NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
भारत
राजनीति
MSP की लीगल गारंटी नहीं पड़ेगी देश की जेब पर भारी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था संभल जाएगी
भाजपा और सरकार समर्थक कह रहे हैं कि एमएससी की लीगल गारंटी देने से देश का खजाना खाली हो जाएगा और देश का दिवाला निकल जाएगा। चलिए समझते हैं कि क्यों ऐसा नहीं होगा, और इससे कैसे देश की अर्थव्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
अजय कुमार
23 Nov 2021
MSP
Image courtesy : The Economic Times

सरकार समर्थक कह रहे हैं कि अगर किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी दी गई तो देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल जाएगा। अर्थशास्त्र का हर विद्वान और हर किताब कहती है कि जब बहुतेरे लोग के जेब में पैसा पहुंचता है, तो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। इसलिए जब न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाएगी तो किसानों को लाभ पहुंचेगा।  उन 42 फ़ीसदी कृषि कामगारों की जेब पहले से मजबूत होगी, जो कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इतनी बड़ी आबादी के पास जब पैसा पहुंचेगा तो अर्थव्यवस्था का दिवालिया नहीं निकलेगा, बल्कि दिवालियापन की हालत में पहुंच चुकी भारत की अर्थव्यवस्था संभल जाएगी।

जाने-माने कृषि पत्रकार देवेंद्र शर्मा तो यहां तक कहते हैं कि अगर एमएसपी को कानूनी अधिकार बना दिया जाएगा, तो यह दावा है कि देश की जीडीपी 15% तक पहुंच जाएगी। जब 7वां वेतन आयोग आया था, तो बिजनेस इंडस्ट्री ने कहा था कि ये बूस्टर डोज की तरह है। बूस्टर डोज का मतलब है लोगों के पास ज्यादा पैसा आना और मार्केट में भी पैसा बढ़ना। ऐसे में डिमांड जनरेट होने से इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ेगा। अगर 4% आबादी की सैलरी को हम बूस्टर डोज कहते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि 50% आबादी के पास ज्यादा इनकम होने से कितनी ज्यादा डिमांड जनरेट होगी। शर्मा ने कहा कि ये संकट अर्थशास्त्रियों का बनाया हुआ है, जो किताबों से बाहर नहीं निकलना चाहते।

हम सब चाहते हैं कि हम एक ऐसी दुनिया में रहे, जहां पर हम सभी को अपनी मेहनत का वाजिब हक मिले। लेकिन किसानों को बहुत लंबे समय से यह हक नहीं मिल रहा है। कई सारी रिपोर्ट कई सारे विद्वान ढेर सारे वाजिब तर्कों से यह बता चुके हैं कि किसानों का बहुत लंबे समय से शोषण होता रहा है।

सरकार द्वारा 23 फसलों पर एमएसपी घोषित की जाती है। इसका मतलब है कि सैद्धांतिक तौर पर सरकार भी मानती है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना चाहिए। लेकिन देश भर के कुछ इलाकों को छोड़ दिया जाए, तो बहुत सारे इलाकों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज नहीं बिक पाती। एक-दो फसल ही कुछ इलाके में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिकती है। बाकी के लिए सरकार भी कोशिश नहीं करती। मुश्किल से 16 से 20% फसल ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक पाती है। औसतन किसानों को बाजार में अपनी फसल बेचने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से तकरीबन 40% कम पैसा मिलता है। यह इतना कम है कि किसान की लागत भी नहीं निकल पाती है।

यह परेशानी कोई 1 और 2 साल की बात नहीं बल्कि सालों साल से चलती आ रही है। तो इस परेशानी के हल के लिए क्या करना चाहिए? ऐसी हालत पर भी कोई कैसे कह सकता है कि किसानों को अपनी उपज का वाजिब कीमत नहीं मिलना चाहिए? इसका मतलब है कि अगर कोई कह रहा है कि किसानों को एमएससी की लीगल गारंटी नहीं मिलनी चाहिए तो वह मेहनत के साथ नाइंसाफी कर रहा है। वह ऐसी दुनिया का पक्षधर नहीं जहां पर सबको अपनी मेहनत का वाजिब हक मिले। इसलिए अगर ऐसे व्यक्ति के लिए दलाली शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है तो यह अतिशयोक्ति और अतिरेक नहीं।

ढेर सारे लोगों का तर्क होता है कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे दी जाएगी, तो सरकार का खजाना खाली हो जाएगा। इनमें वह सारे अर्थशास्त्री और सरकार समर्थक जानकार शामिल हैं, जो मानते हैं कि राजकोषीय घाटा जनता के भलाई से ज्यादा बड़ी चीज है। जनता कष्ट में रहे, लेकिन राजकोषीय घाटा का संतुलन नहीं बिगड़ना चाहिए। पूंजीवादी व्यवस्था के पैरोकार विद्वानों के सोचने का यह महज एक ढंग है। प्रभात पटनायक जैसे अर्थशास्त्र के जानकार न जाने कितने समय से लिखते आ रहे हैं कि जनता की भलाई राजकोषीय घाटा से ज्यादा महत्वपूर्ण बात है। प्रभात पटनायक ने न जाने कितने लेख न्यूज़क्लिक पर ही यह बताते हुए लिखे हैं कि राजकोषीय घाटा महज एक छलावे के सिवाय और कुछ भी नहीं। वैश्वीकृत पूंजी अपनी दमदार मौजूदगी खुद को बचाने के लिए दुनिया भर के सभी देशों को राजकोषीय घाटे के मूर्खतापूर्ण पैमाने बढ़ाने के लिए मजबूर करती है।

यह भी पढ़े : मोदी सरकार की राजकोषीय मूढ़ता, वैश्वीकृत वित्तीय पूंजी की मांगों से मेल खाती है

एमएसपी की गारंटी देने पर लागत क्या बैठेगी? इसे जानने के लिए किसान नेता योगेंद्र यादव और तेलंगाना के किरण विसा ने एमएसपी और फसल के औसत बाजार-मूल्य के बीच के अंतर की गिनती की। केंद्र सरकार अगर बाजार-मूल्य से ज्यादा कीमत पर उपज खरीदती है या फिर भावांतर को देखते हुए किसानों को क्षतिपूर्ति करने के कदम उठाती है, तो सरकार को मनरेगा के लिए निर्धारित बजट से कम खर्च करना पड़ेगा। स्वामीनाथन आयोग ने किसानों को लागत का ड्योढ़ा मूल्य देने की बात कही थी और इसके अनुकूल अगर सरकार व्यापक आधार पर जोड़े गये लागत मूल्य में 50 फीसद और जोड़कर एमएसपी निर्धारित करती है, तो इस बढ़े हुए मूल्य के हिसाब से सरकार पर अधिकतम खर्चा 228,000 करोड़ का बैठेगा, जो जीडीपी का 1.3 प्रतिशत और केंद्रीय बजट का 8 प्रतिशत है।

देश की 42 फीसदी कृषि कामगारों को उनका वाजिब दाम देने के लिए इतना खर्च करना, कोई बहुत बड़ा खर्च नहीं है। कृषि मामलों के जानकार कहते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कोई ऐसी कीमत नहीं है जो किसानों की उपज के लिए सबसे लाभकारी कीमत कही जाए। बल्कि यह एक ऐसी कीमत है जिस से कम कीमत देने का मतलब है किसानों का शोषण करना। मामूली शब्दों में समझा जाए तो कीमत की एक ऐसी लकीर, जिससे कम कीमत मिलना और देना किसानों के साथ शोषण करना है।

चूंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य की अवधारणा बाजार की बजाय सरकार से जुड़ी है, इसलिए लोग समझ लेते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने का मतलब यह होगा कि सरकार को किसानों की उपज का हर दाना खरीदना होगा। जबकि ऐसा नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की लीगल गारंटी का मतलब यह है कि सरकार कई तरह के तरीकों को अपनाते हुए यह निर्धारित करें कि किसी भी किसान को अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत न मिले। अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत किसी किसान को मिल रही है, तो यह गैरकानूनी घोषित किया जाए।

यह भी पढ़े:कृषि क़ानूनों के वापस होने की यात्रा और MSP की लड़ाई

किसान संगठन कहते हैं कि एक तरीका यह हो सकता है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज खरीदने के लिए सरकार द्वारा पहले से खरीद की मात्रा बढ़ाई जाए। मतलब सरकार जितना पहले खरीद रही थी, उससे अधिक खरीद सकती है। दूसरा तरीका यह हो सकता है कि सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए अभी सबसे गरीब लोगों को महज चावल गेहूं और दाल मुहैया करवाती है, इन फसलों के अलावा दूसरी तरह के अनाज भी सबसे गरीब लोगों तक पहुंचाए जा सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो सरकारी खरीद अधिक होगी। सबसे गरीब लोगों का पोषण मिलेगा। सरकार को फायदा होगा। तीसरा तरीका यह है कि सरकार बाजार में हस्तक्षेप करें। जैसे ही कीमतें नीचे गिरेती हैं, तो सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद खरीदने लगे। इससे कीमतें बढ़ने लगेंगी और किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी मिलने लगेगा। चौथा तरीका यह हो सकता है कि सरकार भावांतर जैसी योजनाओं के साथ काम करें। बाजार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच का अंतर सीधे किसानों के खाते में पहुंचा दे।

किसान संगठनों का कहना है कि ऐसे तमाम तरीके सोचे जा सकते हैं जिनके जरिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए। लेकिन सोचने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। यह राजनीतिक इच्छाशक्ति नेताओं के भीतर तभी आएगी जब उन्हें दिखेगा कि किसानों की दिनभर की हाड़ तोड़ मेहनत की कमाई महज ₹27 है ( द सिचुएशन असेसमेंट सर्वे रिपोर्ट 2019)। इसलिए  यह किसानों के साथ नाइंसाफी है। लेकिन यह देखने के लिए हमारे नेताओं को ईमानदार आंखें चाहिए। यही ईमानदार आंखें हमारे नेताओं के पास नहीं है। उनकी आंखों पर पैसे वालों का चश्मा लगा हुआ है। इसलिए, वह किसानों की नाइंसाफी नहीं देख पाते हैं। उल्टे कारोबारी मीडिया से यह बुवालते हैं कि वह भ्रम जाल फैलाए कि एमएसपी की लीगल गारंटी देने पर देश का दिवाला निकल जाएगा।

मिनिमम सपोर्ट प्राइस
न्यूनतम समर्थन मूल्य
Guarantee of minimum support price
Legal guarantee of minimum support price
Cost of minimum support price
Cost of farming
Farmer protest
Is minimum support price demand viable

Related Stories

पंजाब: आप सरकार के ख़िलाफ़ किसानों ने खोला बड़ा मोर्चा, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर डाला डेरा

गरमाने लगा बनारस: किसान आंदोलन के समर्थक छात्रों के खिलाफ FIR, सिंधोरा थाने पर प्रदर्शन

बंपर पैदावार के बावजूद, तिल-तिल मरता किसान!

नारीवादी नवशरन सिंह के विचार: किसान आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी से क्यों घबराती है सरकार

कृषि-क़ानून लोकतंत्र और संघीयता का उल्लंघन हैं

ट्रैक्टर परेड बनाम गणतंत्र दिवस परेड : प्रतीकों का टकराव और इसके मायने

पंजाब में किसान आंदोलनः राज्य की आर्थिक व राजनीतिक घेराबंदी करती केंद्र सरकार

कृषि बिल से लेकर ट्रनों की आवाजाही पर रोक तक, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने क्या-क्या आरोप लगाए?

क्या कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध को सरकार नज़रअंदाज़ कर पाएगी?

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस भी हमलावर


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License