NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
फिल्में
भारत
राजनीति
कश्मीरी पंडितों ने द कश्मीर फाइल्स में किए गए सांप्रदायिक दावों का खंडन किया
उस वक्त की हिंसा से बचे हुए लोग इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान प्रायोजित विद्रोही समूहों के कार्यों के लिए दोषी ठहराया जा रहा है और उन्हें बदनाम किया जा रहा है
सबरंग इंडिया
22 Mar 2022
kashmiri pandit
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

दक्षिणपंथी मीडिया ने कश्मीरी हिंदुओं या कश्मीरी पंडितों (केपी) की शिकायतों को आवाज़ देने के लिए द कश्मीर फाइल्स का उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जिन्हें 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में कश्मीर विद्रोह के दौरान अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया गया था। इससे इतर जिस समुदाय के बारे में बात हो रही है उसने पिछले सात दिनों में कई बार फिल्म के संभावित नतीजों को लेकर आशंका व्यक्त की है।
 
द कश्मीर फाइल्स 1989 के आसपास केपी की दुर्दशा के बारे में बताती है। हालांकि, जैसा कि संतुलित समीक्षा आई, ऐसा प्रतीत हुआ कि फिल्म ने सिखों की अनदेखी करते हुए क्षेत्र में हिंदुओं की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई तथ्यों और बारीकियों पर प्रकाश डाला था। और उस समय मुस्लिम समुदाय को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा। इससे भी बुरी बात यह है कि हालांकि इस हिंसा को पाकिस्तान ने प्रायोजित किया था, लेकिन फिल्म पूरी तरह से इसके लिए भारतीय मुसलमानों को दोषी ठहराती है!
 
हाल ही में, निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि पलायन के दौरान 4,000 केपी मारे गए थे। लेकिन इस संख्या को सत्यापित करने के लिए उन्होंने कोई रेफरेंस नहीं दिया। समय के साथ, आधिकारिक सरकारी डेटा, आरटीआई इन्क्वाइरी, कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) और अन्य समूहों द्वारा अनौपचारिक डेटा ने प्रकाश में लाया है कि उस वक्त अलग अलग आंकड़ों में मौतें 219 (आधिकारिक डेटा) से लेकर 650 तक हो सकती हैं। हालांकि, किसी भी स्रोत ने कभी भी हजारों की संख्या में मौतों का हवाला नहीं दिया है।
 
इस तथ्य को 'कश्मीरनामा' के लेखक अशोक कुमार पांडे ने भी खारिज कर दिया था, जिन्होंने फिल्म में इतिहास के चित्रण की आलोचना करते हुए YouTube पर आधे घंटे का वीडियो पोस्ट किया था।

दो-चार साल रुकिए। संख्या कोई चार लाख पहुँचा देंगे। pic.twitter.com/XtoXSPK5vE

— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) March 19, 2022

कश्मीर की वास्तविकता को अवश्य जानें।#KashmiriPandits के पलायन में क्या थी #Jagmohan की भूमिका? Ashok Kumar P... https://t.co/cFxwYpnJtN via @YouTube

— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 19, 2022

पांडेय ने यह भी बताया कि कैसे 'अल सफा' अखबार को द कश्मीर फाइल्स में आतंकवाद के समर्थक के रूप में वर्णित किया गया था जबकि उसके संपादक शाबान वकील की 23 मार्च, 1991 को आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इससे पहले, 22 सितंबर, 1990 को 23 केपी ने संयुक्त रूप से वकील को पत्र लिखा। इसमें लेखकों ने आरोप लगाया कि पलायन एक सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने राज्यपाल जगमोहन पर राज्य प्रशासन की मिलीभगत से "भाजपा, आरएसएस और शिवसेना जैसे हिंदू सांप्रदायिक संगठनों" के लाभ के लिए समुदाय को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया। लेखकों ने कहा कि मुस्लिम और हिंदू समुदाय पड़ोसी के रूप में सौहार्दपूर्ण और खुशी से रह रहे थे जब तक कि केपी समुदाय के कुछ स्वयंभू नेताओं ने परेशानी पैदा नहीं की। पूरा पत्र नीचे पढ़ा जा सकता है:
 
यह देखते हुए कि यह पत्र उसी समुदाय द्वारा लिखा गया था जिस पर फिल्म आधारित है, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि केपी संगठन ने कहा कि फिल्म कश्मीरी हिंदुओं को असुरक्षित महसूस करा रही है।
image
image
एक साक्षात्कार के दौरान, केपीएसएस के अध्यक्ष और मानवाधिकार रक्षक संजय टिक्कू ने केवल गैर-कश्मीरी पंडितों द्वारा उत्पन्न नफरत फैलाने के लिए सरकार को दोषी ठहराया, जो कहते हैं, "कश्मीर में उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं है"। कई आलोचनाओं के बीच, उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म ने हमलों को अनुच्छेद 370 के हनन से जोड़ा और मुसलमानों को जिहादी के रूप में चित्रित किया। टिक्कू ने एक बड़ी विडंबना का भी खुलासा किया कि कश्मीरी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म अभी भी घाटी में नहीं दिखाई गई है।

Kashmir files makes resident kashmiri pandits unsafe

— KPSS (@KPSSamiti) March 16, 2022

इसके अलावा, बीबीसी की एक रिपोर्ट जिसमें विभिन्न कश्मीरी पंडितों के साक्षात्कार शामिल थे, ने दिखाया कि समुदाय वास्तव में फिल्म से प्रभावित नहीं था। कई लोगों ने इसे तथ्यों से छेड़छाड़ और अनदेखी बताया, जबकि अन्य ने पूछा कि फिल्म पूरी तरह से मुस्लिम और सिख समुदायों की यातनाओं को दरकिनार क्यों करती है।

1990 के दशक में कई कश्मीरी पंडितों को अपनी ज़मीन को छोड़कर जाना पड़ा. वहीं, कई कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर नहीं गए. आख़िर सरकार से कश्मीरी पंडित क्या चाहते हैं और अलग-अलग सरकारों ने इनके लिए क्या किया?

रिपोर्टः अभय कुमार सिंह
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः मनीष जालुई pic.twitter.com/XdHXuwafiB

— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 17, 2022

नागरिकों ने राजनेताओं पर फिल्म को 2024 के चुनावों के लिए "स्टंट" के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने अन्य निर्देशकों से पलायन और विद्रोह की वास्तविक भयावहता को दर्शाने वाली फिल्म बनाने के लिए भी कहा। उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने हमलों को देखा था।

'ये फ़िल्म 2024 चुनाव के लिए स्टंट है'

'इस तरह के फ़िल्में दूरियां पैदा करेगी'

‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ फ़िल्म पर जम्मू में रहने वाले कश्मीरी पंडित क्या कह रहे हैं?

वीडियोः मोहित कंधारी, बीबीसी के लिए
एडिटः देबलिन रॉय pic.twitter.com/4DhXOpBuMc

— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 16, 2022

कई सिनेमा समीक्षाओं के बावजूद फिल्म की सांप्रदायिक भावनाओं के लिए निंदा करने के बावजूद, द कश्मीर फाइल्स को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय और राज्य मंत्रियों द्वारा समान रूप से समर्थन दिया गया है।

Every kashmiri Muslim is not terrorist every Kashmiri pandit is not communal we both respect, love and share our pain which every kashmiri has gone through last 32 years

— KPSS (@KPSSamiti) March 16, 2022

The pain & suffering of 1990 & after can not be undone. The way Kashmiri Pandits had their sense of security snatched from them & had to leave the valley is a stain on our culture of Kashmiriyat. We have to find ways to heal divides & not add to them. https://t.co/D5vzZ994Z8

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 18, 2022

Dear Leader has been India's PM for 8 yrs;
Kashmir is under Central Rule for 3yrs;
Kashmir's Art370 has been revoked for 2+yrs;
Kashmir is guarded by 600,000 security forces;
But, Kashmiri Pandits are still living outside Kashmir;
What they have got is a hate film #KashmirFiles!

— Ashok Swain (@ashoswai) March 14, 2022

In this video even Kashmiri Pandits opposes the movie kashmir files.
Search a new way to spread hate and defame the paradise of kashmir pic.twitter.com/K0WTgKEUVR

— ASIF OFFICIAL | آصف آفیشل (@im_asifofficial) March 17, 2022

अब कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है, केपी समुदाय ने दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और फिल्म द्वारा बनाई गई नफरत को हतोत्साहित करने का जिम्मा अपने अपने ऊपर ले लिया है। कुछ वीडियो में केपी समुदाय के सदस्यों को थिएटर हॉल में फिल्म के हानिकारक प्रभाव के लिए मुखर रूप से निंदा करते हुए दिखाया गया है।

साभार : सबरंग 

The Kashmir Files
Kashmiri Pandits
Communal Hate
BJP
Jammu and Kashmir

Related Stories

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

फ़िल्म निर्माताओं की ज़िम्मेदारी इतिहास के प्रति है—द कश्मीर फ़ाइल्स पर जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल

कश्मीर फाइल्स हेट प्रोजेक्ट: लोगों को कट्टरपंथी बनाने वाला शो?

भाजपा सरकार के प्रचार का जरिया बना बॉलीवुड

कश्मीर फाइल्स की कमाई कश्मीरी पंडितों को देने के सवाल को टाल गए विवेक अग्निहोत्री

तिरछी नज़र: बिन देखे मुझे भी पता है कि फ़िल्म बहुत ही अधिक अच्छी है

हिटलर से प्रेरित है 'कश्मीर फाइल्स’ की सरकारी मार्केटिंग, प्रधानमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक

सद्भाव बनाए रखना मुसलमानों की जिम्मेदारी: असम CM

कश्मीर फाइल्स: आपके आंसू सेलेक्टिव हैं संघी महाराज, कभी बहते हैं, और अक्सर नहीं बहते


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License