रभावित करेंगे, जो समुद्र के रास्ते ले जाये जाते हैं। हंगरी के विरोध के बाद, जो बाक़ी बचे एक तिहाई भाग ड्रुज़बा पाइपलाइन से आपूर्ति की जाती…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License