NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
किसानों ने बनारसियों से पूछा- तुमने कैसा सांसद चुना है?
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को चंपारण से शुरू हुई किसान जन-जागरण पदयात्रा का आज 20 अक्टूबर को बनारस में समापन हुआ। अब 7 नवंबर से कन्याकुमारी से दिल्ली तक के लिए पदयात्रा शुरू होगी, जो 26 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी।
विजय विनीत
20 Oct 2021
Kisan Jan-Jagran Padyatra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पुलिस की तगड़ी नाकेबंदी के बावजूद बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ सत्याग्रह पर निकले पदयात्रियों का हौसला बढ़ाया। चंपारण से अलख जगाते हुए बनारस पहुंची किसानों की पदयात्रा ने एक बड़ा संदेश दिया। देश भर से आए किसानों के हुजूम ने बनारसियों कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने वालों को अब चिंतन करना चाहिए कि क्या उन्होंने अडानी-अंबानी की आमदनी बढ़ाने के लिए चुना था? बनारस के सांसद ऐसे हैं जो देश के किसान, किसानी और गांवों को खत्म कर देना चाहते हैं। ऐसे किसी कानून को देश के किसान कतई स्वीकार नहीं करेंगे जिसका रास्ता ऐसे कांटेक्ट फार्मिंग की ओर जाता हो, जो अन्नदाता को न्याय के लिए कोर्ट जाने से रोक देता हो।"

बिहार के चंपारण से निकली किसानों की सत्याग्रह पदयात्रा 350 किमी दूरी नापने के बाद 19 अक्टूबर को बनारस के संदहां गांव में पहुंची थी। यहां से किसानों के जत्थे ने बनारस के कचहरी स्थित शास्त्री घाट के लिए कूच किया।

इसे पढ़ें : चंपारण से बनारस पहुंची सत्याग्रह यात्रा, पंचायत में बोले प्रशांत भूषण- किसानों की सुनामी में बह जाएगी भाजपा 

पुलिस प्रशासन ने बनारस और आसपास के जिलों के तमाम किसान नेताओं को कई दिन पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसके चलते आसपास के गांवों के गिने-चुने किसान ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पहुंचे। फिर भी बिहार और मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ आयोजित आंदोलन-प्रदर्शन में शामिल हुए।

बनारस का कचहरी इलाका संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के पोस्टरों, बैनरों और होर्डिंग्स से पटा पड़ा था। सत्याग्रह पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे किसान नेता हिमांशु तिवारी कहने लगे, "हमने मोदी के गढ़ में पहुंचकर ऐसी कील ठोंकी है, जिसका असर काफी दूरगामी होगा। पूर्वांचल के किसान भले ही मुखर नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि वो कृषि कानून लागू करना चाहते हैं। अपने ऊपर हो रहे जुल्म-ज्यादती का बदला वह जरूर लेंगे। 104 साल पहले चंपारण में किसानों पर अंग्रेजों ने कांटेक्ट फार्मिंग थोपी थी और अब मोदी सरकार ने अडानी-अंबानी के लिए किसानों का गला घोंटने वाला कानून पास किया है, जिसे किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा।"

"हमें सरकार बनाना आता है तो उतारना भी"

बनारस शात्री घाट पर किसानों को जमीन पर बैठने के लिए इंतजाम किया गया था। ग्राउंड के बड़े हिस्से में लोगों के बैठने के लिए विशाल शामियाना लगाया गया था। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेताओं लिए बनाया गया था विशाल मंच। उड़ीसा, बिहार और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से क़रीब एक दर्जन महिलाओं का समूह पंडल के नीचे दिखा। इस समूह में उड़ीसा की जयंती नायक, लड़ित पात्र और गोन्नई स्वाईं काफी बुजुर्ग थीं। इन सभी के पैरों छाले पड़े थे। इन महिलाओं ने चंपारण से बनारस की दूरी नापने के बाद शास्त्री घाट पर पहुंची तो वो काफ़ी ग़ुस्से में थीं। बनारस आने का मक़सद उन्होंने कुछ यूं बताया, "दस महीने से अन्नदाता बॉर्डर पर बैठे हैं। जाड़ा, गर्मी, बरसात ही नहीं, कोरोना भी झेल लिया। बनारस के सांसद पीएम नरेंद्र मोदी यह नहीं सूझ रही है कि वह हमारी बात मान लें। हमें सरकार बनाना आता है तो उतारना भी आता है।"

सत्याग्रह पदयात्रा के समापन के अवसर पर मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरने पहुंचे सभी किसानों की मांग यही थी कि सरकार तीन कृषि क़ानूनों को जिन्हें वो अब काले क़ानून कहते हैं, वापस ले। मंच पर भाषण दे रहे संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेताओं की भी मुख्य मांग यही थी। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी देने वाले क़ानून और बिजली की दरों में कमी की मांग भी शामिल थी। इस बीच किसानों की पंचायत के चलते शास्त्री घाट पुलिस छावनी बना रहा।

जनजागरण पदयात्रा में शामिल सभी किसानों को मौजूदा केंद्र सरकार से तमाम शिकायतें तो थीं ही, लेकिन निशाने पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अंबानी और अडानी थे। उड़ीसा, मध्यप्रदेश और बिहार के किसान नेता भी सत्याग्रही किसानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे।

पंचायत स्थल के नज़दीक कई महिलाएं जमीन पर बैठकर अपने नेताओं के भाषण सुन रहे थे। तो क्या इस तरह के सत्याग्रह से मोदी-य़ोगी सरकार उनकी बात मान लेगी? इस सवाल पर वहां बैठे एक बुज़ुर्ग भड़क गए, "तो तुम्हीं बता दो कैसे मानेगी? वही करें हम जिससे कि सरकार हमारी बात मान जाए। हम कोशिश कर रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान बॉर्डर पर बैठे हैं। आंदोलन, प्रदर्शन, रैलियां कर रहे हैं। और क्या करें?"

पूर्वांचल के किसान भी उद्वेलित

वहां मौजूद कुछ लोगों से जब इस बात पर प्रतिक्रिया जाननी चाही कि चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनने वाली है, तो वहां मौजूद लोगों ने एक स्वर से ऐसे सर्वेक्षणों की विश्वसनीयता को ही नकार दिया। हालांकि इस सवाल का जवाब वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने नहीं दिया कि 'भाजपा को पराजित करने के लिए आख़िर वह किस पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे?'

दोपहर में जनवादी गीतों के साथ पंचायत शुरू हो गई थी। मंच से किसान नेताओं के भाषण होने लगे थे। लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के साथ पत्रकार का अस्थिकलश लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव सुरेश यादव यहां पहुंचे। यहीं से शहीदों की अस्थियां गांव-गांव में घुमाने के लिए बनारस, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ आदि जिलों के किसानों को दी गईं। किसान नेता सुरेश यादव सीधे मंच पर पहुंचे और पंचायत ख़त्म होने से पहले ही वह दिल्ली लौट गए। “न्यूजक्लिक” से बातचीत में बोले, "पूर्वांचल में भी किसान उद्वेलित हैं। सरकार काले क़ानून वापस नहीं लेगी तो पहले योगी सरकार विदा होगी, फिर मोदी जी जाएंगे।" इस बात को उन्होंने अपने भाषण में भी कहा और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर बरसे।

 ख़ास रणनीति बनाने की तैयारी

पंचायत में शामिल किसान नेताओं ने संकेत दिया कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसान मोर्चा एक ख़ास रणनीति बनाने की तैयारी में है। इसके लिए मोर्चा ने 26 अक्टूबर को लखनऊ में और एक अक्टूबर को सीतापुर में किसान रैली आयोजित की है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि हमें आखिर तक प्रशासन ने पंचायत करने की अनुमति नहीं दी। यह सरकार संविधान और देश विरोधी काम कर रही है।

जलपुरुष के नाम से मशहूर मैग्सेसे अवार्डी संदीप पांडेय ने कहा, "यह ठीक है कि हमने जन-प्रतिनिधि चुनकर संसद में भेजे हैं, लेकिन वह किसी लायक़ नहीं हैं। उन्हें तो किसान विधेयक पढ़ने तक की फुर्सत नहीं है। वह तो बस विधेयक पास कराने के लिए हाथ खड़े कर देते हैं। उनमें विधेयक का विरोध करने की हिम्मत कहां थी? उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि इन्हीं किसानों ने यहां भेजा है, आगे क्या हाल करेंगे?"

मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक डा. सुनीलम कहने लगे, "खेती-किसानी से जुड़े किसी एक भी आदमी से यदि सरकार ने यह क़ानून बनाने में सलाह ली होती तो ऐसे क़ानून की सलाह वह कभी नहीं देता। पीएम मोदी ने अंबानी और अडानी के लिए चोर दरवाजा बनाकर नया कृषि कानून बनाया है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा में तो न्यूनतम सर्मथन मूल्य दूर की कौड़ी है। एमएसपी कागजों पर है। यह आजादी बचाने की लड़ाई है। मोदी सरकार से देश के किसान जवाब मांग रहे हैं कि वह कब तक कारपोरेट की कठपुतली बनी रहेगी? हमारे सत्याग्रह को लाखों किसानों ने समर्थन दिया है। मोदी सरकार तालिबानियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अपने देश के किसानों की बात सुनने के लिए उसके पास फुर्सत नहीं है।"

पंचायत में कई किसान टोपी लगाकर हल के साथ पहुंचे थे। सबका यही कहना था कि अंग्रेज चले गए तो अंबानी-अडानी की गुलामी करने वाली सरकार भी जाएगी। बिहार से आए किसान नेता धीरेंद्र सिंह ने कहा, " केंद्र सरकार कृषि कानून लागू नहीं करा सकी तो ऐसा सर्कुलर जारी करा दिया कि कोई किसान अपनी उपज मंडी में न बेच सके। अडानी के गोदाम सभी राज्यों में बन गए हैं, लेकिन उसमें अनाज जमा नहीं होने देंगे। आने वाले दिनों में किसान आंदोलन के मुद्दे पर बिहार सबसे आगे रहेगा।"  

कर्नाटक के किसान नेता बीआर पाटिल ने सरकार को चेताया और कहा, "मैं दक्षिण भारत के किसानों का संदेश लेकर आया हूं। यह मामूली पदयात्रा नहीं है। जिन्होंने मोदी को वोट देकर चुनाव जिताया है उन्हें यह बताने आया हूं कि पीएम देश के किसानों को तबाह करने पर आमादा है। सात नवंबर से कन्या कुमारी से दिल्ली तक के लिए पदयात्रा शुरू होगी, जो 26 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी। हम हर तरीके से सरकार से लड़ने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय सिंह टेनी की बर्खास्तगी भी हमारा प्रमुख मुद्दा है। देश के 650 किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने जो सपना दिखाया है वह झूठा है। बढ़ती महंगाई के चलते खेती-किसानी कर पाना कठिन हो गया है। किसानों की आमदनी 40 फीसदी तक घट गई है।"

“देश को क्यों गुलाम बनाने पर उतारू हैं मोदी!”

पंचायत के आखिर में किसानों ने हाथ उठाकर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया। साथ ही बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी से पूछा, " वह देश को क्यों गुलाम बनाने पर उतारू हैं? प्रधानमंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो देश भर के अन्नदाता बनारस आकर उनसे हर सवाल का जवाब मांगेंगे। प्रधानमंत्री को बताना होगा कि उन्हें जनता ने किसके लिए चुना है? देश के किसानों से ज्यादा उन्हें अडानी-अंबानी प्रति मोह क्यों है? "

बनारस में आयोजित किसानों की पंचायत में विजय नारायण, संजय, ईश्वरचंद त्रिपाठी, डा.राकेश रफीक, रवि कोहाड़, राघवेंद्र, रामाश्रय, अरुण, फादर आनंद, दलजीत कौर आदि ने मोदी-योगी सरकार पर तीखे प्रहार किए और कहा, " किसानों की हुंकार पीएम नरेंद्र मोदी का अहंकार तोड़ देगी। बनारस इसका गवाह बनेगा। मेन स्टीम  की मीडिया को हमारा आंदोलन नहीं दिख रहा, लेकिन भाजपा के अंदर भी एक तबका है जो सरकार की ठहवादिता को लेकर बेचैनी महसूस हो रहा है। अगले साल यूपी के चुनाव में दो तिहाई सीटों पर इस आंदोलन का असर जरूर पड़ेगा। हमारा मुद्दा ही सभी दलों का प्रमुख चुनावी मुद्दा रहेगा।"

(विजय विनीत बनारस स्थित वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

kisan andolan
Kisan Long March
kisan jan jagrujta padyatra
farmers protest
Kisan Panchayat
SKM
varanasi
Narendra modi
New agricultural laws
Three agricultural laws
MSP for farmers
किसान आंदोलन

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

क्यों मिला मजदूरों की हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License