NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
रौनक छाबड़ा
30 Apr 2022
LIC

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्मचारियों ने 4 मई को दो घंटे की हड़ताल करने का ऐलान किया है। यह कर्मचारी जीवन बीमा निगम के आईपीओ को लाए जाने का विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह कंपनी के निजीकरण की दिशा में पहला कदम है। 4 मई को ही कंपनी का आईपीओ आना था। 

इस हड़ताल में वर्ग 3 और वर्ग 4 के करीब 80 हजार कर्मचारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज़ एसोसिएशन (एआईआईईए) और ऑल इंडिया एलआईसी एंप्लाइज़ फेडरेशन (एआईएलसीईएफ) ने किया है। 

एलआईसी संस्थाओं ने हड़ताल पर जाने के फैसले को आईपीओ के खिलाफ प्रदर्शन दर्ज करने के लिए उठाया गया कदम बताया है। यह दोनों ही संगठन मिलकर मैदान पर काम करने वाले एजेंट्स को छोड़कर सारे कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

AIIEA ने इस हफ़्ते की शुरुआत में एक स्टेटमेंट में कहा, "आईपीओ एलआईसी के बुनियादी मूल्यों का उल्लंघन करता है। पिछले 65-70 सालों में एलआईसी देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय विकास का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। अर्थव्यवस्था में कोई भी ऐसा क्षेत्र खोजना मुश्किल है, जहां एलआईसी के पदचिन्ह ना हों।"

बीमा कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठनों में शामिल संगठन ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ उन लाखों पॉलिसी धारकों के लिए भी अनैतिक है, जो एलआईसी के असली मालिक हैं। 

एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी के स्थानांतरण का फैसला केंद्र सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में लिया था। लेकिन यह बाद में बताया गया कि इश्यू के आकार को 5 फ़ीसदी से कम कर 3.5 फ़ीसदी कर दिया गया। इसी तरह इश्यू की कीमत में भी कमी की गई।  ऐसा बाजार की प्रतिकूल स्थितियों के चलते किया गया है। 

इस तरह एलआईसी की कीमत 6 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। जबकि पहले यह अधिकतम 10 लाख करोड़ रुपये तक आंकी गई थी। तब आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये का था।  ऐसा भी बताया गया था कि एलआईसी के एम्बेडेड वेल्यू (ईवी) का अनुमान तब पहली बार 5.4 लाख करोड़ रुपये लगाया गया था।

कर्मचारी संगठनों ने एलआईसी की कीमत को कम आंके जाने पर भी चिंता जताई, उनके मुताबिक यह पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के विश्वास का गंभीर उल्लंघन है। बुधवार को जारी किए गए वक्तव्य में एआईआईईए ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलआईसी की कीमत में कमी, केंद्र सरकार की सरकारी बीमा कंपनी में शेयरों को बेचने की व्याकुलता को ज़्यादा स्पष्टता से प्रदर्शित करती है। 

एआईआईईए ने शुक्रवार को न्यूज़क्लिक को बताया कि इस हड़ताल को पूरे देश में लागू करवाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। 

उन्होंने कहा, "हर ब्रान्च के स्तर पर संगठन के सदस्य अभियान के कार्यक्रमों में रोज हिस्सा ले रहे हैं। वे इस मामले में ना केवल बीमा कर्मचारियों, बल्कि आम जनता में भी जानकारी फैला रहे हैं।" हालांकि उन्होंने माना कि केंद्र द्वारा बनाए गए विमर्श को पूरी तरह बदलना बड़ा मुश्किल है, क्योंकि एलआईसी आईपीओ को लेकर फिलहाल मीडिया में बहुत हो हल्ला है। 

भटनागर ने आगे बताया कि 4 मई को होने वाली हड़ताल में वे तय करना चाहते हैं कि उसमें ज़्यादा से ज़्यादा कर्मचारी हिस्सा लें। वे कहते हैं, "हम भविष्य में एलआईसी के संभावित निजीकरण के खिलाफ़ और कंपनी को बचाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।"

गुरुवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने भी केंद्र को एलआईसी आईपीओ को खोलने के "देश विरोधी" कदम को उठाने पर लताड़ लगाई। 

सीटू ने कहा, “अपने छद्म-राष्ट्रवादी लबादे से इतर, बीजेपी सरकार वैश्विक और घरेलू, तथाकथित निवेशकों की मांग के सामने झुक गई है, जो लंबे वक़्त से सबसे बड़े सार्वजनिक वित्तीय संस्थान को निगलने के लिए आवाज उठा रहे थे।”

इस बीच केंद्र सरकार को विपक्षी दलों की आलोचना भी झेलनी पड़ी है, विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के कदम को एलआईसी के सार्वजनिक चरित्र को खत्म करने की दिशा में पहला कदम बताया है। बता दें जीवन बीमा निगम के पास बीमा बाज़ार का दो तिहाई हिस्सा है।

एक वक्तव्य में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) और सीपीआई ने केंद्र सरकार की आलोचना की है, जबकि द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

LIC Employees to Observe Walkout Strike Against LIC IPO on May 4

LIC
LIC IPO
Central Government
Modi government
LIC employees
LIC Employees Unions
Privatisation
CPIM
CPI
CITU
Congress

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा

राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!

ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?


बाकी खबरें

  • varvara rao
    भाषा
    अदालत ने वरवर राव की स्थायी जमानत दिए जाने संबंधी याचिका ख़ारिज की
    13 Apr 2022
    बंबई उच्च न्यायालय ने एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में कवि-कार्यकर्ता वरवर राव की वह याचिका बुधवार को खारिज कर दी जिसमें उन्होंने चिकित्सा आधार पर स्थायी जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था।
  • CORONA
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 1,088 नए मामले, 26 मरीज़ों की मौत
    13 Apr 2022
    देश में अब तक कोरोना से पीड़ित 5 लाख 21 हज़ार 736 लोग अपनी जान गँवा चुके है।
  • CITU
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन
    13 Apr 2022
    ये सभी पिछले माह 39 दिन लंबे चली हड़ताल के दौरान की गई कार्रवाई और बड़ी संख्या आंगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किए जाने से नाराज़ थे। इसी के खिलाफ WCD के हेडक्वार्टस आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन…
  • jallianwala bagh
    अनिल सिन्हा
    जलियांवाला बाग: क्यों बदली जा रही है ‘शहीद-स्थल’ की पहचान
    13 Apr 2022
    जलियांवाला बाग के नवीकरण के आलोचकों ने सबसे महत्वपूर्ण बात को नज़रअंदाज कर दिया है कि नरसंहार की कहानी को संघ परिवार ने किस सफाई से हिंदुत्व का जामा पहनाया है। साथ ही, उन्होंने संबंधित इतिहास को अपनी…
  • brooklyn
    एपी
    ब्रुकलिन में हुई गोलीबारी से जुड़ी वैन मिली : सूत्र
    13 Apr 2022
    गौरतलब है कि गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने मंगलवार को ब्रुकलिन में एक सबवे ट्रेन में धुआं छोड़ने के बाद कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी थी। पुलिस हमलावर और किराये की एक वैन की तलाश में शहर का चप्पा…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License