खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने नफ़रती राजनीति के बेशर्म राजनीतिक कनेक्शन को कुछ तस्वीरों-घटनाओं के साथ सामने रखा। साथ ही इसके विरोध में उठे विपक्षी दलों के स्वरों को लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए ज़रूरी बताया। देश की राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी में सुनियोजित हिंसा की बड़ी डिजाइन पर न्यूज़क्लिक के रिपोर्टर मुकुंद झा से बात की।