खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने कश्मीर प्रेस क्लब को साजिशाना ढंग से बंद करने और उत्तर प्रदेश में बिछी सियासत की बिसात पर की चर्चा। कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर के पत्रकार अनीस ज़रगर और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह से हालात का ज़ायजा लिया, साथ ही टेलिप्रॉम्पटर न चलने से Mr. PM के पक्ष में उतरी ट्वीटर आर्मी की ख़बर ली।