NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद
झारखंड की खनन व उद्योग सचिव सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के क़रीब दो दर्जन ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की थी। उनके क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद किया गया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
07 May 2022
Pooja Singhal
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

सीनियर आईएएस अधिकारी और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी दूसरे दिन यानी शनिवार को भी जारी रही। ईडी छापेमारी के लिए सुबह पल्स अस्पताल पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को पूछताछ के लिए ईडी ने हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि इनके भाई पवन सिंह को कल रात ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। वहीं बिहार के मधुबनी से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईडी ने शुक्रवार को सीनियर आईएएस अधिकारी और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के बिहार व झारखंड में स्थित उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी ने उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस दौरान पूजा सिंघल के पति व कारोबारी अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां से करीब 19 करोड़ 31 लाख नकद बरामद की गई। इतनी मात्रा में मिले नकद के अलावा अलग-अलग स्थानों से 150 करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात भी मिले हैं।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार के बूटी हनुमाननगर स्थित सोनाली अपार्टमेंट से मिले 19.31 करोड़ से अधिक नकदी के विषय में ईडी जानकारी जुटा रही है। वहीं ईडी के अधिकारी निवेश के दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए दावा किया कि छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपए जांच एजेंसी को मिले। जांच अधिकारियों द्वारा नोट की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई और कैश की गिनती की गई।

ED recovered Rs 19.31 crores of cash in the raids conducted today at several locations linked to IAS Pooja Singhal. It conducted raids at including Ranchi, Mumbai, Delhi, and Jaipur: Officials

— ANI (@ANI) May 6, 2022

पांच शहरों में छापेमारी

रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों में छापेमारी शुरू की। यह दबिश झारखंड के रांची, बिहार के मुजफ्फरपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दिल्ली व राजस्थान के जयपुर में हुई। रांची में छापेमारी का नेतृत्व ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी कपिल राज कर रहे हैं।

दो दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, ईडी की अलग अलग टीमों ने रांची में पूजा सिंघल के सरकारी आवास, कांके रोड स्थित पंचवटी रेजीडेंसी के बी ब्लाक के फ्लैट नंबर 104, सीए सुमन कुमार के कार्यालय व आवास, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल, ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित आवास, पूजा सिंघल के भाई व मां- पिता के आवास, कोलकाता में सीए के इंट्री ऑपरेटर रौनक व प्राची अग्रवाल, राजस्थान में पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार जैन के जयपुर स्थित आवास समेत कुल दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की।

कई महानगरों में निवेश

रिपोर्ट के अनुसार रांची के अलावा देश के कई महानगरों में जमीन, फ्लैट में निवेश किए गए हैं। ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ऑनरशिप वाले रांची स्थित पल्स अस्पताल को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है।

मनरेगा घोटाले की जांच के दायरे में हैं पूजा

ज्ञात हो कि 2000 बैच की आईएएस पूजा सिंघल खूंटी व चतरा में मनरेगा घोटाले में जांच के दायरे में हैं। ईडी ने पूर्व में मनरेगा घोटाले में जूनियर इंजीनियर रामविनोद सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की थी। रामविनोद से पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने पूजा सिंघल की भूमिका की जांच शुरू की थी। मनरेगा घोटाले के साथ-साथ अलग-अलग पदों पर रहते हुए लाभ अर्जित कर पैसों की मनी लान्ड्रिंग के पहलुओं पर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी द्वारा मनरेगा घोटाले के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर किया गया था। ईडी ने इस शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि जब झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाला हुआ था तो उस वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थीं। अदालत को दिए गए शपथ पत्र में यह बताया था कि पूजा चतरा जिले में अगस्त 2007 से जून 2008 तक उपायुक्त के पद पर थीं।

आरोप है कि उन्होंने दो एनजीओ को मनरेगा के तहत छह करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान किया था। इन दोनों एनजीओ में वेलफेयर प्वाइंट और प्रेरणा निकेतन शामिल है। यह राशि मूसली की खेती के लिए आवंटित की गई थी, जबकि इस तरह का कोई कार्य वहां नहीं हुआ था। इसकी जांच अभी जारी है।

इसके अलावा पलामू जिला में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर यह आरोप है कि उन्होंने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर किया था। यह कठौतिया कोल माइंस से जुड़ा मामला है। ईडी ने अदालत को बताया था कि इस मामले की भी जांच जारी है।

Jharkhand
Pooja Singhal
ED Raids

Related Stories

झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल जेल भेजी गयीं

खबरों के आगे-पीछे: अंदरुनी कलह तो भाजपा में भी कम नहीं

आदिवासियों के विकास के लिए अलग धर्म संहिता की ज़रूरत- जनगणना के पहले जनजातीय नेता

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

झारखंड: पंचायत चुनावों को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

झारखंड : हेमंत सोरेन शासन में भी पुलिस अत्याचार बदस्तूर जारी, डोमचांच में ढिबरा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या 

झारखंड रोपवे दुर्घटना: वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने 10 और लोगों को सुरक्षित निकाला

महाराष्ट्र: फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के आवास पर ईडी का छापा


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License