NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
आंदोलन
भारत
राजनीति
कोरबा : रोज़गार की मांग को लेकर एक माह से भू-विस्थापितों का धरना जारी
कोरबा जिले में कुसमुंडा क्षेत्र के भू-विस्थापित किसान, रोजगार की मांग को लेकर एसईसीएल के मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। मांग न पूरी होने पर उन्होंने दिसंबर में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
रूबी सरकार
27 Nov 2021
korba

एक तरफ जहां नवंबर की पहली तारीख को आदिवासियों के नाम पर मध्य प्रदेश से अलग हुए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस का रंगारंग महोत्सव चल रहा था और सरकार अपनी उपलब्धियों की नुमाइश में लगी थी, इसी में कोल इंडिया के अंतर्गत आने वाली कंपनी एसईसीएल को पुनर्वास, बसाहट, रोजगार, सामाजिक लाभ और विस्थापन जैसे मुद्दों को कुशलतापूर्वक हल करने के नाम पर प्रथम पुरस्कार दिया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ कोरबा जिले में कुसमुंडा क्षेत्र के भू-विस्थापित किसान, रोजगार की मांग को लेकर इसी कंपनी के मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे।

छत्तीसगढ़ महोत्सव में मीडिया का पूरा हुजूम उमड़ा था, तो भूख-प्यास से छटपटा रहे धरने पर बैठे युवा बेरोजगारों की तरफ सन्नाटा पसरा था। न कोई मीडिया, न अधिकारी और न कोई राजनेता। राज्य और केंद्र सरकार के इस दोहरे चरित्र का कवरेज करने के लिए कोई मौजूद नहीं था।

हालांकि इससे ठीक एक ही दिन पहले 31 अक्टूबर को जब बेरोजगार युवाओं ने अपनी ताकत दिखाते हुए एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के कोल उत्पादन को 12 घंटे तक बाधित कर दिया था, जिसके चलते बताया जाता है कि एसईसीएल को करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ था। तब इन बेरोजगारों का आक्रोश शांत करने पुलिस व जिला प्रशासन का पूरा अमला पहुंच गया था और एक माह में लंबित प्रकरणों के निराकरण का लिखित आश्वासन भी दिया था। तब मीडिया ने अपने आप ही धरना खत्म होने की घोषणा कर दी थी। जबकि करीब एक माह बीतने को है और युवा किसान रोजगार की मांग को लेकर अभी भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

रोजगार के अलावा  इनकी प्रमुख मांगें  पुनर्वास, मुआवजा, बसाहट और ठेके में 20 फीसदी आरक्षण है।

इसे पढ़ें : भू-विस्थापितों के आंदोलन से कुसमुंडा खदान बंद : लिखित आश्वासन, पर आंदोलन जारी

40 साल बाद भी पुनर्वास का मसला हल नहीं हुआ

दरअसल साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना के लिए अधिग्रहित गांवों के ग्रामीण वर्षों से रोजगार की राह तक रहे हैं। वे कार्यालयों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं। अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है। कुसमुंडा खदान के लिए वर्ष 1978 से 2004 तक करीब 12 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, जिसमें जरहा जेल, बरपाली, दुरपा, खम्हरिया, मनगांव, बरमपुर, दुल्लापुर, जटराज, सोनपुरी, बरकुटा, गेंवरा भैसमा आदि गांव शामिल हैं। अधिग्रहण के वर्षों बाद भी भू-विस्थापितों के पुनर्वास का मसला हल नहीं हुआ है। यहां तक  जरहा जेल   गांव के करीब ढाई सौ परिवारों को बसाहट व मुआवजा तक नहीं मिला है।

 चार चरणों में हुआ भू-अर्जन

आंदोलनरत 36 वर्षीय दामोदर श्याम ने बताया कि वह जरहा जेल गांव के निवासी थे। उनके पूर्वजों के पास सात एकड़ जमीन थी, जिसे कंपनी ने 1964 से 1982-83 तक टुकड़े-टुकड़े में अधिग्रहित कर लिया। पहले 1964 में सेंड लाइन के लिए कुछ जमीन ली गई, जिसका नगद मुआवजा दिया गया था। इसके बाद 1977-78 में कोल वेयरिंग एक्ट यानी सीबीए अधिनियम के तहत भारत सरकार ने भू-अर्जन किया, इसी तरह 1982-83 में मध्य प्रदेश  लैण्ड रेवेन्यू कोड यानी एमपीएलआरसी के तहत शेष जमीन अधिग्रहित कर लिया। फिर 1985 में भी एमपीएलआरसी के तहत पूरा गांव ही अधिग्रहित कर लिया गया, लेकिन किसी भी किसान परिवार के लिए मुआवजा या पुनर्वास की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। ऐसे 59 लोगों को आज तक न तो मुआवजा मिला न ही रोजगार। इनमें आदिवासी परिवार के लोग भी हैं। यहीं यहां धरने पर बैठे हैं। जबकि इन लोगों को कलेक्टर ने भी नौकरी की पात्रता का पत्र लिख कर दे दिया है।

सभी डिग्रीधारी बेरोज़गार

दामोदर ने बीएससी करने के बाद आईटी आई और पीजीडीसीए तक की पढ़ाई कर ली। परंतु अभी तक फॉर्म भरकर कंपनी में नौकरी पाने का इंतजार ही कर रहे हैं। दामोदर ने बताया, पिता टिकैत राम की उम्र 66 साल है और एक बड़ा भाई लंबोदर श्याम मजदूरी करता है। पिताजी ने बड़ी उम्मीद से हमें पढ़ाया, कि कंपनी में नौकरी लग जाएगी।

36 साल की उम्र पार कर चुके दामोदर कहते हैं कि अब पता नहीं कब नौकरी लगेगी। कंपनी की तरफ से केवल आश्वासन ही मिल रहा हैं। उन्होंने कहा पहले तो कंपनी ने भू-अर्जन करने की बात ही नकार दी थी, लेकिन हमलोगों के पास तहसीलदार, पटवारी और आरआई का लिखा हुआ कागज है, उसे कैसे नकार सकते हैं, इसी कागज को लेकर हम लोग नौकरी के लिए दावा कर रहे हैं।

दामोदर ने चौकाने वाली बात यह बताई कि एसईसीएल की पॉलिसी है कि आप कितने भी पढ़े-लिखे हो, लेकिन आपको कंपनी में मजदूर की ही नौकरी मिलेगी। उन्होंने बताया, हमारे गांव में बालकृष्ण पांडेय हैं, उनकी बेटी दांत की डॉक्टर हैं, परंतु कंपनी में उनकी नौकरी मजदूर के पद पर लगी है। इसी तरह कई इंजीनियर हैं, जिन्हें पुनर्वास नीति के तहत मजदूर की नौकरी करनी पड़ रही है। सरकार के पास नौकरी है नहीं, इसलिए मजबूरन सब पढ़े-लिखे युवा मजदूर ही बन रहे हैं।

कलेक्टर ने भी सभी को नौकरी पाने हक़दार माना

इसी गांव के दीनानाथ कौशिक ने 2000 में नौकरी के लिए कंपनी को आवेदन दिया था। उन्होंने कहा 21 साल हो गए इंतजार करते-करते। परंतु कंपनी कभी ना नहीं करती और नौकरी भी नहीं देती। अब तो उम्र ही पार होने लगी। 1985 में एमपीएलआरसी अधिनियम के तहत उनके परिवार की भी 3 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी। इसी तरह खम्हरिया गांव के 32 वर्षीय रघुलाल यादव भी नौकरी के लिए धरने पर बैठे हैं। लघुलाल ने वर्ष 2008 में नौकरी के लिए आवेदन दिया था। उन्हें भी कलेक्टर ने नौकरी के लिए पात्र माना है। इसके अलावा राधेश्याम कश्यप, प्रभु, रेशम यादव, पुरुषोत्तम, राजेश, मोहनलाल, केशव आदि कई पढ़े-लिखे नौजवान एक माह से रोजगार की आस लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

विस्थापित किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ किसान सभा के सचिव प्रशांत झा, किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, जय कौशिक, संजय यादव, कांग्रेस के पार्षद अमरजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, शाहिद कुजूर, अजय प्रसाद, विनय बिंझवार सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना स्थल पहुँच कर धरने पर बैठे।

जब आंदोलनरत युवाओं से पूछा गया, कि लिखित रूप में आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म क्यों नहीं कर देते, तो उनका जवाब था- सरकार की बातों पर भरोसा नहीं कर सकते। इसलिए नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही अनिश्चितकालीन धरना खत्म करेंगे। इंतजार करते-करते एक पीढ़ी खत्म हो गई। और कितना इंतजार करें। पहले तो कंपनी जमीन अधिग्रहण के बात से ही इंकार कर रही थी, अब तो कम से कम आश्वासन दे रही है।

लिखित आश्वासन में है कंपनी के महाप्रबंधकों के हस्ताक्षर

अभी हमारे पास कटघेरा एसडीएम नंदजी पांडेय, कुसमुंडा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर की मौजूदगी में बिलासपुर से पहुंचे अधिकारियों ने लिखित आश्वासन है, जिसमें लिखित रूप में कुसमुंडा परियोजना से प्रभावित भूविस्थापितों द्वारा जमा समस्त रोजगार नामांकन पत्रों की जांच कर नियमानुसार रोजगार प्रकरण को 30 नवंबर तक पूर्ण कर रोजगार प्रक्रिया आरंभ करने का आश्वस्त किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, कुसमुंडा थाना प्रभारी के अलावा मुख्य महाप्रबंधक कुसमुंडा वीके जेना, महाप्रबंधक भूराजस्व बिलासपुर एमएम देखकर व महाप्रबंधक श्रमशक्ति एके संतोषी ने हस्ताक्षर हैं। दामोदर ने कहा, अगर निर्धारित तिथि तक अनिर्णय की स्थिति बनी रहती है, तो एक दिसंबर के बाद आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : भू-अधिकारों के बावजूद जनजातीय परिवार लगातार हो रहे हैं ज़मीन से बेदख़ल

सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सम्मान नहीं करती सरकार

छत्तीसगढ़ बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रभाकर सिंह चंदेल बताते हैं कि जिनकी जमीन सरकार अधिग्रहित करती है, उन्हें रोजगार पाने की पात्रता है। यह सरकार की जवाबदारी है कि उसे रोजी-रोटी देकर, व्यवसाय देकर पुनर्वास करें , जिससे किसी भी तरह उन्हें यह न लगे, कि वे विस्थापित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 में सर्वोच्च न्यायालय ने वनवासी सेवा आश्रम बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के मुकदमे के फैसले में स्पष्ट रूप से कहा है कि विस्थापितों को ऐसा जीवन प्रदान करना है, कि जिससे उनको लगे कि उन्होंने अपनी जमीन नहीं खोया है। लेकिन सरकार गरीबों को जमीन पर लाकर खड़े कर देती है। वे इतने गरीब है कि कोर्ट नहीं जा सकते। उनके पास इतने पैसे भी नहीं है। इसके अलावा सालों-साल अदालतों में मामले लंबित रह जाते हैं। गरीबों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता। जबकि उच्चतम न्यायालय के फैसले में बहुत विस्तार से लिखा है कि विस्थापितों को सरकार नौकरी दे, अगर वह नौकरी लायक नहीं है, तो प्रशिक्षण देकर नौकरी दे। इसके बाद भी अगर नौकरी करने योग्य नहीं बन पाए, तो व्यवसाय खड़ा करने में उनकी मदद करें, इसके लिए उन्हें प्रषिक्षण दे। ताकि विस्थापितों का पुनर्वसन हो सके। परंतु सरकार उस फैसले का एक पार्ट भी लागू नहीं करती।

गौरतलब है कि दीपावली के दिन भी भू-विस्थापितों ने कुसमुंडा एसईसीएल मुख्यालय के द्वार पर दीप जलाकर असमानता,-शोषण के खिलाफ लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया था।

इसे भी पढ़ें: दिवालिया कंपनी देवू द्वारा अधिग्रहित ज़मीन को किसानों को वापस करे सरकार : छत्तीसगढ़ किसान सभा

Madhya Pradesh
Chhattisgarh
Korba
aadiwasi
tribals
tribal rights
Land rights
Adivasi resurgence
Adivasi Lives Matter

Related Stories

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 

दक्षिणी गुजरात में सिंचाई परियोजना के लिए आदिवासियों का विस्थापन

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में सैलून वाले आज भी नहीं काटते दलितों के बाल!

ज़रूरी है दलित आदिवासी मज़दूरों के हालात पर भी ग़ौर करना

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License