खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने कश्मीर में बढ़ती हिंसा और सिंघु बॉडर में हुई लिंचिग के पीछे की साज़िश पर कश्मीर के नेता यूसुफ़ तारागामी और अर्थशास्त्री नवशरण कौर से बातचीत की। एक तरफ़ किसान आंदोलन को बदनाम करने, उसके धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बरक़रार रखने की चुनौती है, वहीं कश्मीर में इंसानों की जान की रक्षा करना और सब कुछ नॉर्मल है, के झूठ को ख़त्म करना ज़रूरी है।