NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आसमान छूती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत बनकर आये ‘श्रमजीबी बाज़ार’
‘श्रमजीबी बाज़ार’ उपभोक्ताओं को तो राहत दे ही रहा है, साथ ही रोजगार का सृजन भी कर रहा है। ‘श्रमजीबी कैंटीन’ की तर्ज पर इसके संचालन के लिए भी छात्र, युवा, महिला और मजदूर संगठन के कार्यकर्ता आगे आये हैं।
सरोजिनी बिष्ट
14 Oct 2020
श्रमजीबी बाज़ार

पश्चिम बंगाल में अपनी खोयी हुई ज़मीन वापस हासिल करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीएम नित्य नये प्रयोग कर रही है। जनता के सवालों पर लगातार संघर्ष जारी रखने के साथ ही, अब वह उसे राहत पहुंचाने के भी उपायों पर काम कर रही है। आम तौर पर जिन कामों को सरकार का माना जाता है, वैसे कामों को विपक्ष में रहने के बावजूद अपने हाथ में ले रही है। भले अभी यह छोटे स्तर पर ही हो।

जादवपुर में सीपीएम ने पहली ‘श्रमजीबी कैंटीन’ शुरू की, जहां सिर्फ 20 रुपये में आम आदमी भरपेट और पौष्टिक खाना खा सकता है। बहुत से अक्षम लोगों को तो मुफ्त में भी खाना दिया जाता है। पार्टी का यह प्रयोग काफी कामयाब रहा है और हर दिन यहां से बड़ी संख्या में मजदूर, कामगार, छोटा-मोटा रोजी-रोजगार करनेवाले लाभान्वित हो रहे हैं। जादवपुर से शुरू हुआ यह प्रयोग अब राज्य में कई जगहों पर पहुंच चुका है। नये-नये रूपों में।

सीपीएम ने अब कोलकाता महानगर और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में कई जगहों पर ‘श्रमजीवी बाज़ार’ खोले हैं। ये किसी आम किराना स्टोर की तरह ही हैं, मगर यहां चीजें बाज़ार दर से कम पर मिलती हैं। मकसद यह है कि खाने-पीने की जो चीजें मुनाफोखोरी की वजह से कम आमदनी वाले लोगों की पहुंच से बाहर हो रही हैं, उन्हें उनकी पहुंच में लाया जा सके। मुख्य रूप से अभी इन बाजारों के जरिये शाक-सब्जियां बेची जा रही हैं।

सीपीएम का एक ‘श्रमजीबी बाज़ार’ हाल ही में कोलकाता की मशहूर कुम्हार टोली के मदनमोहनतला के सामने खुला है, जो देखते ही देखते आसपास के लोगों में काफी लोकप्रिय हो गया है। यहां चीजें सस्ती मिलती हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वैरायटी की कोई कमी है। इस बाज़ार में 25 से 30 किस्म की सब्जियां उपलब्ध रहती हैं। आलू, प्याज, लहसुन, मिर्ची, अदरक से लेकर तरोई, लोबिया, कुम्हड़ा, लौकी, गोभी और तरह-तरह के साग मिलते हैं। आजकल जब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और बाज़ार में उनकी कीमत 60 से 120 रुपये किलो हो गयी है, यहां आपको वो 20-25 रुपये किलो तक सस्ती मिल जायेंगी। तुलनात्मक रूप से जो सब्जियां बाज़ार में कुछ सस्ती हैं, उनकी कीमत में भी आपको यहां 5 से 10 रुपये किलो का फर्क मिलेगा। ऐसे में, आसपास रहनेवाले निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए ‘श्रमजीबी बाज़ार’ बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी से खस्ताहाल रोजी-रोजगार के बीच बड़ी राहत लेकर आया है।

खरीदारी के लिए यहां आनेवाले लोगों का कहना है कि एक तो यहां दाम कम रहते हैं, और साथ में अच्छी बात यह है कि कोई घटतौली भी नहीं होती। आम सब्जी बाजारों में वजन में गड़बड़ी एक बड़ी समस्या है।

‘श्रमजीबी बाज़ार’ उपभोक्ताओं को तो राहत दे ही रहा है, साथ ही रोजगार का सृजन भी कर रहा है। ‘श्रमजीबी कैंटीन’ की तर्ज पर इसके संचालन के लिए भी छात्र, युवा, महिला और मजदूर संगठन के कार्यकर्ता आगे आये हैं। एक तरह से यह पार्ट टाइम काम की तरह है। रोज सुबह सात से 11 बजे तक यह बाज़ार चलता है। खरीदारों की भीड़ उम्मीद से बढ़कर हो रही है।

‘श्रमजीबी बाज़ार’ के संचालन से जुड़े लोगों का कहना है कि बाज़ार में जहां 60-65 रुपये किलो प्याज बिक रहा है, वहीं इस बाज़ार में इसकी कीमत 40 रुपये किलो है। 35 रुपये किलो वाला आलू यहां 30 में बेचा जा रहा है। यह पूछने पर कि आप लोग कम कीमत पर सब्जियां कैसे बेच पा रहे हैं? उनका कहना है कि वे आढ़तियों या बिचौलियों की जगह सीधे किसानों से सब्जी खरीद रहे हैं। इससे किसानों को भी अच्छी कीमत मिल रही है और आम आदमी को भी राहत पहुंच रही है।

IMG-20201013-WA0003.jpg

बीते महीने ही कोलकाता के जादवपुर के बाघाजतिन इलाके में भी ‘श्रमजीबी बाज़ार’ खोला गया है। सीपीएम के युवा संगठन डीवाईएफआई के दिवंगत कार्यकर्ता दीपांजन मित्र की स्मृति में खुले इस बाज़ार का 23 सितंबर को उद्घाटन किया गया। फिलहाल सप्ताह में चार दिन यह बाज़ार खोला जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीएम नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आम आदमी की जिंदगी और भी दुश्वार हो गयी है। सभी चीजों के दामों में आग लगी हुई, लेकिन तृणमूल के शासन में राशन और राहत के पैसों की चोरी चल रही है। उधर केंद्र की भाजपा सरकार देश की कृषि व्यवस्था को कॉरपोरेट के हवाले करने में लगी है। किसानों को एक तरफ अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा, तो दूसरी तरफ गरीब और मध्यवर्गीय लोग महंगाई की चक्की में पिस रहे हैं। किसानों को भी फायदा हो और उपभोक्ताओं को भी चीजें उचित मूल्य पर मिलें, इसी दिशा में एक छोटी सी कोशिश है ‘श्रमजीबी बाज़ार’।

‘दीपांजन मित्र श्रमजीबी बाज़ार’ के उद्घाटन के मौके पर विधानसभा में विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती समेत कई सीपीएम नेता उपस्थित थे। इस दौरान सीपीएम के नेता सुदीप सेनगुप्त ने कहा कि किसानों को अपनी उपज की लागत तक मिलना मुश्किल होता है और बिचौलिये जेबें भरते हैं। श्रमजीबी बाज़ार किसानों को अच्छा दाम दिला रहा है और उपभोक्ताओं को आसमान छूती कीमतों से बचा रहा है। उन्होंने तृणमूल सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में विफल बताते हुए राज्य में बेरोजगारी चरम पर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बाज़ार का एक अन्य बड़ा उद्देश्य इलाके के बेरोजगारों के लिए काम-धंधा जुटाना है। इसके अलावा इसके जरिये सरकार को यह संदेश दिया जा रहा है कि जो काम सरकार को करना चाहिए वह वामपंथी सत्ता से बाहर रहते हुए भी कर रहे हैं।

ऐसा ही एक अन्य ‘श्रमजीबी बाज़ार’ 24 परगना के कामारहाटी में भी खोला गया है। तृणमूल और भाजपा के लोग इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता को लुभाने की कोशिश बता रहे हैं। इस संबंध में सीपीएम नेताओं ने कहा कि जनता से उनका रिश्ता केवल वोट का नहीं है। जनता के साथ खड़े रहने का मतलब ही वामपंथी होना है। खैर जो हो, इसमें कोई शक नहीं कि ये 'श्रमजीबी बाज़ार' और 'श्रमजीबी कैंटीन' महंगाई के इस दौर में आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आये हैं।

(लेखिका सरोजिनी बिष्ट एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और पश्चिम बंगाल की राजनीति और गतिविधियों पर करीब से नज़र रखती हैं।) 

Labor market
Inflation
Rising inflation
West Bengal
CPM
CPM Canteen Open

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

गतिरोध से जूझ रही अर्थव्यवस्था: आपूर्ति में सुधार और मांग को बनाये रखने की ज़रूरत

प. बंगाल : अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License