NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
राजनीति
कमलेश हत्याकांड : पुलिस की कहानी में कई झोल, साथ ही मंशा पर भी सवाल!
इस हत्याकांड के बाद सबसे बड़ा प्रश्न प्रदेश के बिगड़ती कानून व्यवस्था का है। साथ ही ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी का भी, लेकिन इस महत्वपूर्ण विषय को छोड़कर इस हत्या को जिस तरह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, वो अपने आप में कई सवाल खड़े करती है।
असद रिज़वी
20 Oct 2019
kamlesh tiwari
फोटो साभार : अमर उजाला

लखनऊ में शुक्रवार को दिन-दहाड़े हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड का खुलासा करने का दावा उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है, लेकिन उसकी कहानी में झोल ही झोल हैं। उधर, मृतक कमलेश तिवारी की माँ के बयान को पुलिस लगातार नज़रअंदाज़ कर रही है। हिन्दूवादी संगठन,  इस हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कमलेश के बेटे ने भी कहा है कि उसको पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर पूरा भरोसा नहीं है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार कमलेश की हत्या की साज़िश गुजरात के सूरत में रची गई थी। प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने शनिवार को बताया कि इस हत्या में शामिल गिरफ़्तार अभियुक्तों से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि इस हत्या की साज़िश के पीछे मुख्य वजह कमलेश तिवारी का 2015 का विवादित भाषण था।

डीजीपी ने बताया है कि सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मुफ्ती नईम क़ासिमी और मौलाना अनवारुल हक़ को भी हिरासत में लिया गया है।

डीजीपी ओपी सिंह के अनुसार घटनास्थल से जांच के दौरान मिले मिठाई के डिब्बे से अहम सुराग मिले और गुजरात राज्य पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों ने अपने पहले बयान में कहा था की कमलेश तिवारी की हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है। पुलिस ने कहा था की ऐसा लगता है की हत्या करने वाले हिन्दू महासभा के पूर्व नेता से पहले से परिचित थे। उन्होंने कमलेश तिवारी के घर पर बैठ कर उनसे बात की, साथ में चाय-नाश्ता किया और फिर हत्या करके फ़रार हो गए।

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने बयान में कहा था कि ऐसा लगता है कि हत्यारे आधे घंटे तक कमलेश तिवारी के नाका स्थित घर में रहे, और लगता है यह पूर्ण रूप से एक आपराधिक मामला है। 

लेकिन फिर देखते ही देखते यूपी पुलिस के अफसरों का रवैया और बयान बदलते चले गए। आपराधिक मसला एकदम सांप्रदायिक मसला बन गया और परिचित हत्यारे अचानक दूसरे प्रदेश के अपरिचित दूसरे धर्म के बताए जाने लगे, जो उनके एक चार साल पहले के बयान से नाराज़ थे।

अब कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में एक नए ख़ुलासे की ख़बर है। पुलिस का दावा है कि लखनऊ के खालसा होटल से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है। होटल कमरे से भगवा कपड़े मिले हैं जिनपर खून के निशान मिले हैं। राजधानी पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मृतक के घर के पास सीसीटीवी से मिली तस्वीरों में भी दो लोग भगवा और लाल कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे थे।

कुल मिलाकर इस हत्याकांड के बाद सबसे बड़ा प्रश्न प्रदेश के बिगड़ती कानून व्यवस्था का है। साथ ही ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी का भी, लेकिन इस महत्वपूर्ण विषय को छोड़कर इस हत्या को जिस तरह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, वो अपने आप में कई सवाल खड़े करती है।

हत्या के सूचना आते ही हिन्दू महासभा और हिन्दू समाज पार्टी के कथित सदस्यों से राजधानी में उप्रदव शुरू कर दिया। कई जगह महत्वपूर्ण रोड जाम की गईं और सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुँचाया गया। इसके अलावा कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई।

नफ़रत फैलाने वाले मैसेज भी सोशल मीडिया पर एकदम वायराल होने लगे। शुक्रवार देर रात पुलिस को उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

राजधानी लखनऊ में हिन्दूवादी संगठनों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण कई जगह तनाव का वातावरण है। क्यूँकि यह संगठन मानते है कि कमलेश की हत्या के पीछे मुस्लिम समुदाय का हाथ है। मृतक कमलेश की पत्नी ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द मुक़दमा लिखाया है।

मृतक की माँ का योगी सरकार पर आरोप

मृतक की माँ ने बेख़ौफ़ ढंग से अपने बेटे की हत्या के लिए योगी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि कमलेश के विरुद्ध फतवा पिछली सरकार में दिया गया था। लेकिन उस समय उसको कोई उंगली तक नहीं लगा पाया, मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मेरे बेटे की हत्या हो गई। तमाम चैनलों और मीडिया के सामने उन्होंने साफ कहा की भाजपा और योगी आदित्यनाथ उनके बेटे से जलते थे और उन्होंने ही उसे मरवा दिया। उन्होंने इस हत्या में शिवकुमार गुप्ता का भी नाम लिया।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या एक मंदिर को लेकर भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता ने कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवकुमार गुप्ता एक बड़ा माफिया है और उसके खिलाफ कई मुक़दमे चल रहे हैं। उनके बेटे के आगे मंदिर में शिवकुमार की एक न चलती थी इसलिए उसने उनके बेटे को मरवा दिया। 

बेटे को भी प्रशासन पर विश्वास नहीं

सिर्फ़ कमलेश की माँ ही नहीं कमलेश के बेटे को भी प्रशासन की कार्रवाई पर पूरा विश्वास नहीं है। हत्या में हुई गिरफ्तारियों पर कमलेश के बेटे सत्यम तिवारी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि जो लोग पकड़े गए हैं उन्हीं लोगों ने पिता को मारा है या पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है।

सत्यम तिवारी ने कहा कि अगर यही लोग असली दोषी हैं और इनके खिलाफ कोई सबूत है तो इसकी जांच एनआईए को करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि अगर एनआईए जांच में यह साबित हो जाता है तभी वह संतुष्ट होंगे। सत्यम ने कहा, 'मुझे इस प्रशासन पर कोई विश्वास नहीं है।'

पुलिस पर उठे सवाल 

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पर न सिर्फ़ उनके परिवार वाले बल्कि पूर्व पुलिस अधिकारी भी सवाल उठा रहे हैं। पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी कहते हैं कि पुलिस की बताई गई बातों पर संदेह जन्म लेता है। पुलिस मृतक की पत्नी के बयान पर तो एफ़आईआर दर्ज कर रही है, लेकिन मृतक की माँ के आरोप को नज़रंदाज़ कर रही है।

दारापुरी कहते हैं कि 2015 में धमकी मिलने के चार साल बाद 2019 में हत्या, यह बात संदेह को जन्म देती है कि पुलिस ने जल्दबाज़ी में बयान दिया है। पूर्व आईपीएस कहते हैं जो लोग भगवा वस्त्र पहने मृतक के घर के बाहर के सीसीटीवी में दिख रहे हैं, उनकी गिरफ़्तारी जब तक नहीं होगी,  इस हत्या का पूर्ण ख़ुलासा नहीं हो सकता है। 

पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शक जताते हैं कि इस हत्याकांड का सांप्रदायिक करण करके उत्तर प्रदेश ख़ासकर लखनऊ के कैंट विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक लाभ लेने की मंशा भी हो सकती है।

ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार क़ानून व्यवस्था के सवाल पर घिरती नज़र आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व सम्पादक अतुल चंद्रा मानते हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था के साथ ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी को भी दर्शाता है।

अतुल चंद्रा कहते हैं कि हत्या का समाचार मिलते ही पुलिस को तुरंत हरकत में आना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसकी वजह से उपद्रवियों को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का मौक़ा मिला। अतुल चंद्रा कहते हैं कि मृतक कमलेश तिवारी की माँ ने जिस भाजपा नेता नाम लिया है उसकी जब तक जाँच नहीं हो जाती है, तब तक यह नहीं कहा जा सकता है कि हत्या का ख़ुलासा हो गया है।  

Hindu Samaj Party leader Kamlesh Tiwari murder
UttarPradesh
Lucknow
UP police
Yogi Adityanath
yogi sarkar

Related Stories

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप

कौन हैं ओवैसी पर गोली चलाने वाले दोनों युवक?, भाजपा के कई नेताओं संग तस्वीर वायरल

यूपी: बुलंदशहर मामले में फिर पुलिस पर उठे सवाल, मामला दबाने का लगा आरोप!

भारत में हर दिन क्यों बढ़ रही हैं ‘मॉब लिंचिंग’ की घटनाएं, इसके पीछे क्या है कारण?

पीएम को काले झंडे दिखाने वाली महिला पर फ़ायरिंग- किसने भेजे थे बदमाश?


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License