NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
झारखंड: कोरोना महासंकट से बचाव के लिए सक्रिय होता गांव–समाज!
गांव समाज के लोग अब अपने स्तर से सामुदायिक बचाव कार्य शुरू कर दिये हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की कहीं कोई प्राथमिक जांच तक नहीं होने के कारण उन्हें गांव के बाहर वाले स्कूल–पंचायत भवन में रखने का फैसला लिये हैं।
अनिल अंशुमन
27 Mar 2020
coronavirus

देशवासियों के नाम प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन में 21 दिन के लॉकआउट की घोषणा को लेकर झारखंडी गांव–समाज में बहुत सकारात्मक भाव नहीं है। राजधानी रांची से सटे बुण्डू स्थित गीतिलडीह निवासी आदिवासी समाज के सवालों पर सक्रिय रहने वाले सामाजिक संस्कृतिकर्मी गौतम मुंडा बताते हैं कि मोदी जी ने जैसे बिना युद्धस्तर की तैयारी के नोटबंदी घोषित की थी, कोरोना महामारी से बचाव के नाम पर वैसे ही समाजबंदी लॉक आउट बंदी घोषित कर दी। महामारी फैलाने वाले वायरस की जांच की समुचित व्यवस्था समेत गरीबों की रोजी–रोटी के वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कोई जवाबदेही नहीं ली। सबको घरों में बंद रहने का फरमान देकर छोड़ दिया अपने हाल पर।
 
गौतम मुंडा ने यह भी बताया कि गांव समाज के लोग अब अपने स्तर से सामुदायिक बचाव कार्य शुरू कर दिये हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की कहीं कोई प्राथमिक जांच तक नहीं होने के कारण उन्हें गांव के बाहर वाले स्कूल–पंचायत भवन में रखने का फैसला लिये हैं। गांव में बाहरी प्रवेश से लेकर गांव से बाहर आने जाने पर रोक के लिए बैरिकेटिंग कर स्वतः लॉक डाउन किया जा रहा है। एक खबर यह भी है सिल्ली गाँव की गूंज सामाजिक संस्था से जुड़ी सिलाई प्रशिक्षित महिलाएं खुद के प्रयासों से गाँव के लोगों की लिए मास्क तैयार कर रहीं हैं।

गत 22 मार्च को ‘ताली पीटो’ अभियान पर अपने गाँव समाज के लोगों की प्रतिक्रिया बताते हुए बुण्डू के हुमटा पंचायत की पूर्व मुखिया लखिमुनी मुंडा न कहा कि जाने किसने बुण्डू शहर में यह अफवाह फैला दी थी कि उस दिन किसी को इसलिए बाहर नहीं निकलना है क्योंकि मोदी जी केरोना मिटाने के लिए दर्जनों प्लेन से दवा का छिड़काव करवाएँगे। ताली–थाली बजाने को लेकर बताया कि उनके क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों को मोदी जी को झूठ बोलने वाला नेता मानते हैं इसलिए उनके किसी बात पर भी भरोसा नहीं करते हैं। इसलिए किसी ने भी ताली-थाली नहीं बजाई।

ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य–उपचार संबंधी स्थितियों पर कहा कि सामान्य दिनों में जब अस्पताल में ज़रूरी दवाएं नहीं मिलतीं हैं तो इस महामारी के समय में बचाव के संसाधन कहाँ से उपलब्ध रहेंगे। भाजपा–रघुवर दास शासन में तो कुछ नहीं हुआ अब देखना है कि हेमंत शासन क्या करता है।
       
26 मार्च तक की मीडिया खबरों के अनुसार 20 हज़ार सभी अधिक प्रवासी झारखंडी मजदूर काम बंद होने के कारण मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगरों में आज भी फंसे हुए हैं। बिस्किट खाकर जैसे तैसे गुज़ारा कर रहें और वापस लौटने के लिये जहां–तहां भटक रहें हैं। खबर यह भी है कई इलाकों के मजदूर 50 से 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अपने गाँव पहुँच रहें हैं।
 
एक चिंताजनक खबर आ रही है कि राजधानी रांची में पुलिस–प्रशासन के पास लगातार शिकायत आ रही है कि लोगों की स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों को मकान मालिक व सोसाइटी के लोग बाहर निकाल रहें हैं। कई डॉक्टरों तक को इसका अल्टीमेटम दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा ऐसा करनेवालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दे दी गयी है।

सोशल मीडिया के जरिये कई सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं–आम लोगों के लिए निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर तथा कोरोना जांच के लिये पर्याप्त टेस्ट किट तत्काल उपलब्ध कराने के साथ साथ पीड़ितों की लिये व्यापक स्तर पर उपचार केन्द्र बनाने की मांग की है। साथ ही सभी गरीबों व मनरेगा मजदूरों के लिये अविलंब भत्ता व राशन उपल्ब्ध कराने कि भी मांग की है।
     
कोरोना संकट व लॉकडाउन के कारण गत सोमवार को झारखंड विधान सभा बजट सत्र के स्थगित होने के पूर्व भाकपा माले विधायक द्वारा प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी के लिये तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए संबन्धित राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित कर संकट समाधान के लिए आश्वस्त किया। साथ ही लॉक डाउन के दौरान सभी ग्रामीण गरीबों के लिए समुचित भोजन उपलब्धता की मांग पर सरकार के ज़रूरी उपायों कि भी जानकारी दी।
 
खबर है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी नवोदय विद्यालयों को आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश जारी करते हुए अपने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से कहा है कि सिर्फ 21 दिन नहीं बल्कि पूरे दो माह का बैकअप लेकर कार्य करे हैं। इस बीच विभिन्न पार्टियों की सांसद व विधायक अपने जनप्रतिनिधि निधि से सहयोग राशि देने की लगातार घोषणाएँ कर रहें हैं।

माले विधायक विनोद सिंह ने अपना पूरा वेतन कोरोना से निपटने के उपायों के लिए देने की घोषणा करते हुए कहा है कि ज़रूरत पड़े तो सभी विधायकों का वेतन खर्च किया जाये। वहीं, प्रदेश भाजपा से नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रस्तावित अपनी पूरी पार्टी का भाजपा में विलय करनेवाले बाबूलाल मरांडी जी ने प्रदेश के सीएम को पत्र लिखकर दिहाड़ी मजदूरों को राज्य सरकार कि ओर से सहायता देने की मांग की है। जिसकी प्रतिक्रिया में कहा जा रहा है कि कितना पुनीत कार्य होता यदि वे अपनी वर्तमान पार्टी की केंद्रीय सरकार से झारखंड प्रदेश के गरीब गुरबों के लिए विशेष आर्थिक सहयोग मांगते।
 
वर्तमान के हलाते–हाज़रा के साथ साथ विभिन्न राज्यों में फंसे हजारों झारखंडी प्रवासी मजदूरों की स्थिति अभी भी सबसे संकटपूर्ण बनी हुई है। जो रेल–बस के बंद हो जाने के कारण भूख–प्यास का सामना करते हुई जहां–तहां भटकने को मजबूर हो गए हैं।

मांग की जा रही है कि उन राज्यों की सरकारें जल्द इस संदर्भ में कोई विशेष कार्य निर्देश जारी कर आपदा प्रबंधन विभाग को सक्रिय कर फंसे हुए लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराये। समय रहते यह सब न करके इस मामले में सिर्फ ट्वीट करना अथवा कोरा आश्वासन देना गंभीर मानवीय अपराध करने जैसा ही होगा ।

Jharkhand
Coronavirus
novel coronavirus
Corona Crisis
COVID-19
India Lockdown
Social Distancing

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License