NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
लखीमपुर खीरी: सरकार और किसानों के बीच बढ़ रहा है तनाव, आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने से ज़्यादा गुस्सा
किसानों का कहना है की सरकार उनको धोखा दे रही है-घटना के तीसरे दिन भी मुख्य अभियुक्त गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा मृतको की “पोस्ट्मॉर्टम” में गोली के निशान न दिखने से भी किसानों में रोष है।

असद रिज़वी
06 Oct 2021
 लखीमपुर खीरी: सरकार और किसानों के बीच बढ़ रहा है तनाव, आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने से ज़्यादा गुस्सा

लखीमपुर की घटना के बाद किसानों और योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने के बदले उनको सुरक्षा दे रही है।

राजधानी लखनऊ का पड़ोसी शहर लखीमपुर किसान आंदोलन का केंद्र बनता देख, प्रदेश सरकार के माथे पर भी पसीना नज़र आ रहा है। सरकार भले ही विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लखीमपुर में प्रवेश नहीं करने दे रही है, लेकिन वहाँ बड़ी संख्या में किसान अभी भी डटे हुए हैं।

किसानों का कहना है की सरकार उनको धोखा दे रही है-घटना के तीसरे दिन भी मुख्य अभियुक्त गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा मृतको की “पोस्ट्मॉर्टम” में गोली के निशान न दिखने से भी किसानों में रोष है। किसानों का आरोप है कि गाड़ी से कुचलने के साथ गोली लगने से भी प्रदर्शनकारी किसनों की मौत हुई है।

“तिकुनियां” में गाड़ी से कुचल के मरने वालों में 19 साल के लवप्रीत सिंह की मौत की बाद उनके गाँव में कल दिन भर ग़म का महौल दिखाई दिया। बड़ी संख्या में किसान उनके गाँव “चौखड़ा फार्म” में उनके पार्थिव शरीर के साथ मौजूद रहे। यहाँ घटना स्थल पर मौजूद एक किसान से कहा कि केवल “तीन मिनट” में चार किसान मार दिये गये।

सिमरनजीत सिंह ने बताया कि कारें इतनी रफ़्तार में थी कि किसान कुछ समझ नहीं सके और गाड़ियों ने उनको रौंद दिया। यह घटना उस वक़्त पर हुई जब प्रदर्शन ख़त्म कर के किसान तिकोनिया से वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे। सिमरनजीत ने आगे बताया कि गाड़ियाँ पीछे की तरफ़ से आई इस लिए किसान अपना बचाव भी नहीं कर सके।

उन्होंने सवाल करते हुए कहते हैं कि प्रदर्शनस्थल पर सिंगल रोड थी, और वहाँ काफ़ी संख्या में किसान जमा थे, वहाँ इतनी तेज़ रफ़्तार में गाड़ी क्यूँ चलाई गई? अगर उनको मारने का इरादा नहीं था। गाड़ियों पर किसानों का पत्थर चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पत्थर चले तो उसका वीडियो भी होगा, वह क्यूँ नहीं दिखाते,किसानों पर आरोप लगने वाले?

उन्होंने बताया कि जब गाड़ियों से निकल कर 5-7 लोग भागे तो वह गोलियाँ भी चला रहे थे। मौक़े के मौजूद सिमरनजीत कहते हैं कि घटना के ज़िम्मेदार-(सूत्रधार) स्वयं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा है, जिन्होंने 25 सितंबर को एक भाषण में किसानों को धमकी दी थी।

चौखड़ा फार्म पहुँचे अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर आशीष मिश्रा को सरकारी संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम लखीमपुर आ रहे लोगों को रोकना नहीं बल्कि आरोपी को गिरफ़्तार करना होना चाहिए हैं। प्रसिद्ध अधिवक्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर संदेह होना स्वाभाविक है क्यूँकि जब गोली चलने के “चश्मदीद” गवाह मौजूद है और रिपोर्ट में इसका ज़िक्र तक नहीं है।

भानु प्रताप ने कहा कि इसका अर्थ यह है कि मंत्री के बेटे को बचाने के लिए घटना के सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हालत ऐसे ही रहे तो घटना का सच कैसे सामने आयेगा। क़ानूनी पहलू पर रौशनी डालते हुए उन्होंने का कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर भी 120-बी (अपराध की साज़िश) का मुक़दमा होना चाहिए है, क्यूँकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने किसानों को अपने एक भाषण में धमकी दी थी। जिसका वीडियो मौजूद है।

उन्होंने आगे कहा की अगर भाजपा ईमानदारी से जाँच करवाना चाहती है कि तो सबसे पहले अजय मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त करे। वरना वह पद पर रहते, जाँच को प्रभावित करेंगे और प्रशासन पर दबाव बनायेंगे।

किसान नेता सुखविंदर सिंह का कहना है कि सरकार किसानों को धोखा दे रही है। सरकार सारी “घटना” को “हादसा” बताने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को गोली से मारा गया और सरकार इसको हादसा बताना चाहती है जो किसान मंज़ूर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह किसानों के आत्मसम्मान का मामला है, और इस लड़ाई में सारा देश उनके साथ है। सुखविंदर सिंह ने आशंका जताई कि अगर इस मामले में ठोस करवाई नहीं हुई तो,आगे भी ऐसी और घटनाओं का ख़तरा रहेगा।

लवप्रीत सिंह के घर आये समाजवादी पार्टी के नेता क्रांति सिंह कहते हैं कि एफ़आईआर दर्ज होने के बाद भी मंत्री का बेटे को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। क्रांति सिंह का आरोप है जिस किसान ने मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मौक़े पर पकड़ा था, उसके गोली मारी गई थी। जिसकी पुष्टि “एक्स-रे” में भी हुई थी। लेकिन यह बात पोस्ट्मॉर्टम में नहीं होना सरकार की नीयत पर सवालिया निशान लगता है। 

उधर इस घटना में मारे गये पत्रकार रमन कश्यप के पिता ने कहा की उनका बेटा कवरेज करने गया था। जहाँ उसकी गाड़ी से रौंद कर मौत हुई। उन्होंने कहा कि उसके बेटे के हत्यारे वही हैं जिनकी वह गाड़ियाँ थी, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को रौंदा था। इसके अलावा मृतक पत्रकार के पिता ने मीडिया से यह भी कहा कि उनके घायल बेटे को समय से उपचार नहीं मिला। उनका कहना है अगर समय रहते उपचार दिया जाता तो शायद रमन कश्यप को बचाया जा सकता था।

ज़िला लखीमपुर खीरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। लखीमपुर की सीमा में अंदर किसी को आने आने की अनुमति नहीं है। ज़िले में धारा 144 लगा दी गई है। कल थोड़ी देर के लिए लखीमपुर में इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया था। लेकिन आज स्थिति को संवेदनशीलता को देखते हुए लखीमपुर के साथ सीतापुर की भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

उधर कांग्रेस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है सीतापुर और लखीमपुर जाते समय उनके नेताओं सचिन पायलट, आचार्य प्रमोद कृष्णम को पुलिस ने गाजियाबाद में 

पुलिस में रोक लिया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता अंशु अवस्थी कहा  ने कहा है कि आखिर क्या छुपाना चाहती भाजपा सरकार? हालांकि ताज़ा ख़बर यह भी है कि प्रियंका और राहुल समेत कुछ नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाज़त दी गई है।

Lakhimpur Kher
Lakhimpur Kheri Update
farmers protest
UP Government
BJP

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?

NEP भारत में सार्वजनिक शिक्षा को नष्ट करने के लिए भाजपा का बुलडोजर: वृंदा करात


बाकी खबरें

  • शारिब अहमद खान
    ईरानी नागरिक एक बार फिर सड़कों पर, आम ज़रूरत की वस्तुओं के दामों में अचानक 300% की वृद्धि
    28 May 2022
    ईरान एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है, इस बार वजह सरकार द्वारा आम ज़रूरत की चीजों पर मिलने वाली सब्सिडी का खात्मा है। सब्सिडी खत्म होने के कारण रातों-रात कई वस्तुओं के दामों मे 300% से भी अधिक की…
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक
    28 May 2022
    हिंसा का अंत नहीं होता। घात-प्रतिघात, आक्रमण-प्रत्याक्रमण, अत्याचार-प्रतिशोध - यह सारे शब्द युग्म हिंसा को अंतहीन बना देते हैं। यह नाभिकीय विखंडन की चेन रिएक्शन की तरह होती है। सर्वनाश ही इसका अंत है।
  • सत्यम् तिवारी
    अजमेर : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह के मायने और उन्हें बदनाम करने की साज़िश
    27 May 2022
    दरगाह अजमेर शरीफ़ के नीचे मंदिर होने के दावे पर सलमान चिश्ती कहते हैं, "यह कोई भूल से उठाया क़दम नहीं है बल्कि एक साज़िश है जिससे कोई मसला बने और देश को नुकसान हो। दरगाह अजमेर शरीफ़ 'लिविंग हिस्ट्री' है…
  • अजय सिंह
    यासीन मलिक को उम्रक़ैद : कश्मीरियों का अलगाव और बढ़ेगा
    27 May 2022
    यासीन मलिक ऐसे कश्मीरी नेता हैं, जिनसे भारत के दो भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह मिलते रहे हैं और कश्मीर के मसले पर विचार-विमर्श करते रहे हैं। सवाल है, अगर यासीन मलिक इतने ही…
  • रवि शंकर दुबे
    प. बंगाल : अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति
    27 May 2022
    प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए राज्यपाल की शक्तियों को कम किया है। उन्होंने ऐलान किया कि अब विश्वविद्यालयों में राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री संभालेगा कुलपति पद का कार्यभार।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License